जज विवाद: बार काउंसिल ने प्रतिनिधिमंडल का गठन किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 13 जनवरी 2018

जज विवाद: बार काउंसिल ने प्रतिनिधिमंडल का गठन किया

judge-pc-dispute-bcl-constitutes-7-members-delegation
नयी दिल्ली, 13 जनवरी, भारतीय विधिज्ञ परिषद (बीसीआई) ने उच्चतम न्यायालय के चार वरिष्ठ न्यायाधीशों की प्रेस कांफ्रेंस विवाद को समाप्त करने की दिशा में पहल करते हुए सात-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गठित की है, जो कॉलेजियम के पांचों न्यायाधीशों को छोड़कर शेष अन्य न्यायाधीशों से कल बातचीत करेगा। बीसीआई ने आज शाम एक आपात बैठक की और इसमें आम सहमति से सात-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गठित करने का निर्णय लिया। बैठक के बाद बीसीआई के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने बताया कि आम सहमति से यह फैसला लिया गया कि परिषद के सात सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल कल शीर्ष अदालत के सभी न्यायाधीशों से मिलेगा। इसके लिए उनसे समय लिया जा रहा है।  श्री मिश्रा ने बताया कि कम से कम 12 न्यायाधीशों ने मिलने को लेकर सहमति जता दी है और जल्द ही शेष न्यायाधीशों से सहमति ले ली जायेगी। प्रतिनिधिमंडल रविवार सुबह नौ बजे से बातचीत शुरू कर देगा। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य बीसीआई की भावना से न्यायाधीशों को अवगत करायेंगे और उनसे आग्रह करेंगे कि वे मसले का शांतिपूर्ण और जल्द से जल्द निपटारा करें।  बीसीआई अध्यक्ष ने न्यायपालिका में विवाद को लेकर राजनीति किये जाने को चिंताजनक बताते हुए नेताओं से आग्रह किया कि वे इस मामले पर राजनीति न करें।

कोई टिप्पणी नहीं: