मधुबनी : शांति और विधि व्यवस्था को लेकर एक बैठक हुई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 7 फ़रवरी 2018

मधुबनी : शांति और विधि व्यवस्था को लेकर एक बैठक हुई

  • महाशिवरात्रि को लेकर मेला कमिटी और प्रशासन के बीच 

meeting-madhubani-shivratre
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी। मदनेश्वर स्थान शिव मंदिर प्रांगण में बुधबार को महाशिवरात्रि को लेकर मेला कमिटी और प्रशासन के बीच शांति और विधि व्यवस्था को लेकर एक बैठक हुई। बैठक में शिवरात्रि मेला और पूजा में आने वाली विभिन्न समस्याओ और उसके निदान पर।विचार विमर्श किया। प्रबंधन कमिटी के अध्यक्ष देवलाल यादव ने मेला में चिकित्सको की एक टीम, चार दर्जन सैप के जवान और महिला पुलिसकर्मी उपलब्ध करवाने की मांग की। बताते चलें कि मदनेश्वर स्थान तीन प्रखंडो  बाबूबरही अंधराठाढी और फुलपरास सीमा पर अवस्थित है। यहां शिवरात्रि में लाखो की संख्या में श्रद्धालु भक्त बाबा के दर्शन को पहुंचते है।  बीडीओ आलोक कुमार शर्मा ने मेला परिसर में पेयजल की सुविधा का जायजा लिया। उन्होंने भारी भीड़ के मद्देनजर और अधिक चापाकल की व्यवस्था की जरूरत जतायी। श्री शर्मा ने शिवालय के प्रसिद्ध तालाब के महिला घाट पर पर्दा के लिए सुरक्षा दीवाल बनवाने की बात कही। थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने मेला प्रबंध समिति को सभी तरह की प्रशासनिक सहायता उपलब्ध करवाने का भरोषा दिया। बैठक में पूर्व मुखिया मो कमरुजम्मा, मोo वसीम अहमद ,सरवन कुमार महतो ,मोo फूल हशन अंसारी ,राम प्रसाद,लाल बाबु , बिंध्याचल प्रसाद सिंह, मुखिया लक्ष्मण राय, अलख कुमार मेहता, मो जियाउद्दीन, मो जब्बार, मो साकिर सहित दर्ज़नो सामाजिक लोग और ग्रामीण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: