नई दिल्ली 26 मार्च, टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) ने सोमवार को टाटा स्टील माउंट एवरेस्ट अभियान-2018 के प्रारंभ की घोषणा की। इसके लिए टीएसएएफ ने तीन पर्वतारोहियों का चयन किया है। इसमें दो महिलाएं स्वर्णलता दलाई और पूनम राणा और एक वरिष्ठ प्रशिक्षक संदीप तोलिया भी होंगे। टीएसएएफ की ओर से चुने गए ये तीनों पर्वतारोही पूर्ण रूप से प्रशिक्षित हैं और इन्हें टाटा स्टील की एडवेंचर कार्यक्रम की प्रमुख बच्छेंद्री पाल ने प्रशिक्षण दिया है। इस मौके पर बच्छेंद्री ने कहा, "टाटा स्टील ने हमेशा से लोगों की क्षमता को बढ़ावा देने की ओर कार्य किया है, ताकि वे अपने जीवन में खड़ी चुनौतियों का सामना कर सकें और नई ऊचाइयां हासिल करें। माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई एक इंसान की क्षमता, मजबूती और कमजोरी का परीक्षण है। हम अपने तीन पर्वतारोहियों को शुभकामनाएं देते हैं।" स्वर्णालता 20 साल की हैं और ओडिशा राज्य की हैं। उन्होंने 2017 में बीजू पटनायक हिमालय एक्सपेडीशन के तहत माउंट रुदुगेरा एक्सपेडीशन में हिस्सा लिया था। इसके अलावा, उत्तराखंड की 21 वर्षीया पूनम ने पर्वतारोही के रूप में अपना कोर्स पूरा किया है और पिछले साल एवरेस्ट बेस केम्प में ट्रैकिंग पूरी की थी। वह टीएसएएफ के साथ कैम्प प्रमुख के रूप में काम कर रही हैं। संदीप वरिष्ठ प्रशिक्षक के रूप में पिछले 10 साल से टीएसएएफ के साथ काम कर रहे हैं।
सोमवार, 26 मार्च 2018
माउंट एवरेस्ट अभियान के लिए टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन तैयार
Tags
# खेल
Share This
About Kusum Thakur
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें