दरभंगा : सांसद कीर्ति आज़ाद को मिली जमानत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 31 मार्च 2018

दरभंगा : सांसद कीर्ति आज़ाद को मिली जमानत

kirti-azad-get-bail-in-darbhanga
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 31 मार्च  : आदर्श आचार संहिता उलंघन के एक अपराधिक मामले में सोमवार को दरभंगा के सांसद कीर्ति आजाद ने सप्तम अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी अजय कुमार की अदालत में जमानत आवेदन पत्र के साथ उपस्थित हुए. जमानत आवेदन पर सुनवाई के बाद अदालत ने बंध पत्र स्वीकार करने के बाद जमानत प्रदान किया. सांसद समेत अन्य के विरुद्ध आरोप है कि वे बिना सक्षम पदाधिकारी से अनुमति लिए लाउडस्पीकर के साथ एक जुलुस का नेतृत्व करते हुए समाहरणालय गेट पर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. इसी घटना को लेकर लहेरियासराय थाना में सांसद समेत अन्य के विरुद्ध कांड सं.260/15 दर्ज की गई थी. आरोप पत्र पश्चात कोर्ट में संज्ञान के बाद आरोपी सांसद समेत अन्य को अदालत में उपस्थिति के लिए नोटिस भेजी गई थी. सूचना पाकर सांसद श्री आजाद ने अपने अधिववक्ता के साथ जमानत आवेदन की अर्जी दाखिल कर बन्ध पत्र जमा करवाकर जमानत प्राप्त किया.

कोई टिप्पणी नहीं: