नई दिल्ली 4 मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि उनकी सकार पूर्वोत्तर के भावनात्मक एकीकरण की दिशा में कार्य कर रही है और एकीकरण से ही उग्रपंथी विचारों से मुकाबला किया जा सकता है। मोदी वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए कर्नाटक के तुमाकुरु में 'यूथ पावर: ए विजन फॉर न्यू इंडिया' थीम पर आधारित युवा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मोदी ने कहा, "पिछले चार साल से केंद्र सरकार पूर्वोत्तर के भावनात्मक एकीकरण की दिशा में काम कर रही है और सरकार को इसमें सफलता मिली है।" तुमाकुरु में सम्मेलन का आयोजन यहां विवेकानंद आश्रम की रजत जयंती पर किया गया था, जिसे यादगार बनाने के लिए स्वामी विवेकानंद के शिकागो व्याख्यान की 125वीं वर्षगांठ और सिस्टर निवेदिता की 150वीं जयंती मनाई गई। मोदी ने कहा कि वह युवाओं से मिलकर उनकी उम्मीदों व आकांक्षाओं को जानने की कोशिश करते हैं और उस दिशा में काम करते हैं। उन्होंने कहा कि इस उत्सव का मुख्य मकसद विवेकानंद को याद करना है। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता संग्राम के दौरान स्वतंत्रता हासिल करने के लिए विभिन्न स्तरों पर संयुक्त संकल्प लिया गया था। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी ऊर्जा का उपयोग राष्ट्र निर्माण में करना चाहिए। मोदी ने युवाओं के वास्ते अवसर बढ़ाने के लिए सरकार के कदमों का जिक्र किया और कहा कि उन्होंने मुद्रा योजना, स्वरोजगार और कौशल विकास जैसे कदम उठाए। उन्होंने कहा कि आज के युवा अतीत से शिक्षा लेकर बेहतर वर्तमान और भविष्य का निर्माण करने की कामना रखते हैं।
रविवार, 4 मार्च 2018
Home
Unlabelled
पूर्वोत्तर के भावनात्मक एकीकरण की कोशिश में सरकार : मोदी
पूर्वोत्तर के भावनात्मक एकीकरण की कोशिश में सरकार : मोदी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें