भारत, जापान ने मुंबई मेट्रो परियोजना के दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 30 मार्च 2018

भारत, जापान ने मुंबई मेट्रो परियोजना के दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया

india-japan-exchange-documents-of-mumbai-metro-project
टोक्यो 29 मार्च, भारत और जापान ने मुंबई मेट्रो लाइन-3 परियोजना, चेन्नई में समुद्री जल विलवणीकरण संयंत्र के निर्माण और पूर्वोत्तर संपर्क परियोजनाआें के लिए ऋण समझौते जैसी परियोजनाओं से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों का आज आदान-प्रदान किया। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके जापानी समकक्ष तारो कोनो के बीच कूटनीतिक बैठक से इतर आज इन समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये। श्रीमती स्वराज 27 मार्च से जापान की यात्रा पर है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, “ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो के बीच कूटनीतिक बैठक से इतर दोनों पक्षों ने संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर किये और समझौते से दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया। ” प्रवक्ता के मुताबिक अन्य परियोजनाओं में चेन्नई मेट्रोपोलीटिन एरिया इंटेलीजेंस ट्रांसपोर्ट सिस्टम और हिमाचल प्रदेश फाॅरेस्ट इको सिस्टम मैनेजमेंट भी शामिल है जिनके दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: