पीएनबी घोटाला में नीरव मोदी का जांच में सहयोग से इन्कार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 28 फ़रवरी 2018

पीएनबी घोटाला में नीरव मोदी का जांच में सहयोग से इन्कार

nirav-modi-denies-joining-probe-in-pnb-scam-case-informs-cbi
नयी दिल्ली, 28 फरवरी, कम से कम 11 हजार 400 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला मामले के मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को जांच में सहयोग से इन्कार कर दिया है। सीबीआई सूत्रों ने आज यहां बताया कि नीरव को इस घोटाला मामले में जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा गया था, लेकिन नीरव मोदी ने अपनी कामकाजी व्यस्तता का हवाला देते हुए पेश होने में असमर्थता जताई है। इसके बाद एजेंसी ने मोदी को और अधिक कड़ा पत्र जारी करके अगले सप्ताह उसके समक्ष पेश होने को कहा है। एक पत्र में सख्त लहजे में सीबीआई ने नीरव मोदी को निर्देश दिया है कि वह जिस देश में है, वहां भारतीय दूतावास से संपर्क करे, जिससे उसकी भारत यात्रा के लिए व्यवस्था की जा सके। सीबीआई ने नीरव मोदी से यह भी कहा है कि किसी भी आरोपी को जांच में शामिल होने के लिए बुलाने पर पेश होना अनिवार्य है।  उधर, सीबीआई ने इस मामले में पीएनबी के मुख्य प्रबंधक स्तर के अधिकारी एवं आंतरिक मुख्य अंकेक्षक एमके शर्मा को गिरफ्तार किया है। पीएनबी घोटाला मामले में बैंक के किसी अंकेक्षक की पहली गिरफ्तारी है। इन पर बैंक की ब्रैडी हाउस शाखा की प्रणालियों और कामकाज के तौर-तरीकों की आॅडिट की जिम्मेदारी थी। इसी शाखा से साख पत्र (एलओयू) जारी किये गये, जिससे नीरव मोदी ने अन्य बैंकों की विदेशी शाखाओं से कर्ज लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: