पेपर लीक रोकने का ‘सॉफ्टवेयर’ तैयार करें छात्र : जावडेकर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 30 मार्च 2018

पेपर लीक रोकने का ‘सॉफ्टवेयर’ तैयार करें छात्र : जावडेकर

give-solutions-to-make-exams-leak-proof-javadekar-to-students
नयी दिल्ली 30 मार्च, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने दूसरे स्मार्ट इंडिया हैकेथान (साफ्टवेयर संस्करण) -2018 में हिस्सा ले रहे विद्यार्थियों से परीक्षाओं को लीक प्रूफ बनाने का ‘सॉफ्टवेयर’ तैयार करने को कहा।  श्री जावडेकर ने आज से यहां शुरू हुए इस हैकेथान के दो दिवसीय ग्रैंड फिनाले को लांच करने के बाद दिल्ली प्रबंधन संस्थान के प्रतिभागी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हालांकि पेपर लीक को रोकने का सोल्यूशन तैयार करना इस वर्ष के हैकेथान का विषय नहीं है लेकिन विद्यार्थियों को इसे चुनौती के रूप में स्वीकार करना चाहिए । छात्र यह हैकेथान समाप्त होने के बाद ऐसा सोल्यूशन तैयार करें जिससे परीक्षाओं को लीक प्रूफ बनाया जा सके ।  उन्होंने कहा,‘ हम सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सुपरपावर हैं लेकिन गुगल ,फेसबुक , व्हाट्सएप और ट्विटर आदि को भारत में नहीं तैयार किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि इन सभी नवाचारों के पीछे दिमाग भारतीयों का ही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कई डिजिटल नवाचार हैं जिनसे धन कमाया जा सकता है । भारत में भी इस तरह के नवाचार विकसित किये जाने चाहिए । श्री जावडेकर ने बताया कि हैकेथान में 1200 से ज्यादा कालेजों के रिकार्ड संख्या में करीब एक लाख विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: