पटना 28 फरवरी, बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक चौधरी समेत चार विधान पार्षदों ने आज कांग्रेस से नाता तोड़कर सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में शामिल होने का फैसला ले लिया। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि श्री चौधरी के साथ विधान पार्षद् रामचन्द्र भारती, दिलीप कुमार चौधरी और तनवीर अख्तर ने कांग्रेस छोड़कर जदयू में शामिल होने का फैसला लिया है। हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा श्री चौधरी साढे़ आठ बजे संवाददाता सम्मेलन में करेंगे। सूत्रों ने बताया कि श्री भारती ने परिषद् के कार्यकारी सभापति हारूण रशीद को दल में टूट के संबंध में पत्र लिखकर अवगत करा दिया है। हालांकि कार्यकारी सभापति ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। विधान परिषद् में कांग्रेस के कुल छह सदस्य थे जिसमें श्री अशोक चौधरी, श्री रामचन्द्र भारती, दिलीप चौधरी और तनवीर अख्तर के अलग होने के बाद अब श्री मदन मोहन झा और राजेश राम ही पार्टी के दो सदस्य रह जायेंगे ।
बुधवार, 28 फ़रवरी 2018
अशोक चौधरी का गुट कांग्रेस से हुआ अलग, जदयू में होंगे शामिल
Tags
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें