झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 28 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 अप्रैल 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 28 अप्रैल

भाजपा की जिला स्तरीय बैठक आज मेघनगर में
  • संभागीय संगठन मंत्री श्री चावडा एवं जिला प्रभारी रंजना बघेल देगें मार्गदर्षन

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी की विशेष जिला स्तरीय कामकाजी बैठक का आयोजन आज 29 अप्रेल रविवार को बाफना पब्लिक स्कूल , थांदला रोड मेघनगर पर प्रातः 11-30 बजे से आयोजित की गई है । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि  बैठक में भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावडा, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं जिले की प्रभारी श्रीमती रंजना बघेल द्वारा पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को विशेष मार्गदर्शन दिया जावेगा । इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया द्वारा की जावेगी । उक्त बैठक में पार्टी  के सभी जिला पदाधिकारी,विधायक कलसिंह भाबर, विधायक शांतिलाल बिलवाल, विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, सीसीबी अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, सभी,मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी,मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष एबं महामंत्री,जिला प्रभारी युवा मोर्चा, सभी मोर्चो के जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारी,प्रकोष्ठोके जिला संयोजको, मंडी अध्यक्षों आदि को  अनिवार्य रूप  से  नियत समय एवं स्थान पर बैठक में उपस्थित रहने की अपील की गई है ।

विधायक श्री बिलवाल ने 166 छात्र-छात्राओं को निषुल्क साईकिलों का वितरण किया
  • छात्रों का एक ही लक्ष्य रहे- पढाई मे अव्वल आने का संकल्प लेवें- षांतिलाल बिलवाल

sehore news
झाबुआ । प्रदेश भर में प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण कर चुकी छात्राओं  एवं छात्रों को आगे शिक्षा जारी रखने के लिये प्रोत्साहित करने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा स्कूल चलो अभियान के तहत निशुल्क साईकिल वितरण योजना एवं गांव की बेटी योजना के तहत प्रारंभ की जाकर अभी तक हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं को स्कूल आने जाने के लिये साईकिलो का वितरण किया गया है। मुख्यमंत्री की इस योजना के तहत अपने गांव से दूसरे गांव की शासकीय शाला में कक्षा 6 टी एवं नवीं में प्रवेश करने वाली बालिकाओं के साथ अब बालकों को भी निशुल्क साईकिले प्रदान की जारही है । इसका लाभ गा्रमीण क्षेत्र की अजजा, अजा, अन्य पिछडा वर्ग एवं सामान्य वर्ग की बालिकाओं को मिल रहा है। अब तो  सरकार ने इसका विस्तार करते हुए सभी प्रवर्ग की बालिकाओ ं को इसका लाभ देना प्रारंभ कर दिया है । उक्त योजना लागू होने के पहले ऐसी लाखों बालिकायें थी जो प्रारंभिक पढाई पूरी करने के बाद सिर्फ इसलिये स्कूल जाना छोड देती थी क्योकि आगे की मीडिल, हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूल गांव के बाहर थे और उनके पास वहां जाने का साधन नही था । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह  चैहान द्वारा लागू की गई गांव की बेटी योजना में ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभावान बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के की ओर प्रोत्साहि त करने के लिये आर्थिक सहायता प्रदान की जारही है । प्रत्येक गांव से प्रतिवर्ष 12 वी कक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को हर वर्ष 500 रुपये  प्रतिमाह की दर से 10 माह तक छात्रवृति देने का सरकार ने प्रावधान किया है इसका भी गा्रमीण छात्राओं को लाभ उठाना चाहिये । छात्र- छात्रओं को  पूरी तन्मयता के साथ अपनी पढाई की ओर ध्यान देकर परीक्षा में अव्वल स्थान हांसील कर अपनी संस्था, जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन करना चाहिये - उक्त उदबोधन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंदनपुर में 166 छात्र-छात्राओं को निशुल्क साईकिल वितरण करने के लिये आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने व्यक्त किये । विधायक श्री बिलवाल के कर कमलों से जब साईकिलों का वितरण किया गया तो छात्र-छात्राओं के चेहरें पर खुशी का ठिकाना नही रहा । विधायक द्वारा कुंदनपुरा संकुल मे बालक एवं कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल कुंदनपुर, मा.वि नहारपुरा के 166 छात्र छात्राओं को साईकिलो का निशुल्क वितरण किया गया । निशुल्क साईकिल वितरण  कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा नेता सुभाषचंद्र  जैन, सरपंच नरु मचार, युवा नेता मदनलाल पांचाल, जितेंद्र पांचाल ,खण्ड शिक्षा अधिकारी सोमसिंह भूरिया, प्राचार्य अतरसिंह गहलोत, श्री कुंडल सहित बडी संख्या में स्कूल के छात्र छात्रायें एवं शिक्षकगण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

’नशा मुक्ति अभियान रैली का आयोजन’ योग के माध्यम से स्वस्थ जीवन के सिखए गुर                                  
jhabua news
झाबुआ । समीपस्थ ग्राम पंचायत देवझिरी के ग्राम पिपलदेहला मैं चल रहे 5 दिन निशुल्क योग शिविर 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजन किया जा रहा है जिसमें आचार्य विश्वामित्र पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से निशुल्क योग की शिक्षाएं ग्रामीणों को रोगानुसार योग व प्राणायाम भी करवाया जा रहा है तथा नाडी चेक कर आयुर्वेदिक जड़ी बूटी दवाइयों से लाभान्वित कर रहे योग शिविर के पश्चात शनिवार सुबह 8 बजे ग्रामीण माताओं एवं बंधुओं के द्वारा नशा मुक्ति अभियान रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें समस्त महिलाएं रैली में नशा उन्मूलन नारे लगाते हुए जो पीये शराब वह बने खराब के नारे लगाते हुए गांव में रैलियां की गई । आचार्य जी ने बताया की आदिवासी अंचल में सबसे ज्यादा शराब पी जाती है शादी ब्याह में लगभग डेढ़ लाख रुपयों की शराब लोगों के द्वारा की जाती है शराब पीने से एक तो गरीबी आती है दूसरा शरीर और अस्वस्थ हो जाता है, बीमारी बढ़ने लगती है, किडनी लीवर खराब होने लगती है ,जोड़ों में दर्द होने लगता है। शराब के साथ-साथ गुटखा पान तंबाकू खैनी आदि का भी प्रचलन बहुत तेजी से झाबुआ आदिवासी अंचल में गांव में रहने वाले लोगों में फैलती जा रही है ,उसका बुरा प्रभाव शरीर पर दुष्प्रभाव पड़ता है जिसके कारण लोग अधिक से अधिक बीमार होने लगता है अगर इन नशों को अगर छोड़ दिया जाए तो 70प्रतिशतः लोग स्वस्थ रहेंगे । खान पान रहन सहन वेशभूषा को हमें सुधारना पड़ेगा और नित्य प्रतिदिन योग प्राणायाम व्यायाम एवं सूक्ष्म क्रिया द्वारा अपने शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए संकल्प लेने होंगे तभी हम निरोगी रह पाएंगे आज के योग शिविर व नशा उन्मूलन रैली में वर्तमान सरपंच भुरजी अमलियार ,जानू सिंह डामोर, जोखला भाई , राज सिंधिया बुरा, अमरिया बुरा, शंभू भाई वसुनिया श्रीमती अकेला डामोर ,श्रीमती सत्तूरा डामोर आदि ने योग व प्राणायाम कर नशा मुक्ति अभियान रैली में शामिल होकर के गांव में एक नई पहल की इस शिविर का समापन कल 30 अप्रैल को सुबह आयुष काम महायज्ञ के साथ किया जाएगा जिसमें गांव के अनेक प्रबुद्ध धार्मिक भगत गण उपस्थित होकर पुण्य के भागीदार बनेंगे ।

स्कूल चले अभियान में भाजपाध्यक्ष ने 125 निषुल्क साईकिलो का वितरण किया ।
  • पढाई पर ध्यान देकर छात्र’छात्रायें सफलता के कीर्तिमान स्थापित करें-मनोहर सेठिया

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की सरकार ने प्रदेश के चप्पे चप्पे के विकास के लिये ढेरों योजनायें प्रांरभ करके प्रदेश को विकसित राज्य की श्रेणी मे लाकर खडा कर दिया है । प्रदेश मे निरंतर विकास हो रहा हे । हर क्षेत्र में समृद्धि का  विस्तार होने के साथ ही यहां के जनज न के सहयोग से राज्य सरकार ने अपने गौरव, अपनी विरासत और इतिहास को संजोये हुए विकास के नए आयाम  स्थापित किये है । शिक्षा के क्षेत्र में भी भाजपा के शासनकाल में जो विकास हुआ है, छात्र-छात्राओं के लिये बहुआयामी योजनायें एवं कार्यक्रम लागू किये गये है इससे प्रदेश  का नाम शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बन चुका है । मुख्यमंत्री की लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना,, मेधावी विद्यार्थी योजना, मध्यप्रदेश युवा स्वरोजगार योजना, दीन दष्याल अन्त्योदय उपचार योजना, दीन दयाल चलित अस्पताल योजना, दीन दयाल रसोई योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, निशुल्क साईकिल वितरण योजना, गाव की बेटी योजना, निशुल्क पैथालाजी जांच योजना, शौचालय निर्माण योजना, सौभाग्य योजना, मुख्यमंत्री कौशल्या योजना, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना मजदूरों के लिये सामाजिक सुरक्षा योजना, गा्रमीण आवास योजना,प्रतिभा किरण योजना आदि कई योजनाओं को लागू करके प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति प्रत्येक परिवार के आर्थिक विकास के लिये कदम उठाये गये है । स्कूल चलो अभियान में  छात्र-छात्राओं के लिये  निशुल्क साईकिल योजना के तहत साईकिले प्रदान करके बच्चों को स्कूल आने जाने में होने वाली परेशानियों को दूर किया गया है। इन साईकिलों का अन्य कार्यो की बजाय स्कूल आने जाने के लिये ही उपयोग करने से  आपको सुविधा होगी और अपनी पढाई मे अच्छी तरह से ध्यान देकर परीक्षाओं में सफलता के कीर्तिमान स्थापित करे यही आज संकल्प लेना होगा ताकि आपका परिवार, आपकी स्कूल, जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन हो। उक्त विचार मुख्य अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया से शनिवार को शासकीय कन्या उच्चतर माण्ध्यमिक विद्यालय रानापुर एवं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानापुर के छात्रों को  125 निशुल्क साईकिलो के वितरण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कही । इस अवसर पर नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष  ललीत बंधवार ने भी अपने  सबोधन में छात्र छात्राओं से आव्हान किया कि वे मन लगा कर अपनी पढाई पर ध्यान देवें तथा परीक्षा में अच्छे नम्बर लाकर उनको गोरन्वान्वित करें ।  आयोजित कार्यक्रम में कन्या स्कूल की 60 एवं बालक स्कूल के 65 छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि श्री सेठिया एवं श्री बंधवार के हाथो साईकिलों का वितरण किया गया । इस अवसर पर प्राचार्य द्वय श्री रूपारिया एवं श्री कर्मा सहित बडी संख्या में छात्र-छात्रायें, शिक्षक गण एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

जैनों की गौरव गाथा का किया गया बखान
  • अहिंसा वीरों का आभूषण है, विषय पर व्याख्यान माला का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। अहिंसा वीरों का आभूषण है, विषय पर एक बौद्धिक व्याख्यान का आयोजन स्थानीय श्री ऋषभबदेव बावन जिनालय के गुरू हाॅल में जैन सोष्यल ग्रुप झाबुआ द्वारा शुक्रवार शाम 7 से 8 बजे तक किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विष्व हिन्दू परिषद् के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुक्मचंद सांवला द्वारा ओजस्वी एवं प्रेरणादायी व्याख्यान दिए गए। इस अवसर पर विषेष अतिथि के रूप में आरएसएस के जिला प्रचारक धर्मेन्द्र मोर्य भी उपस्थित थे। व्याख्यान माला का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवान महावीर स्वामीजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। पश्चात् मुख्य वक्ता हुक्मचंद सावला का विषेष सम्मान जैन सोष्यल ग्रुप के अध्यक्ष राजेन्द्र संघवी, प्रदीप रूनवाल, भरत बाबेल, अंतिम जैन आदि द्वारा शाल ओढ़कार एवं श्रीफल भेंटकर किया गया। इस दौरान आरएसएस जिला प्रचारक श्री मोर्य का भी पुष्पामाला से स्वागत प्रवीण रूनवाल एवं अषोक सकलेचा ने किया। आयोजित व्याख्यान में मुख्य वक्ता हुक्मचंद सांवला ने भारत के इतिहास में जैन लोगो कें योगदान पर प्रकाष डाला। साथ ही जैनों की गौरव गाथा का बखान किया। यह कार्यक्रम एक घंटे तक चला। इस अवसर पर जैन सोष्यल गु्रप के सचिव मनोज कटकानी, कोषाध्यक्ष प्र्रेमप्रकाष कोठारी, सह-सचिव अमित जैन, पीआरओ प्रमोद भंडारी आदि सहित बड़ी संख्या मंे सकल जैन समाज के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के सूत्रधार डाॅ. वैभव सुराना रहे। संचालन ग्रुप के उपाध्यक्ष पंकज जैन मोगरा ने किया एवं अंत में आभार डाॅ. प्रदीप संघवी ने माना।

नेचरल ग्रीन पार्क काॅलोनी के कालोनीजर ने कालोनी को ग्राम पंचायत को सौपा
  • सरंपच ने कहा कि नही सौपा

झाबुआ निप्र- झाबुआ नगर मे कई हिस्सो मे निजी कालोनीयाॅ कालोनीजर द्वारा विकसिंत की गई है ओर की जा रही है। परंतु कालोनीजर द्वारा कालोनी विकसित करने के लिये जो मापदंड ओर कालोनी के रहने वाले रहवासीयो को जो सुविधा प्रदत्त करना है वह नही की जा रही है। जिसके चलते कई कालोनी के रहवासीयो मे कालोनीजर के प्रति आक्रोश पनप रहा है। ऐसा ही एक मामला हमारे सामने नेचरल ग्रीन पार्क कालोनी (गादिया कालोनी) के रहवासीयो  मे कालेानीजर के प्रति पनप रहे आक्रोश के चलते रहवासीयो ने बताया कि कालोनीजर का कहना है कि हमने उक्त कालोनी को विकसित कर ग्राम पंचायत बाडकुआ के सरंपच को सौप दी है। तत्संबध मे कालोनी वासी भंवरसिंह गेहलोद उर्फ राजा ठाकुर ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि कालोनीजर कालोनी वासीयो के सामने झुठ बोलकर गुमराह कर रहा है हमने ग्राम पंचायत सरंपच तोलाभाई से तत्संबध्ंा मे चर्चा करी तो उनका कहना है कि हमसे कालोनी बनाने के लिये कालोनीजर स्वीकृति ले गया था हमने दे दी थी परंतु ग्राम पंचायत को कालोनीजर ने कालोनी के निर्माण के  बाद अभी हैडओवर नही की है वह गलत जानकारी कालोनीवासीयो को दे रहा है। नेचरल ग्रीन पाक्र्र कालोनी उक्त कालोनी ग्राम पंचायत बाडकुआ के क्षैत्र मे आती है इसलिये वहा की पेयजल व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था साफ सफाई की व्यवस्था सुरक्षा आदि की व्यवस्था कालोनीजर की है। परंतु कालोनीवासीयो को यह सुविधा कालोनीजर ने ठप्प कर दी है। जिसको लेकर विगत दिवस कालोनीवासीयो ने कालोनीजर के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। जिसके चलते कालोनीजर गादिया पल्ला झाडता नजर आ रहा है।

संभागीय कीकं बाक्सींग स्पर्धा में धार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 30 मेडल जीते
  • झाबुआ रहा दूसरे  स्थान पर

jhabua news
झाबुआ । नगर के बहुउद्देश्यीय खेल परिसर में शनिवार को संभागीय ओपन कीक बाक्सींग प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें धार, झाबुआ,इन्दौर एवं देवास जिले के 120 खिलाडियों ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर धार जिला रहा जिसने 30 पदक प्राप्त किये जिसमें 20 गोल्ड मेडल, 5 सिल्वर मेडल एवं 5 बा्रंस मेडल हांसील कर शीर्षस्थ स्थान पर रहा । वही दूसरे स्थान पर झाबुआ जिला रहा जिसने 12 गोल्ड मेडल, 8 सिल्वर मेडल एवं 3 बा्रंस मेडल इस प्रकार कुल 23 मेडल हांसील किये । इन्दौर एवं देवास जिले के खिलाडियों द्वारा ज्यादा कुछ उपलब्धि हांसील नही की जासकी । उक्त प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार यशवंतसिंह पंवार, शिक्षा मिशन के सहायक परियोजना समन्वयक ज्ञानेन्द्र ओज्ञ, कराटे एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष कमल सोलंकी, मध्यप्रदेश कीक बाक्सींग के सचिव विजय सोलंकी एवं उत्तराखंड के रामसोलंकी की उपस्थिति में संपन्न हुआ । कार्यक्रम का संचालन आशीष बावसा ने किया, कार्यक्रम के आयोजक राजा अरोडा ने प्रतिक चिन्ह भेंट किये वही आयोजन को सफल बनाने में अंकुर पाठक, सूर्यप्रतापसिंह करौटे कोच एवं बादल पाण्डे का सराहनीय सहयोग रहा । कार्यक्रम के समापन के अवसर पर नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपेश बबलु सकलेचा, जिला भाजपा के कार्यालय मंत्री महेन्द्र तिवारी एवं भाजपा अल्प संख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष  जुनेदखान ने खिलाडियों को मेडल एवं प्रमाणपत्र का वितरण किया ।

रोजगार मेला 3 मई को सुतरेटी में

झाबुआ । जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ द्वारा ग्राम पंचायत सुतरेटी तहसील थांदला में 03 मई 2018 को प्रातः 10ः30 बजे से सायं 4ः00 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया है कि झाबुआ जिले के आवेदक जो 18 से 35 वर्ष तक आयु एवं हाईस्कूल से स्नातकोत्तर, उत्तीर्ण हो, शैेक्षणिक योग्यताओं की अंकसूची रोजगार कार्यालय का पंजीयन, जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटो, वोटर आई डी, आधार कार्ड , राशन कार्ड लेकर रोजगार मेले का लाभ उठा सकते हैं। इस रोजगार मेले में औद्योगिक संस्थानः 03 से 04 कंपनी उपस्थित हो रही हैं। उक्त संस्थानों द्वारा लगभग 250 आवेदकों की भर्ती संस्थान अपने मापदण्डों के अनुसार करेंगे।

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण 1 मई से 15 जून तक

झाबुआ । जिले में खेल एवं खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिये ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से 15 जून 2018 तक जिले में विभिन्न स्थानों पर आयोजित किये जायेंगे। विकासखण्ड झाबुआ में वाॅलीबाल का शिविर रातीतलाई झाबुआ में, बैडमिंटन बहुउद्देशीय खेल परिसर झाबुआ में सायं 5 से 7 बजे तक , कुश्ती जय बजरंग व्यायाम शाला झाबुआ , टेबलटेनिस गोपाल मंदिर परिसर झाबुआ, फुटबाॅल उत्कृष्ट विद्यालय मैदान झाबुआ, कराते ( महिलाओं की आत्मरक्षा हेतु ) बहुउद्देशीय खेल परिसर झाबुआ में, तीरंदाजी बहुउद्देशीय खेल परिसर झाबुआ में, हैण्डबाल रातीतलाई झाबुआ, विकासखंड रानापुर में खो-खो , कबड्डी उत्कृष्ट विद्यालय रानापुर, कराते उत्कृष्ट विद्यालय रानापुर, विकासखंड थांदला में वाॅलीबाल उत्कृष्ट विद्यालय थांदला, टेबल टेनिस उत्कृष्ट विद्यालय थांदला, बैडमिंटन उत्कृष्ट विद्यालय थांदला, कराते बैडमिंटन हाॅल थांदला, कबड्डी माध्यमिक विद्यालय परवलिया में, रामा विकासखंड में कबड्डी उत्कृष्ट विद्यालय रामा, कराते, उत्कृष्ट/कन्या विद्यालय रामा, विकासखंड मेघनगर में कबड्डी खो-खो उत्कृष्ट विघालय मेघनगर में, फुटबाॅल सेंट अरनाल्र्ड स्कूल मेघनगर में, बास्केटबाॅल, सेंट अरनाल्र्ड स्कूल मेघनगर कराते उत्कृष्ट विद्यालय मेघनगर एथेलेटिक्स, कबड्डी माध्यमिक विद्यालय डुण्डका विकासखंड, पेटलावद में हैण्डबाॅल उत्कृष्ट विद्यालय में, पेटलावद में, कराते सफलता ऐकेडमी पेटलावद में, कबड्डी शासकीय माॅडल स्कूल पेटलावद में, वाॅलीबाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बरवेट, कबड्डी शासकीय हाईस्कूल रेवली, खो-खो शासकीय हाइ्र्रस्कूल कालीघाटी, कबड्डी शासकीय  माध्यमिक विद्यालय करवड, कबड्डी शासकीय हाईस्कूल बोलासा, खो-खो शासकीय हाईस्कूल रायपुरिया में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जायेंगे। खेल प्रशिक्षण में भाग लेने के इच्छुक खिलाडी अपना पंजीयन प्रशिक्षण शिविर प्रभारी कुलदीप धबाई आदिम जाति कल्याण विभाग से बहुउद्देशीय खेल परिसर झाबुआ में संपर्क करवा सकते हैं, पंजीयन 10 मई 2018 के पूर्व तक ही किया जाएगा।

ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत “ग्राम शक्ति दिवस“ का आयोजन हुआ

jhabua news
झाबुआ । झाबुआ जिले में ग्राम स्वराज योजना अभियान के तहत आज दिनांक  28.04.2018 को म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.लिमि., अधीक्षण यंत्री कार्यालय में “ग्राम शक्ति दिवस“ का आयोजन अधीक्षण यंत्री के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें सौभाग्य योजना के लाभार्थियों को इस योजना में कनेक्शन प्रदायगी के प्रतीक स्वरुप प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एस. एन. वर्मा एवं योजना के नोडल अधिकारी श्री उमाशंकर पाटीदार द्वारा बतलाया गया कि जिले में आर्थिक एवं जाति जनगणना के अनुसार सौभाग्य योजना के पात्र कुल 49885 घरों में से वर्तमान में 35300 घरों में विद्युत कनेक्शन दिये जा कर उन्हें योजना का लाभ दिया जा चुका हैं एवं शेष घरों को जून 18 तक लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही योजना में बिजली से सभी घरों में अद्धो संरचना विस्तार करते हुए बिजली पहुचाई जाने का कार्य किया जा रहा हैं । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ब्रजेश यादव कार्यपालन यंत्री झाबुआ द्वारा की गई एवं विजयसिंह बारिया कार्यपालन यंत्री (एस.टी.एम.) झाबुआ विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहंे। कार्यक्रम का संचालन श्री विकास पटेल द्वारा किया गया है एवं आभार पी. सी. त्रिवेदी के द्वारा व्यक्त किया गया।

अब समाधान आॅनलाईन 1 मई को

झाबुआ । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान की अध्यक्षता में समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम अब 1 मई को सायं 4.00 बजे से आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर आशीष सक्सेना ने सभी जिला  अधिकारियों को विभागीय जानाकरी के साथ कलेक्टरेट परिसर स्थित सभा कक्ष में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।

जिले मे 26 अप्रैल तक 282378.50 क्विंटल गेहूॅ खरीदा गया
  • किसानो को 489926697.50 रूपये का हुआ भुगतान

झाबुआ । जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एम के त्यागी ने बताया कि जिले में 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो से गेहूं 15 मार्च से खरीदी प्रारंभ की गई है। जिले में अब तक 282378.50 क्विंटल गेहॅू सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर खरीदा गया एवं किसानो को ई. पेमेट के माध्यम से 489926697.50 रूपये का भुगतान किया गया।

जिले में इन 21 केन्द्रो पर हो रहा गेहूॅ उपार्जन
जिले के 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो से गेहूॅ खरीदी का कार्य किया जा रहा है। सहकारी विपणन संस्था मर्या0झाबुआ, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रानापुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रजला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पारा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कालीदेवी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झाबुआ, सहकारी विपणन संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कल्याणपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था नौेगांवा,  सहकारी विपणन संस्था मर्या0 थांदला,  सहकारी संस्था थांदला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खवासा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बामनिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सारंगी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था करवड, सहकारी सेवा विपणन संस्था मर्या0 रानापुर, में किसानो के पंजीयन एवं गेहूॅ खरीदी संबंधी कार्य किया जा रहा है।

अब उपार्जन केन्द्र स्तर से किसानो को भेजे जा रहे एसएमएस
प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूॅ उपार्जन के लिये किसानो को उपार्जन केन्द्र पर किस दिन पहुॅचना है इसका एसएमएस अब किसानो को उर्पाजन केन्द्र स्तर से किया जा रहा है। अब उर्पाजन केन्द्र प्रभारी, समिति किसानो को चिन्हित कर उर्पाजन केन्द्र पर गेहूॅ उपार्जन के लिये उतने ही किसानो को संबंधित दिन पर पहुॅचने के लिये एसएमएस भेज रहे है,जितने की व्यवस्था आसानी से उपार्जन केन्द्र पर हो सके।

4 साल की अंजू खून चढाने से हुई स्वस्थ

jhabua news
झाबुआ । जिला अस्पताल में 4 साल की बालिका अंजू पिता रघु निवासी माछलिया ब्लाॅक रामा को 21 अप्रैल को भर्ती किया गया था। उसमें रक्त की इतनी कमी थी कि उसका जीवन बिना रक्त चढाये बचाना मुश्किल था। भर्ती करते समय हिमोग्लोबिन का स्तर 3 ग्राम ही था। बालिका का रक्त समूह ए नेगेटिव था जो कि दुर्लभ ही होता है। अस्पताल के स्टोर में भी इस समूह का रक्त नही था। अंजु की मां का रक्त समूह मैच हुआ इसलिए एक यूनिट चढा दी। उसके बाद भी अंजू का जीवन बचाने के लिए खून चढाना बहुत जरुरी था। अन्य परिजनों ने रक्त देने से मना कर दिया । ऐसे में जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ राहुल गणावा ने सूचना मिलते ही पहल कर अंजू के लिए रक्तदान किया। अंजू अभी जिला अस्पताल में ही है। पर अब उसके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा। रक्तदान करे,किसी का जीवन बच सकता है एवं रक्तदान करने से रक्तदान को कोई कमजोरी नहीं होती है।

कोई टिप्पणी नहीं: