मधुबनी : राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का अयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 25 जनवरी 2018

मधुबनी : राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का अयोजन

national-voter-day-madhubani
मधुबनी, 25, जनवरी,18  जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में गुरूवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी, अपर समाहत्र्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य लोगों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि यह निर्वाचकों के लिए महत्त्वर्पूर्ण दिवस है। 01.01.2000 को जन्म लिये है, जो  दिनांक 01.01.2018 को 18 वर्ष के हुए है, वे भविष्य के लिए अच्छे निर्वाचक हो सकते है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि भविष्य में सभी निर्वाचन वीवीपैट के माध्यम से करायी जायेगी। जिससे निर्वाचकों को पूर्ण संतुष्टि मिलेगी, कि वे अपना मत जिसे दिये उसे मिला या नहीं। श्री लाल बहादुर राय, अवर निर्वाचन पदाधिकारी,सदर मधुबनी द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के उद्देष्य की जानकारी उपस्थित लोगों को दी गयी। तत्पष्चात मुख्य निर्वाचन आयुक्त महोदय के संदेष का प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में 35 बीएलओ एवं 13 मिलेनियम वोटर को  जिला पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी (जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लिये थे) श्री अभिषेक कुमार,डीपीएस पब्लिक स्कूल, झंझारपुर एवं अफाक कमाली,डीपीएस स्कूल,झंझारपुर को 500-500 सौ रूपये का पुरस्कार जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। 

सभी उपस्थित निर्वाचकों, अतिथियों को निर्वाचक के रूप में जिला पदाधिकारी द्वारा शपथ दिलायी गयी। नव पंजीकृत निर्वाचक एवं मिलेनियम निर्वाचक को इपिक प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया एवं अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में श्री दुर्गानंद झा, अपर समाहत्र्ता, मधुबनी, श्री धर्मेन्द्र कुमार, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, श्री विनोद कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी, श्री विनोद कुमार, वरीय उप समाहत्र्ता, मधुबनी, श्री सुजीत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी, श्री लाल बहादुर राय, अवर निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी सदर, श्री ओम प्रकाष गुप्ता, प्रधान लिपिक, श्री अषोक कुमार, नाजिर, श्री उदयनंदन राय, प्रणय पुष्कर,लिपिक, श्री पप्पु कुमार पंडित, श्री कमलेष कुमार यादव एवं श्री शोभित पाठक समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: