राजद को और धारदार बनाने के लिए कार्यकर्ता आम लोगों तक पहुंचे : तेजस्वी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 25 जनवरी 2018

राजद को और धारदार बनाने के लिए कार्यकर्ता आम लोगों तक पहुंचे : तेजस्वी

worker-reach-people-tejaswi
पटना 25 जनवरी, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को और धारदार बनाने के उद्देश्य से पार्टी को आम लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की गैर मौजूदगी में प्रतिपक्ष के नेता श्री यादव पिछले कई दिनों से विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ यहां समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इसी के तहत आज उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि राघोपुर के लोगों ने जिस तरह का प्रेम, स्नेह और विश्वास उन्हें दिया है, वह उसके अनुरूप खरा उतरने की कोशिश करेंगे।  श्री यादव ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता की जिम्मेवारी पूरे प्रदेश की समस्याओं को जानने और समझने की होती है। वह लगातार सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मंथन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 27 जनवरी को कोसी प्रमंडल, 28 को मुंगेर प्रमंडल, 29 को पूर्णिया प्रमंडल एवं 30 जनवरी को दरभंगा प्रमंडल के पार्टी पदाधिकारी, विधायक, सांसद एवं पार्टी के पूर्व सांसद और विधायक के साथ बैठक करेंगे। प्रतिपक्ष के नेता ने पार्टी पदाधिकारियों को राघोपुर और बिदुपुर के सभी पंचायतों मे जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह 15 फरवरी तक आयोजन करने का निर्देश दिया। एक पखवारे तक चलने वाले इस समारोह में जननायक की विचारधारा से लोगों को अवगत करायें। श्री यादव ने कहा कि राजद अध्यक्ष श्री यादव और उनका पूरा परिवार साजिशों का शिकार हो रहा है। चाहे कोई भी परिस्थिति क्यों न हो राजद अध्यक्ष न झुकें हैं और न ही झुकेंगे, वह देश के गरीब और वंचितों की जुबान हैं। उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष ने गरीबों और वंचितों की लड़ाई लड़ी है और उनके इस संघर्ष का ही परिणाम है कि मंडल आयोग लागू हुआ तथा गरीब, पिछड़े और अत्यंत पिछड़ों को सम्मान मिला। प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि लोगों के आशीर्वाद से राजद अध्यक्ष को न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि श्री यादव के जेल से बाहर आने के बाद वह उनके साथ पूरे राज्य का दौरा कर लोगों को सच्चाई से अवगत करायेंगे। बैठक मे विधान पार्षद सुबोध राय, नागेंद्र राय, सोनेलाल राय समेत कई नेता मौजूद थे । 

कोई टिप्पणी नहीं: