झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 जनवरी 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जनवरी

27 को होगा सुन्दरकांड प्रतियोगीता का भव्य आयोजन

पारा । नगर के प्रतिष्ठित उपाध्याय परिवार द्वारा 27 जनवरी 2018 की रात्री मे सुन्दरकांड प्रतियोगीता का भव्य आयोजन किया जायेगा। उक्त आयोजन उपाध्याय परिवार द्वारा स्व श्रीमति ललीता देवी,स्व पण्डित गोंिवंदराम जी उपाध्ययाय धर्मपत्नि स्व श्रीमति उमादेवी उपाध्याय व स्व पण्डित श्यामलालजी उपाध्याय की पुण्य स्मृति मे किया जा रहा हे। प्रतियोगीता के आयोजक पडिंत वासुदेव शर्मा उपाध्याय ने बताया की इस सुन्दरकांड प्रतियोगीता के भव्य आयोजन मे आमंत्रित भजन मण्डलो द्वारा सुन्दरकांड की संगीतमय सुन्दर प्रस्तुति भजनो के साथ दि जावेगी। इस प्रतियोगीता मे 6 भजन मण्डल निर्धारीत समय मे अपनी अपनी आकृष्क प्रस्तुति देगे। जिसमे निर्णायको द्वारा भजन मण्डल की प्रस्तुति के आधार पर प्रथम,द्वितिय व तृतिय स्थान पर आने वाले मण्डलो का चयन किया जावेगा। आयोजन कर समाप्ती पर प्रथम द्वितिय व तृतीय स्थान पर आने वाले मण्डलो को पुरुस्कृत किया जावेगा। इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि संत रत्न महंत श्री 1008 श्री दयारामदास जी महाराज पिपलखुटा विशेष रुपसे उपस्थित रहेगे। उक्त आयोजन मे रामायाण मण्डल सहीत पारा नगर के अन्य मण्डल भी अपना सहयोग देगे। आयोजक परिवार ने धर्म प्रेमी जनता से अपील की हे कि अधिक से अधिक संख्या मे पहुच कर धर्म लाभ ले व आयोजन को सफल बनावे।

डाॅ विक्रांत भूरिया, के नेतृत्व में आदिवासी जन चेतना यात्रा का आज दुसरा दिन

jhabua news
झाबुआ । डाॅ विक्रांत भूरिया, के नेतृत्व में आदिवासी समाज के हितों एवं कुरीतियों को लेकर निकाली जा रही, आदिवासी जन चेतना यात्रा का आज दुसरा दिन हैं, डाॅ विक्रांत भूरिया ने कल शुक्रवार दोपहर 2ः00 बजे से सेकडों साथियों के साथ अपनी यात्रा बामनिया स्थित स्वतंन्त्रता संग्राम सेनानी व समाजसेवी श्रदेय मामा बालेष्वर दयाल, की कर्म स्थली से प्रारंभ की  । डाॅ विक्रांत भूरिया की इस यात्रा का समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियांे, व जनता ने आत्मिय स्वागत किया । इस दौरान कई लोगो ने अपनी समस्याओं और क्षेत्र की स्थिति से अवगत करवाया हैं, डाॅ विक्रांत भूरिया ने सभी का अभीवादन करते हुए कहां कि मैं इस यात्रा के माध्यम से आप लोगो के बीच में आया हूॅं तथा आप लोगो से मिलकर मैं अपना पन महसूस कर रहा हॅू । आप लोगो ने जो मुझे जो प्यार दिया हैं, वो मे कभी नहीं  भुलुंगा । आदिवासी, के हितों के लिये में हमेषा आपके साथ खडा रहूंगा । उन्होंने नषा मुक्ति हेतु, अच्छी षिक्षा, बहतर सडकों, और स्वास्थ्य के लिये जनता को जागरूक किया । और कहां कि नषा खेरी हमारे समाज की सबसे बडी कुरीति हैं, इस जड से ही समाप्त कर दिया जाना चाहियें । डाॅ विक्रांत भूरिया की यात्रा अभी तक मुख्यमार्ग से होते हुए सातेर, खवासा, सागवा में रात्रि विश्राम किया । इस दौरान सागवा में एक संगोष्टि का आयोजन किया डाॅं विक्रांत भूरिया ने वहां उपस्थित जनसमुदाय को अपनी यात्रा के विषय में बताया व कुरीतियों को दूर करने की समझाईष दी । डाॅ भूरिया को  लोगो द्वारा बताया कि स्कुल में लाईट, शौचालय पीने के पानी, एवं अन्य असुविधाओं के बारें में बताया । डाॅ भूरिया ने शनिवार प्रातः अपनी यात्रा पुनः प्रारंभ करते हुए ,गुलरीपाडा, सुजापुरा, कोटडा, बडी धामनी, छोटी धामनी, थान्दला में रात्रि विश्राम किया । सांसद कांतिलाल भूरिया बडी धामनी से सेकडों समाजसेवीयों एवं क्षेत्र के ग्रामीणजनों के साथ यात्रा में साथ साथ चलते हुए थान्दला तक पहुंचें । इस दौरान सांसद भूरिया एवं डाॅं विक्रांत भूरिया को लोगो ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया । जगह-जगह इस यात्रा का भव्य स्वागत किया । इस यात्रा में महिलाओं ने भी सहभागिता की ।

श्रीयुत श्री निवास तिवारी के निधन पर सांसद कांतिलाल भूरिया एवं जिला कांग्रेस ने किया शोक व्यक्त ।

झाबुआ ।म.प्र. के शीर्ष नेतृत्व कांग्रेस पार्टी के सुदृढ स्तंभ श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी के असामायिक निधान पर सांसद कांतिलाल भूरिया सहित जिला कांग्रेस में गहरा शोक व्यक्त किया ।  संसद भूरिया ने अपनी गहरी शोक संवेदनाऐं व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि एवं परम पिता परमेशवर से प्रार्थना की हैं, कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिजनों को इस दुःख को सहन करने का शक्ति प्रदान    करें । श्री भूरिया ने आगे कहा, कि सहजता, सरलता, संकल्पबद्धता , निर्भिगता, निडरता व दृड ईक्छाशक्ति से उन्होनें विधान सभा अध्यक्ष के रूप में प्रदेश के विकास के लिये जो कार्य किये उसे पुरा प्रदेश हमेंश याद रखेगा । जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत अध्य़क्ष सुश्री कलावति भूरिया ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहां कि विधानसभा अध्यक्ष के रूप में कुशल नेतृत्व दिया हैं, वह अनुकर्निय हैं । वर्षो तक पार्टी की सेवा करने वाले श्री तिवारी ने स्थानिय जनता के साथ साथ प्रदेश की जनता के लिये निरंन्तर कार्य किया । पूर्व विधायक वीरसिंग भूरिया, वालसिंह मेडा, जेवियर मेडा, गंगाबाई बारिया, पूर्व प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शांतिलाल पडियार, पूर्व प्रदेश सचिव गुरू प्रसाद अरोडा, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेशचंन्द्र जैन , जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष प्रकाश राका, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, साबिर फिटवेल, सहित जिला कांग्रेस पदाधिकारी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, शहर कांग्रेस, महिला कांग्रेस विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष ने शोक व्यक्त किया ।

मध्यप्रदेश में नगर निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के लिये अधिकांश स्थानों पर कांग्रेस के प्रत्यक्षी भारी बहुमत से विजय हुए हैं । जिला कांग्रेस ने बधाई दी  हैं ।

झाबुआ । सांसद कांतिलाल भूरिया ने कहां हैं,कि इन चुनाव में यह साबित कर दिया हैं, कि जनता अब भारतीय जनता पार्टी के शासन से अब उब चुकी हैं, जहां-जहां भी चुनाव हो रहें हैं ं वहा भाजपा को करारा जवाब दें रहीं हैं ं श्री भूरिया ने कहां की पिछले  14 वर्षो से भारतीय जनता पार्टी का शासन काल रहा है,ं जनता आज भी समस्याओं से जुझ रही हैं, किसान परेशन हैं, कानून व्यवस्थाऐं ध्वस्थ हो चुकि हैं, प्रदेश में सडकों की हालत बद से बतर हैं, चारों और भ्रष्टाचार का बोल बाला हैं, ऐसे में जनता भारतीय जनता पार्टी से त्रस्त हो चुकि हैं, आने वाले विधानसभा  चुनाव में जनता ने मन बना लिया हैं, कि वह भाजपा की सरकार को नकारकर जड से उखाड फेकेगी तथा इस प्रदेश में कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका देगें  । जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत अध्य़क्ष सुश्री कलावति भूरिया, ने रानापुर जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 5  श्रीमती मनीषा धर्मेन्द्र डामोर , एवं मेघनगर के वार्ड पार्षद के उपचुनाव के गंगा वसुनिया कांग्रेस प्रत्याक्षी की ऐतिहासिक विजय पर बधाई देते हुए कहां कि यह जीत कांग्रेस की रीति नीति की जीत हैं, कांग्रेस पार्टी ने हमेषा सर्व वर्ग के लिये योजना बनाकर  उन्हेें लाभ दिलाया हैं, किन्तु भाजपा  ने लोगो की परेशानियों को नजर अंदाज की किया हैं एवं विभिन्न योजनाओं के माध्यम से केवल बन्दरबाट ही की हैं, विकास केवल कागजों पर ही सीमित रह गया हैं, जनता आज भी विकास की बाट जों रही हैं, झाबुआ पाॅलिटेकनिक काॅलेज में आज जैसे ही कांग्रेस पार्टी की जीत की घोषणा हुई । कांग्रेस पार्टी के नेता एवं पदाधिकारी ढोल ढमाको के साथ कांग्रेस का झंडा लेकर  विजय जुलूस निकाला, जो जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावति भूरिया के निवास स्थान पर जाकर विराम हुआ । स्थानिय राजगढ नाके पर जुलूस के दौरान जमकर आतिष बाजी की गई जमकर गुलाल के गुबारें उडें व लोगो ने बधाई देकर खुषीयां जाहिर की, इस अवसर पर सुश्री कलावति भूरिया, श्रीमती मनूबेन डोडियार, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचद डामोर, शहर कांगे्रस अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, जिला कंाग्रेस उपाध्यक्ष मानसिंग मेडा, रानापुर ब्लाॅंक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाष डामोर, ब्लाॅक कांग्रेस पदाधिकारी कमलेष चैहान, देवल परमार,कानाबाई गुण्डिया, शंकरसिंह भूरिया, राजेष डामोर, भारू मावी, महेष राठौर, सुरेष समीर, कांग्रेस पदाधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थें । 

फिल्म पद्मावत के झाबुआ सेनिमाघरों में रिलीज नहीं करने की मांग को लेकर सकल हिन्दू समाज ने सौंपा ज्ञापन
  • ज्ञापन में 6 आपत्तिजनक बिंदुओं का विषेष जिक्र किया गया

jhabua news
झाबुआ। सकल हिन्दू समाज झाबुआ द्वारा संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के झाबुआ सेनिमाघरों के प्रसारण नहीं करने की मांग को लेकर रविवार को दोपहर शहर के सेनिमाघरों के संचालकों को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें फिल्म में प्रसारित किए गए 6 आपत्तिजनक बिंदुओं का विषेष जिक्र किया गया। इस दौरान सेनिमाघर संचालकों ने भी फिल्म का प्रसारण नहीं करने पर अपनी सहमति प्रदान की। सकल हिन्दू समाज में राजपूत समाज से सत्यारायण सोनगरा, श्वेतांबर जैन समाज से यषवंत भंडारी, सकल व्यापारी संघ से नीरजसिंह राठौर, कमलेष पटेल, लालभाई शाह ‘आम्रपाली, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट से राजेष नागर, सुधीर कुषवाह, करणी सेना से रविराजसिंह राठौर, सुनील चैहान, नीमा समाज से मनमोहन शाह, दीपक नीमा, राठौड़ समाज से कैलाष राठौड़, मगन राठौड़, सर्व ब्राह्राण समाज युवा इकाई से अमित शर्मा, रोटरी क्लब से अमितसिंह जादोन (यादव) एवं हिमांषु त्रिवेदी, षिवगंगा से राजेष मेहता, क्षत्रिय महासभा से गजेन्द्रंिसह चंद्रावत, हिन्दू महासभा से योगेन्द्र नाहर, रोटरेक्ट क्लब से दौलत गोलानी, महिलाओं में महिला योग समिति से रूक्मणी वर्मा, राजूपत महिला मंडल से अध्यक्ष देवकन्या सोनगरा, अनिता पंवार, अनिला बेस, महिला आयोग सखी श्रीमती अर्चना राठौर आदि ने कमल टाॅकिज के संचालक शब्बीरभाई बोहरा एवं उनके पुत्र अम्बरभाई बोहरा तथा बीफाॅर सिनेमा के संचालक भरत बाबेल को ज्ञापन सौंपा।

मां पद्मावती का किया गया अपमान
ज्ञापन का वाचन यषवंत भंडारी द्वारा किया गया। जिसमें उल्लेख किया गया कि आगामी 25 जनवरी को पद्मावत नाम से एक फिल्म पूरे देष में रिलीज हो रहीं है। जिसमें मां पद्मावती का चित्रण बहुत ही गलत ढंग से किया गया है। रानी मां पद्मावती ना केवल राजपूतों के लिए गौरवषाली है, अपितु पूरे हिन्दू समाज में पूजनीय है। ऐसे में इस फिल्म का प्रदर्षन घोर आपत्तिजनक एवं जनमानस की भावनाओं को आहत करने वाला प्रतीत होता है। ज्ञापन में कहा गया कि राजपूतों एवं करोड़ो हिन्दूओं की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाली यह फिल्म झाबुआ में प्रदर्षित नहीं हो, ऐसी हमारी मांग है।

इन 6 बिंदुओं का किया विषेष उल्लेख
ज्ञापन में 6 बिंदुओं में कहा गया कि मां पद्मावती एवं अलाउद्दीन खिलजी ने कभी एक-दूसरे को देखा ही नहीं है, तो फिल्म में उनके ऊपर कैसे प्रसंग बनाया गया है। क्या कोई रानी दरबार में सभी के बीच नृत्य करती है। फिल्म में हजारों रानियों के साथ जोहर करने वाली रानी को अपमानित किया गया है। युद्धकाल के दौरान जो शर्ते खिलजी राज के सामने रखी गई थी, वह भी बनावटी बनाई गई है। निर्देषक संजय लीला भंसाली ने फिल्म को रोचक बनाने के लिए तथ्यों की निष्पक्षता वा प्रष्न चिन्ह लगा दिए है। इस तरह के अनेक दृष्य फिल्म में दिखाई गए है, जो गलत होने के साथ आपत्तिजनक भी है, जिसे देखते हुए इस फिल्म का प्रसारण झाबुआ के सिनेमाघरों में नहीं करने की मांग की गई। ज्ञापन लेने के पश्चात् दोनो संचालक श्री बोहरा एवं श्री बाबेल ने आष्वस्त किया कि जन भावनाओं को देखते हुए इस फिल्म का प्रसारण अपने सिनेमाघरों में वह नहीं करेंगे।

नाम अब्दुल है मेरा सबकी खबर रखता हुॅं ..... 
  • शिवगढ पत्रकार सम्मेलन में पिटोल के अब्दूल का हुआ सम्मान

jhabua news
पिटोल । 12 वर्ष की उम्र से अब तक तकरीबन एक दर्जन से अधिक अखबारों को घर घर पहुंचाने वाले अब्दुल का शनिवार को थांदला के समिप ऐतिहासिक ग्राम शिवगढ में जिला पत्रकार संघ द्वारा आयोजित स्व. यशवंत घोडावत के चतुर्थ पुण्य स्मरण कार्यक्रम में सम्मान किया गया। अखबारों में छपी खबरों को आम जन तक पहुंचाने के साथ ही अब्दुल बोहरा पत्रकारों के लिये खबर लाने का काम भी बखुबी कर देता है। जेब में मोबाईल चालु कर शालीनता से घटना स्थल पर खडे हो जाना, कि किसी को इस बात का अंदाजा ही नहीं हो यहां किसी की फोटो खिंच रही है या विडीयो बन रही है सुचना कर बाकी काम वह पत्रकारों के जिम्मे कर देता है। गर्मी हो या ठंड या फिर तेज बारिश अब्दूल बगैर रुके हर दिन इसे अपनी जिम्मेदारी समझकर इस काम को करता है 18 वर्षों से लगातार सभी अखबारों के लिये काम करने वाले अब्दूल से पत्रकार ही नहीं बल्कि उसके सभी पाठक भी अभिभूत है इसी बात से प्रभावित होकर थांदला में कार्यक्रम के मुख्य अतिथी भाषाविद् प्राफेसर भारतीय जन संचार संस्थान नई दिल्ली डाॅ हेमन्त जोशी, साहित्यकार पंकज दीक्षित इन्दौर व राॅकी शाह पीआरओ झाबुआ डायोसिस ने सम्मानित किया।

अखबारों से मिली पहचान ......
अब्दुल नें अपने सम्मान के बाद इस प्रतिनिधि को बताया कि अखबार से उसे गांव में वह पहचान मिली है कि उसे गांव का बच्चा बच्चा जानता है । अखबार किसी दिन लेट हो जाने पर घर हो या सरकारी दफतर कोई यह नहीं कहता कि आज अखबार नहीं आया बल्कि यह कहते है कि आज अब्दूल नहीं आया....? अब्दूल ने बताया कि सुबह उठकर 2 से तीन घंटे में वह 14 अखबारों की 500 से अधिक प्रतियां बाॅट देता है 12 साल की उम्र से अब तक कभी उसनें अपने पाकेट खर्च के लिये घर से पैसा नहीं लिया अलबत परिवार की गरिबी हालत में इसका बचाया पैसा घर पर जरुरत पडने पर खर्च किया। अब तो वह कई मोबाईल कम्पनियों से जुडकर अपनी मोबाईल शाॅप चलाता है।

उप निर्वाचन के परिणाम घोषित

jhabua news
झाबुआ । आज 21 जनवरी को नगर पंचायत मेघनगर के पार्षद वार्ड क्र. 4 एवं झाबुआ जिला पंचायत के वार्ड क्र. 5 के सदस्य पद के लिए उप निर्वाचन के परिणामों की घोषणा के बाद निर्वाचित सदस्यो को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। सारणीकरण के बाद आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सक्सेना ने निर्वाचन परिणामों की घोषणा की एवं निर्वाचित सदस्य को प्रमाण पत्र प्रदाय किया। झाबुआ जिले की जिला पचंायत के वार्ड क्र. 5 के सदस्य पद के लिये कुल 19775 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें से 3260 मत झुमकु हुमा मचार को, 8958 मत मनीषा डामोर को, 6324 मत रायली सब्बु को, एवं 1225 मत नोटा पर डाले गये। अधिकतम मत प्राप्त करने वाली मनीषा डामोर को निर्वाचित घोषित किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, संयुक्त कलेक्टर श्री मण्डलोई, एसडीएम श्री परते सहित शासकीय सेवक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

ग्रामीण स्तर आनंद उत्सव का उल्लास, ग्रामीणो ने याद किये बचपन के पल

jhabua news
झाबुआ । जिले में 14 जनवरी से आनंद उत्सव का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित आनंद उत्सव में गांव के बुजुर्ग, महिला एवं बच्चे उत्साह के साथ भाग ले रहे है। ग्राम स्तर पर स्थानीय खेल कबड्डी, खो-खो, 100 एवं 200 मीटर की दौड, कुर्सी दौड, भजन, गायन, इत्यादि प्रतियोगिताएॅ आयोजित की जा रही है। गाॅव में आनंद उत्सव के समापन के बाद सामूहिक भोज का आयोजन भी किया जा रहा है। आज थांदला ब्लाक की ग्राम पंचायत रन्नी, नारेला, तलावडा, पेटलावद की तारखेडी, झकनावदा, धतुरिया में एवं नगर पंचायत थांदला में बुजुर्गो महिलाओ एवं युवाओ की रस्साकशी, कबड्डी, भजन, दौड इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बुजुर्गो, युवाओं एवं महिलाओं ने आयोजित आनंद उत्सव के दौरान प्रतियोगिता में बढ-चढ कर हिस्सा लेकर आनंद की अनुभूति की। गांव के बुजुर्गो से जब चर्चा की गई कि आनंद उत्सव में भाग लेकर कैसा लगा तो उन्होने बताया कि पहले तो हम खेल में भाग लेने से शर्मा रहे थे लेकिन जब खेले तो बचपन की यादे ताजा हो गई है।

सफलता की कहानी : बैंक मित्र बनकर कृष्णा डामोर कमा रहे 12 हजार रूपये महिना

jhabua news
झाबुआ । शासन द्वारा युवा स्वरोजगार के लिए किये जा रहे प्रयास शासन की मंशानुसार युवाओं को स्वरोजगार  स्थापित कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में सार्थक साबित हो रहे है। ग्रामीण युवा खेती कार्य करने के साथ ही स्वयं का स्वरोजगार स्थापित कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे है और नये आत्म विश्वास के साथ अपना विकास कर रहे है। झाबुआ जिले के ग्राम मिण्डल के कृष्णा डामोर ने मध्यप्रदेश शासन की स्वरोजगार ऋण योजना एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण का लाभ लेकर स्वयं का व्यावसाय प्रारंभ कर अपनी पहचान बैंक प्रतिनिधि के रूप में स्थापित कर ली है। बीए स्नातक किये हुए कृष्णा डामोर अपने क्षेत्र में बैंक अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे है। ग्रामीणो के बैंक संबंधी छोटे-छोटे लेन देन का काम करते है, जिससे हर ट्रांजिक्सन पर बैंक की तरफ से कमीशन मिल जाता है एवं ग्रामीणो को घर बैठे बैंक की सुविधा। चर्चा के दौरान कृष्णा ने बताया कि स्नातक तक पढाई करने के बाद वह नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे थे। तभी बैंक अधिकारियों के संपर्क में आने के बाद उनका चयन बैंक मित्र के रूप में हुआ। बैंक मित्र का काम आगे बढाने के लिए बैक से 50 हजार रूपये ऋण लेकर बैंक का कार्य करने के लिये लेपटाॅप इन्टरनेट कनेक्शन एवं कियोस्क सेन्टर चलाने के लिये आवश्यक उपकरण खरीदे एवं कार्य प्रारंभ करने के लिए आर सेटी संस्थान बैक आॅफ बडौदा से प्रशिक्षण प्राप्त किया। कृष्णा ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद वह पूरे आत्मविश्वास के साथ बैंक का काम कर रहे है। बैंक मित्र संबंधी कार्य करके वह 10-12 हजार रूपये प्रतिमाह कमा लेते है। जिससे परिवार का भरण-पोषण बहुत अच्छे से हो पा रहा है एवं बच्चो की शिक्षा भी वह झाबुआ के निजी स्कूल में करवा रहे है।

पीडित महिलाओं को देगे व्यवसायिक प्रशिक्षण

झाबुआ । राज्य शासन ने विपतिग्रस्त और ऐसी पीडित महिला जिनके परिवार में कोई भी नहीं है इन्हे आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिये व्यावसायिक प्रशिक्षण महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिया जाएगा। ऐसी महिलायें मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना में 30 जनवरी 2018 तक आवेदन दे सकेगी। योजना में बलात्कार पीडित महिला या बालिका दुव्र्यापार से बचाई गई महिलायें, ऐसिड विक्टिम, दहेज पीडित, अग्नि पीडित, जेल से रिहा, परित्यकता एवं तलाकशुदा महिलाए शासकीय आश्रम गृह बालिका गृह, अनुरक्षण गृह आदि गृहो में निवासरत बालिका महिलाए आवेदन कर सकेगी। सामान्य वर्ग महिलाओं की उम्र 45 वर्ष से कम हो और विधवा, परित्यागता, तलाकशुदा, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछडा वर्ग की 60 वर्ष तक रखी गई है। ऐसी महिलाओं को फार्मेसी, नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, ब्यूटी शियन, कम्प्यूटर, आया, दाई, वार्ड परिचर, डिप्लोमा, शार्ट हैण्ड टाईपिंग, शार्ट टर्म मैनेजमेंट कोर्स कुंकिग, बैंकिग, आई.टी.आई. पाठयक्रम हाॅस्पिेटलिटी, होटल इवेंट मेनेजमेन्ट प्रयोगशाला सहायक का प्रशिक्षण, बी.एड/डी एड अन्य प्रशिक्षण जो कि शासन द्वारा समय-समय पर निर्धारित किये जाते है। उपरोक्त विषय में से जो भी ट्रेड जिले में उपलब्ध होगा उनमें प्रशिक्षण दिया जायेगा। दुर्रव्यापार से बचाई गई महिलाये एवं परिव्यक्ता/ तलाकशुदा महिलाए जो गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करती है। उनके आवेदन प्राप्त किये जा सकेगे। इस हेतु आवेदन का प्रारूप जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय परिसर बाल सम्प्रेक्षण गृह जिला झाबुआ से प्राप्त कर सकते है।

विशिष्ट शैक्षणिक संस्थाओ में प्रवेश के लिए आॅनलाईन होगे आवेदन, 25 जनवरी से होगी प्रक्रिया प्रारंभ

झाबुआ । शैक्षणिक सत्र 2018-19 में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा विभागीय विशिष्ट संस्थाओं में प्रवेश पूर्णतः आॅनलाईन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दिया जावेगा। सहायक आयुक्त श्री गणेश भाबर ने बताया आगामी सत्र 2018-19 में जिले की विभागीय विशिष्ट संस्थाओं जिला स्तरीय उत्कृष्ट उमावि. झाबुआ, एकलव्य माॅडल आवासीय उमावि. अगराल, मोरडुडिया, 06 विकास खण्ड के कन्या शिक्षा परिसरों में प्रवेश हेतु परीक्षा आॅनलाईन आयोजित की जावेगी। प्रवेश परीक्षा हेतु आॅनलाईन आवेदन की प्रक्रिया 25 जनवरी से प्रारंभ हो जावेगी, तथा प्रवेश परीक्षा 05 फरवरी को होना प्रस्तावित है। इस बार उक्त प्रवेश परीक्षा पूरी तरह से आॅनलाईन होगी, अर्थात बच्चो को कम्प्यूटर पर बैठकर ही आॅनलाइन परीक्षा देना होगी। यह परीक्षा 1 घण्टे 30 मिनट की होगी। परीक्षा का माध्यम हिन्दी व अंग्र्रेजी रहेगा। परीक्षा संबंधी विस्तृत निर्देश प्राप्त होते ही पृथक से प्रसारित किये जावेगे। सहायक आयुक्त द्वारा सभी संकुल प्राचार्यो को अपने अधीनस्थ कक्षा 5 वी एवं 8 वी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को इस बाबद जानकारी दे कर बच्चों को आॅनलाईन परीक्षा देने हेतु प्रोत्साहित व प्रशिक्षित करने संबंधी निर्देश प्रसारित किये गये है साथ ही विभागीय विशिष्ट संस्थाओं में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र-छात्रा एवं उनके अभिभावकों को आॅनलाईन परीक्षा की अच्छी तैयारी कर परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अपील की है।

आनंद उत्सव में पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ने रस्साकशी टीम का नेतृत्व किया
  • विधायक को ग्रामीणो ने पहली बार देखा अति आनंदित

jhabua news
झाबुआ । जिले में 14 जनवरी से आनंद उत्सव का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित आनंद उत्सव में गांव के बुजुर्ग, महिला एवं बच्चे उत्साह के साथ भाग ले रहे है। ग्राम स्तर पर स्थानीय खेल कबड्डी, खो-खो, 100 एवं 200 मीटर की दौड, कुर्सी दौड, भजन, गायन, इत्यादि प्रतियोगिताएॅ आयोजित की जा रही है। गाॅव में आनंद उत्सव के समापन के बाद सामूहिक भोज का आयोजन भी किया जा रहा है। आज झाबुआ ब्लाक की ग्राम पंचायत देवझिरी पंडा, थांदला की खवासा, भामल, नारेला, मेघनगर की हत्यादेली, चैनपुरा एवं नौगांवा, पेटलावद की कसारबर्डी, सारंगी में बुजुर्गो महिलाओ एवं युवाओ की रस्साकशी, कबड्डी, भजन, दौड इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बुजुर्गो, युवाओं एवं महिलाओं ने आयोजित आनंद उत्सव के दौरान प्रतियोगिता में बढ-चढ कर हिस्सा लेकर आनंद की अनुभूति की। गामडी में आयोजित आनंद उत्सव में विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया ने महिलाओं की रस्साकशी टीम का नेतृत्व किया एवं जीत हासिल की। इस पर ग्राम पंचायत सरपंच ने टीम को 1151 रूपये का पुरस्कार दिया। साथ ही उप विजेता महिला टीम को भी पुरस्कृत किया। गांव के बुजुर्गो एवं अन्य लोग जो आनंद उत्सव देख रहे थे। उन्होंने बताया कि आज से पहले हमने विधायक को इतना हंसते हुए नहीं देखा। आज वे अति आनंदित है। खेल से   बचपन की यादे ताजा हो गई है।

महिलाओं/छात्राओ के पिंक ड्रायविंग लायसेंस बनाने के लिए शिविर आयोजित

jhabua news
झाबुआ । परिवहन विभाग और महिला सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शासन से प्राप्त निर्देशानुसार महिलाओ एवं छात्राओं के निःशुल्क लर्निंग लायसेंस बनाने के लिए आरटीओ कार्यालय झाबुआ में 18 जनवरी को शिविर लगाकर निःशुल्क ड्रायविंग लायसेंस बनाये गये। शिविर की शुरूआत में जिला परिवहन अधिकारी राजेश गुप्ता द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में परिवहन विभाग की सहभागिता की रूपरेखा प्रस्तुत की गई साथ ही यातायात नियमों का पालन कर स्वयं को सुरक्षित रखने की जानकारी दी। पिंक लायसेंस शिविर में स्कूलो एवं महाविद्यालय की कुल 237 बालिकाओं एवं महिलाओ के लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस बनाये गये व कार्यालय द्वारा सभी लायसेंस जारी कर महिला बाल विकास विभाग द्वारा वितरण करने हेतु सौपे गये। शिविर में जिला परिवहन अधिकारी श्री राजेश गुप्ता, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री बघेल सहित स्टाॅफ के महेन्द्र पारिया उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: