सैफ संग फिल्म न कर पाने से निराश हैं माधवन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 7 मार्च 2018

सैफ संग फिल्म न कर पाने से निराश हैं माधवन

madhavan-is-sad-that-he-is-unable-to-work-with-saif
नई दिल्ली 7 मार्च, अभिनेता आर. माधवन का कहना है कि उन्हें इस बात की 'गहरी निराशा' है कि वह कंधे पर लगी चोट के कारण नवदीप सिंह की इतिहास आधारित फिल्म में अभिनेता सैफ अली खान के साथ काम नहीं कर पा रहे हैं। दोनों अभिनेताओं ने 17 साल पहले 'रहना है तेरे दिल में' एक साथ काम किया था। अब फिर उनके साथ काम करने की संभावना बनी थी लेकिन जिम में कंधे में चोट लगने से बाद हुई सर्जरी के कारण माधवन को फिल्म से बाहर होना पड़ा और इसे लेकर वह बहुत दुखी हैं। माधवन ने आईएएनएस से कहा, "हां, इसमें एक्शन दृश्यों की वजह से मुझे बाहर होना पड़ा। मैं बहुत दुखी हूं क्योंकि टीम में शामिल होने और साथ काम करने का इंतजार कर रहा था।" आनंद एल.राय द्वारा निर्मित फिल्म में जोया हुसैन दिखेंगी, जिसकी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मुंबई में शूटिंग होगी। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी दिलचस्प संक्षिप्त भूमिका में दिखाई देंगी। फिल्म के बारे में माधवन ने कहा, "यह प्यारी कहानी है और पटकथा आनंद एल. राय के प्रोडक्शन से है। मैं इसका हिस्सा बनना चाहता था। ऐसा कर पाने में सक्षम न होने से मैं निराश हूं। यह बेहतरीन होगी।" माधवन, सुशांत सिंह राजपूत के साथ 'चंदा मामा दूर के' में भी दिखाई देंगे। फिलहाल, माधवन सर्जरी के बाद आराम कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: