राष्ट्रीय रोप चैंपियनशिप विजेता बनकर लौटी दिल्ली टीम भव्य स्वागत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018

राष्ट्रीय रोप चैंपियनशिप विजेता बनकर लौटी दिल्ली टीम भव्य स्वागत

delhi-won-national-rope
नई दिल्ली। भोपाल के भेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के 26 से 28 जनवरी तक आयोजित हुई 18 वीं राष्ट्रीय रोप स्किपिंग के लगभग सभी पदक  जीत कर ओवरऑल ट्राफी पर कब्ज़ा करके दिल्ली टीम वापिस लौट आयी।दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर जैसी ही दिल्ली टीम पहुंची तो फिज़िकल एजुकेशन फेडरेशन ऑफ़ इंडिया में सचिव और आर एस एफ आई बोर्ड के सदस्य पियूष जैन के सैंकड़ों रोप स्किपिंग खेल प्रशसंकों और अभिभावकों के साथ दिल्ली टीम का ढोल नगाड़े बजाकर फुल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर दिल्ली के महासचिव निर्देश शर्मा,कोषाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी अशोक कुमार निर्भय,टीम मैनेजर रामकुमार शर्मा,मुख्य तकनीकी प्रशिक्षक विवेक सोनी, प्रशिक्षक दीपक कुमार,आज़िम खान,हरीश सैनी,सुश्री हेमलता निषाद,सचिन कुमार और दिल्ली टीम के सभी बालक बालिका वर्ग के विजताओं को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया।  दिल्ली टीम की जीत की ख़ुशी में खिलाडियों और प्रशंसकों ने जमकर डांस करके खुशियों का इजहार किया। रेल सुरक्षा में लगे कर्मचारियों ने भी इस जीत पर खिलाडियों को शुभकामनाएं दीं।  

कोई टिप्पणी नहीं: