संजीता ने राष्ट्रमंडल रिकार्ड के साथ भारोत्तोलन में स्वर्ण जीता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 7 अप्रैल 2018

संजीता ने राष्ट्रमंडल रिकार्ड के साथ भारोत्तोलन में स्वर्ण जीता

sanjita-won-gold-in-commonwealth
गोल्ड कोस्ट, छह अप्रैल, भारोत्तोलक संजीता चानू ने राष्ट्रमंडल खेलों में लगातार दूसरा स्वर्ण पदक जीतते हुए 53 किलो वर्ग में स्नैच के नये रिकार्ड के साथ भारत को दूसरे दिन शानदार शुरूआत दिलाई । चानू ने कुल 192 किलो ( 84 और 108 किलो ) वजन उठाकर पीला तमगा जीता ।वह पापुआ न्यू गिनी की लोआ डिका तोउआ से आगे रही जिसने 182 किलो वजन उठाया ।  संजीता ने 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में 48 किलो वर्ग में स्वर्ण जीता था ।  उसने भाीरत की स्वाति सिंह का ही ग्लास्गो में बनाया 83 किलो का स्नैच का रिकार्ड तोड़ा । संजीता ने पिछले साल राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में 195 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता था । 

कोई टिप्पणी नहीं: