- कुलपति से आवास पर मिला छात्र प्रतिनिधि मंडल, शपथ ग्रहण करने की स्थिति में जोरदार आंदोलन की चेतावनी ।
पटना : कल सोमवार को आनन् फानन में शपथ ग्रहण कराने एवं शपथ ग्रहण में फर्जी तरीके से निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को बुलाने पर कई निर्वाचित सदस्यों एवं छात्र संगठनो ने रोष जताया है । इसी को लेकर आज देर शाम कुलपति आवास पर छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल पटना विश्वविद्यालय कुलपति से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से कहा कि पटना उच्च न्यायालय ने दिव्यांशु भरद्वाज के मामले में विश्वविद्यालय कि करवाई पर सवाल खड़ा कर पुनः प्रक्रिया के तहत करवाई का निर्देश दिया है। साथ ही पटना उच्च न्यायालय ने दिव्यांशु भरद्वाज के सपथ कराने के सम्बन्ध में कोई निर्देश नहीं दिया है साथ ही पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ अधिनियम में भी शपथ का कोई प्रावधान नहीं है । कुलपति से प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि फर्जी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के सपथ ग्रहण कि स्थिति में पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के संयुक्त सचिव सहित 15 कौंसिल मेंबर शपथ ग्रहण का बहिष्कार करेंगे और छात्र संगठन एआईएसएफ, आईसा, जान अधिकार छात्र परिषद्, छात्र राजद , छात्र जदयू सहित कई छात्र संगठन सैकड़ो छात्रों के साथ विरोध करेंगे । प्रतिनिधिमंडल में सुशील कुमार, गौतम आनंद, आज़ाद चाँद, शादाब आलम, बेलाल खान, मुख़्तार, नवनीत शामिल थे. वही कुलपति आवास के बाहर में कौंसिल मेंबर राज हिमांशु, अंकित कुमार, मनदीप गुप्ता, के अतिरिक्त सुशील उमाराज, विकास कुमार, मो फैज़, राजीव, मनीष यादव, मो फैज़ अख्तर, राहुल यादव, राजेश यादव, करमवीर , रूपक, विवेक, कुशाग्र सहित सैकड़ो छात्र मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें