मधुबनी में होने वाले एहतजाजी जुलूस की तैयारी जोरों पर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018

मधुबनी में होने वाले एहतजाजी जुलूस की तैयारी जोरों पर

  • तीन तलाक पर बनाया गया काला कानून के विरोध में 13 मार्च को मधुबनी में होने वाले एहतजाजी जुलूस की तैयारी जोरों पर

protest-in-madhubani-three-talaq
मधुबनी- 27 फरवरी, 2018, भारत की मौजूदा सरकार के द्वारा मुसलमानों के खिलाफ साजिश के तहत जेल में डालने और मुस्लिम ख्वातीन को हकूक दिलाने के नाम पर बनाया गया काला कानून वापस लेने के लिए मधुबनी में नौजवानों के द्वारा 13 मार्च 2018 को होने वाले एहतजाजी जुलूस की तैयारी जोरो पर चल रही है। कार्यक्रम की तैयारी के लिए सभी नवयुवकों के जिम्मेदार गाँव से लेकर शहरी क्षेत्र में लोगों से मिलकर बड़ी संख्या में औरतों और मुस्लिम महिलाओं को 13 मार्च को सूड़ी स्कूल से समाहरणालय तक ले जाने हेतु पूरी मेहनत और लगन से काम कर रहे हैं। कार्यक्रम की तैयारी पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे अखलाक सिद्दीकी ने बताया कि आज शहर के साथ साथ कई गाँव में 13 मार्च की तैयारी को लेकर बैठक की गई। जिसमें महिलाओं को 13 मार्च को सूड़ी स्कूल के मैदान में अधिक से अधिक संख्या में जुटाने पर बात की गई। जकी अहमद ने बताया कि जुलूस को कामयाब बनाने के लिए महिलाओं को अधिक संख्या में जुटाने पर गौर किया गया। तुल्लाह खान ने आगे बताया कि हमारी पूरी टीम इमारत शरिया और आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के बताए हुए रास्ते पर पूरे बिहार में काम कर रही हैं। मधुबनी का यह एहतजाती जुलूस तारीख साज जुलूस होगा। उन्होंन बताया कि हमारी पूरी टीम जिसमें मुस्तकिम राइन, प्रो0 ईस्तयाक, हाजी रेहान, यासिर अरफात, मो अनवर, परवेज हसन दानिश, राशिद कमाल, बदरूद्दीन, फैसल, जातू, सोबी आदि लोग एहतजाजी जुलूस की कामयाबी में लग गए हैं इंशा अल्लाह यह एहतजाती जुलूस तारीख रचेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: