दरभंगा : भारतीय संविधान को बदलना चाहती है भाजपा : पूर्वे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 अप्रैल 2018

दरभंगा : भारतीय संविधान को बदलना चाहती है भाजपा : पूर्वे

bjp-chnging-constitution-purve
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 28 अप्रैल  : स्थानीय राज मैदान में राजद द्वारा आयोजित संविधान बचाओ, न्याय यात्रा रैली को लेकर सभा का आयोजन किया गया. सभा में राजद नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को शामिल होना था, लेकिन वह नहीं आये. कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी, पूर्व सांसद मंगनीलाल मंडल,पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री मो. अली अशरफ फातमी, विधायक ललित यादव, फैयाज अहमद, भोला यादव, फराज फातमी सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद थे. सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद मंगनीलाल मंडल ने कहा कि राजद के राष्टÑीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके परिवार को केन्द्र सरकार फसाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि सीबीआई के माध्यम से यह काम किया जा रहा है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के लोग भारतीय संविधान को बदलना चाहती है. ये तो लोग सत्ता में जनसेवा के लिए नहीं, बल्कि अपने स्वार्थ की सिद्धि के लिए आये हैं. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी ने कहा कि वर्ष 2019 के लोक सभा चुनाव में राजग गठबंधन को पता चल जाएगा कि जनता किसके साथ है. उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेदकर के संविधान के साथ छेड़-छाड़ करने का प्रयास भाजपा और उसके सहयोगी दल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संविधान में मताधिकार का अधिकार है. आम लोगों के मत से देश की सत्ता चलती है. उन्होंने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव में जनता तय करदेगी कि वह किसके साथ है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने कहा कि हमलोगों के खिलाफ भाजपा-आरएसएस की सरकार साजिश रच रही है. उसी का परिणाम है कि आज हमलोगों के नेता तेजस्वी यादव नहीं आ सके हैं. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हमलोग लालू प्रसाद के परिवार के साथ हैं. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में भाजपा और उसके सहयोगियों को धूल चटाया जाएगा. इस मौके पर पूर्व सांसद सुरेन्द्र यादव, सीताराम यादव, पूर्व विधायक हरेकृष्ण यादव, हरिनंदन यादव, पूर्व विधान पार्षद डॉ. तनवीर हसन, विधान पार्षद कमाल आलम, पूर्व महापौर ओमप्रकाश खेड़िया, पूर्व जिला परिषद् अध्यक्ष भोला सहनी आदि उपस्थित थे. वहीं इस अवसर पर लोजपा, जदयू, भाजपा के कार्यकर्ताओं ने काफी संख्या में राजद की सदस्यता ग्रहण की. जिसका नेतृत्व गोपाल मंडल, सुनिती रंजन दास, दिनेश मंडल, राकेश नायक, जावेद आलम, जकी यादव, राम सागर चौपाल, सागर कुमार झा, अजीत पासवान आदि कर रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला राजद अध्यक्ष राम नरेश यादव ने किया. इधर तपती धूप में राज मैदान पहुंचे उत्साहित कार्यकर्ताओं जब यह जानकारी मिली कि पूर्व उपमुख्यमंत्री और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव नहीं आ रहे हैं, तो उनके चेहरे पर मायूसी देखी गई. इस मौके पर शहर में दर्जनों तोड़न द्वार बनाये गये थे.

कोई टिप्पणी नहीं: