सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 29 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 मार्च 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 29 मार्च

  • *वृहद विधिक जागरूकता शिविर श्याममपुर मे सम्पन्न*
  • *दो हजार से अधिक हितग्राही लाभान्वित*

sehore news
सीहोर, 29 मार्च 2018, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान मे सीहोर जिले की श्याममपुर तहसील मुख्यालय पर 29 मार्च को वृहद विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया।शिविर मे दो हजार से अधिक हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय ऋषभ कुमार सिंघई ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि इस शिविर का उद्देश्य गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा तथा संरक्षण, वरिष्ठ नागरिकों, आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण एवं प्रवर्तन तथा नशा पीड़ितों के लिए विधिक सेवा तथा नशा उन्मूलन योजनाओं का प्रचार प्रसार तथा जन जागरण  है जागरूकता से ही सशक्तिकरण संभव है। विशिष्ट अतिथि  कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोडे ने शासन की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक पल है हमारी न्यायपालिका न्यायहित मे लोगों के द्वार तक पहुंच रही है। एसपी श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सभी के समन्वित प्रयास से ही समाज का उत्थान हो सकेगा। कार्यक्रम को जिला वन संरक्षक, जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष श्री अनिल दुबे, एडीजे श्री शैलेंद्र नागोत्रा, एडीजे श्री नवीन शर्मा तथा जिला विधिक सेवा अधिकारी श्रीमती आरती शुक्ला पाण्डे ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विधिक जागरूकता आधारित नुक्कड़ नाटक तथा आदिवासी नृत्य का मंचन किया गया। जिले के चालीस विभागों के  प्रदर्शन स्टाल तथा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रदीप चौहान ने किया। कार्यक्रम मे सभी शासकीय सेवक तथा पाँच हजार से अधिक स्थानीयजन  उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: