सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 28 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 28 फ़रवरी 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 28 फ़रवरी

नो फरार आरोपियों पर नगद पुरस्कार की उद्घोषणा

पुलिस अधीक्षक श्री सिध्‍दार्थ बहुगुणा ने उद्घोषणा जारी की है कि जो व्यक्ति थाना बिलकिसगंज के 9 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में सहायक होगा, या गिरफ्तार करायेगा अथवा ऐसी उर्पयुक्त सूचना देगा जिससे आरोपी को गिरफ्तारी संभव हो सकेगी उसे प्रति आरोपी नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। उक्त पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर का निर्णय अंतिम होगा। अभी तक आरोपियों का कोई पता नहीं चल सका है। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु जनसहयोग की आवश्यकता है। पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा द्वारा जारी उद्घोषणा अनुसार होतमसिंह वल्द दरियाव सिंह ठाकुर, राज ठाकुर वल्द होतमसिंह ठाकुर, पुरूषोत्तम उर्फ कल्लू वल्द गिरवरसिंह ठाकुर, राजेश ठाकुर वल्द देवीसिंह ठाकुर, सौदान ठाकुर वल्द गोर्वधनसिंह ठाकुर,ऋषभ ठाकुर वल्द होतमसिंह ठाकुर, देवेन्द्र उर्फ बबलू वल्द गोर्वधनसिंह ठाकुर तथा पुरणसिंह का बिलखिरिया वाला जमाई सभी अरोपी निवासी आंवलीखेडा थाना बिलकिसगंज पर प्रति आरोपी एक - एक हजार तथा मिथुन कोरकू वल्द मोहन कोरकू ग्राम रामदासी थाना इछावर पर 5 हजार रूपये  इनाम घोषित किया गया है।  इन फरार आरोपियों पर थाना बिलकियगंज में धारा 363, 147, 148, 149, 294, 452, 323, 506 एवं ईजाफा धारा 307  भादवि के तहत मामले दर्ज हैं। 

नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजनान्तर्गत पचास हजार रूपये मंजूर

राज्य शासन की नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जिले के जनपद पंचायत इछावर के ग्राम झालकी की दम्पत्ति श्रीमती मंजू पत्नी श्री सतीश कुमार (दिव्यांग) को 50 हजार रूपये की राशि निराश्रित निधि से मंजूर की गई है। कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे द्वारा उक्त मंजूरी नि:शक्तजन व्यक्ति (समान अवसर, अधिकार संरक्षण और पूर्ण भागीदारी) अधिनियम 1965 एवं नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना में निहित प्रावधानों के मुताबिक प्रदत्त अधिकारों के तहत प्रदान की गई है। इस सिलसिले में भुगतान स्वीकृति आदेश जारी कर दिया गया है।  

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर सी.व्ही.रमन के व्यक्तित्व एवं रमन प्रभाव पर आयोजित हुआ लोक व्याख्यान

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, सीहोर में आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में सी.व्ही.रमन के व्यक्तित्व एवं रमन प्रभाव पर विज्ञान कार्यशाला संपन्न हुई। म.प्र. विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद एवं यूनिटी फॉर सोशल एवं हृयूमन वेलफेयर संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नोबल पुरस्कार प्राप्त भौतिकविद् डॉ. सी.व्ही.रमन द्वारा किए गए विभिन्न अनुसंधान पर व्याख्यान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रमोद शर्मा एवं डॉ. रवि भारद्वाज उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य रवींद्र कुमार बांगरे ने अपने स्वागत भाषण में विज्ञान की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि समाज में अंध विश्वास एवं पाखंड को दूर करने में विज्ञान की महती भूमिका होती है, यदि हम स्कूल स्तर से छात्रों को प्रकृति एवं विज्ञान के अदभुत रहस्यों को प्रयोग के माध्यम से समझाए तो समाज में व्याप्त अंधविश्वास स्वतः ही समाप्त हो जाऐंगे। प्रोफेसर प्रमोद शर्मा ने अपने व्याख्यान में डॉ. सी.व्ही.रमन के द्वारा किए गए विभिन्न शोध पत्रों की चर्चा की, साथ ही उनके द्वारा इंडियन एसोसिएशन फॉर कल्टीवेशन साइंस एवं भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर में उनके द्वारा किए गए विभिन्न शोध कार्यों एवं रमन प्रभाव की विस्तृत व्याख्या की। छात्रों के लिए एक रोचक विज्ञान प्रश्नमंच का भी आयोजन किया गया। श्रीमती लक्ष्मी पांडे एवं निखिल वार्ष्णेय ने आई.टी. पर आधारित विज्ञान क्विज का संचालन किया, जिसमें उत्कृष्ट विद्यालय के मोनिका बडोदिया, संध्या सूर्यवंशी, बबली परमार, अदिति सोनी एवं मनीषा कैथवास ने पुरस्कार प्राप्त किए। कार्यक्रम का संचालन श्री दिनेश कुमार शर्मा एवं कार्यक्रम में विशेष सहयोग श्रीमती अर्चना शर्मा, श्री तारिक मो. खान, श्रीमती रिजवाना खान ने किया एवं अंत में आभार प्रदर्शन श्री ईश्वर सिंह सिनोरिया ने व्यक्त किया।

सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

चंद्रशेखर आजाद शासकीय पीजी कालेज सीहोर की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई का ग्राम तकीपुर (महुआखेडी) में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ पुष्पा दुबे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला रोजगार अधिकारी श्री श्याम धुर्वे, विशेष अतिथि प्रबंधक जिला उद्योय केन्द्र श्री मुकेश अलावा, उपपंजीयक श्री राम चौरे तथा श्री प्रदीप दबे ने स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वयंसेवकों द्वारा बैज एवं तिलक लगाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार रवडे ने अपने स्वागत उद्बोधन में अतिथियों का स्वागत कर शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा अर्जित उपलब्धियों से अवगत कराया। मुख्य अतिथि श्री श्याम धुर्वे ने शिविरार्थियों को रोजगार के विभिन्न अवसरों की जानकारी दी। प्राचार्य डॉ पुष्पा दुबे ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में शिविर के सफल समापन पर स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करके शिविरार्थियों ने अपने व्यक्तित्व को निखारा है। सभी अतिथियों ने स्वयं सेवकों के कार्यो की प्रशंसा करते हुए स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र व मैडल प्रदान किये। स्वयं सेवक गोपाल दंगोलिया, ऋषभ मिश्रा, सुरेश बारेला व अर्जुन पर्ते ने लक्ष्य गान प्रस्तुत किया। पवन पंसारी ने कार्यक्रम का संचालन तथा शिविर नायक विनोद भिलाला ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रो. एस.सी. गुप्ता, प्रो. एम.के.आयन्यास, प्रो. मण्डलोई,      प्रो. अशोक अहिरवार तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे। 

सफलता की कहानी : मेक्रोमेनेजमेंट योजना मे लिया ट्रेक्टर, बदली खेती की दशा. आय मे हुई वृद्धि

sehore news
सीहोर जिले की बुधनी तहसील के कृषक अपनी सफलता की कहानी सनाते हुए कहते है मैं विनय कुमार आ. चन्दर सिंह का निवासी हूँ मेरे पास पूर्व में टेªक्टर नही था । एवं मेरी आर्थिक स्थिति ऐसी नही थी कि मैं बाजार से टेªक्टर क्रय कर सकूं टेªक्टर के आभाव में मेरे खेत की तैयारी समय पर एवं ठीक ढंग से नही हो पाती थी जिससे उपज कम प्राप्त होती थी एवं आर्थिक हानी होती थी । विगत वर्ष मुझे क्षेत्रीय कृषि अधिकारी श्री डी.एस. ठाकुर से संपर्क होने पर उनके द्वारा अनुदान पर विभाग द्वारा टेªक्टर उपलब्ध होने की जानकारी ली । जिसके बाद मैंने आवेदन पूर्ण कर कार्यालय में जमा किया तथा स्वीकृत होने पर मेरे द्वारा टेªक्टर क्रय किया गया ।  जिसमें मुझे विभाग से अनुदान का 45,000/- रूपयें प्राप्त हुआ तथा टेªक्टर आ जाने से मेरे द्वारा समय पर अपनी खेत की तैयार कर लेता हूॅ तथा  अतिरिक्त समय में टेªक्टर को किराये पर चलाकर अतिरिक्त आमदनी प्राप्त कर रहा हूँ जिससे मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी हो गई है ।

कांग्रेस की जीत पर कटारे ने चांदबड़ में मनाया जश्र, बांटी मिठाईयां 

sehore news
सीहेार। बुधवार को मुगांवली और कोलारस उप चुनावों में कांग्रेस की बढ़त पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कमलेश कटारे के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्राम चांदबढ़ में आतिशबाजी चलाकर मिठाई बांटकर खुशियां मनाई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। श्री कटारे ने गा्रमीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जब से राहुल गांधी राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष बने है तब से देश भर में कांग्रेस विजय प्राप्त कर रही है। उन्होने कहा कि कोलारस और मुगांवली में पूर्व केंदीय मंत्री कमलनाथ सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुरेश पचौरी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह,प्रदेशाध्यक्ष अरूण यादव के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। कांग्रेस की जीत से कार्यकर्ताओं मनोबल में इजाफा हुआ है। आगामी विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस विजयश्री का प्रदर्शन करेगी। उन्होने कहा कि प्रदेश की भाजपानीत शिवराज सिंह चौहान सरकार की नीतियों से प्रदेश का किसान मजदूर गरीब व्यापारी और कर्मचारी परेशान है इसी का यह परिणाम है नागरिक कांग्रेस पर विश्वास जता रहे है। श्री कटारे ने कोलारस के विजेता कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र यादव और मुगांवली बृजेंद्र यादव और कांग्रेस कार्यकाताओं को बधाईयां दी है। इस अवसर पर आशीष गुप्ता, भगत सिंह तोमर, नितेश जैन, ज्ञान सिंह मेवाड़ा, चंदर सिंह राजपूत, कमल राठौर, सीताराम पटेल, शिवचरण गौर, रघुनाथ सिंह जागीरदार, केवल सिंह, हबीब, संतोष जागीरदार, राजमल मेवाड़ा, हरिनारायाण पटेल, प्रेम सिंह गौर आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

बेटी के अपहरणकर्ता घूम रहे आजाद, मजबूर पिता ने कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार 

सीहेार। बेटी के अपहरणकर्ता आजाद घूम रहे है बेटी लापता है,पुलिस गिरफतार नही कर रही है, पिता ने बेटी के साथ अप्रिय घटना होने का अंदेशा जताया है,मजबूर पिता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पुलिस की शिकायत करते हुए पत्र कलेक्टर तरूण कुमार पिथोड़े को दे कर मदद की गुहार लगाई है। जिले के रेहटी थाना क्षेत्र के ग्राम धनकोटा निवासरत सीताराम पुत्र गुरूबक्स ने कलेक्टर को दिए पत्र में बताया है कि बीती ७ फरवरी को कक्षा ११ र्वी में अध्यनरत १७ वर्षीय पुत्री ग्राम दिगबाड़ स्थित शारदा स्कुल में पढऩे के लिए जाती है पुत्री स्कूल कार्य से दिगबाड़ जा रही थी सुनील यादव के खेत के पास ग्राम धनकोट के रोहित कीर, पुत्र सुूखलाल और उस के साथी पुत्री का जबरन अपहरण कर  लाल रंग की चार पहिया गाड़ी में लेकर फरार हो गए। पुत्री की आवाज मौके से सुनील यादव ने सुनी है। घटना की रिपोर्ट रेहटी थाना में नामजद की है ग्राम बासनिया खुर्द में आरोपी खुलेआम घूम रहे है लेकिन पुलिस उन्हे गिरफ्तार नही कर रही है। फरियादी पिता ने प्रशासन से मदद कर पुत्री को वापस घर भेजने और आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। 

कोई टिप्पणी नहीं: