तालिबान को शांति वार्ता में शामिल करने के प्रस्ताव का स्वागत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 16 मार्च 2018

तालिबान को शांति वार्ता में शामिल करने के प्रस्ताव का स्वागत

proposal-to-include-taliban-in-peace-talk-is-welcomed
संयुक्त राष्ट्र 16 मार्च, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने तालिबान को शांति वार्ता में प्रत्यक्ष रूप से शामिल करने के अफगान सरकार के प्रस्ताव का स्वागत किया है और इसे बिना किसी शर्त तालिबान से स्वीकार करने का आग्रह किया है। यह प्रस्ताव मार्च के शुरुआत में हुई 'काबुल प्रॉसेस' की दूसरी बैठक में दिया गया। तालिबान सीधे अमेरिका से वार्ता पर जोर देते रहे हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को एक प्रेस बयान में सुरक्षा परिषद ने बैठक के आयोजन का स्वागत किया और अफगानिस्तान में दीर्घकालिक समृद्धि और स्थिरता के लिए अफगानिस्तान के नेतृत्व वाली शांति प्रक्रिया के महत्व को रेखांकित किया।सुरक्षा परिषद ने बैठक के प्रतिभागियों का भी स्वागत किया जिन्होंने अफगान सरकार के नेतृत्व में एक मंच के रूप में 'काबुल प्रोसेस' को मान्यता दी।

कोई टिप्पणी नहीं: