भारत और पाकिस्तान राष्ट्रमंडल खेलों में हाकी के मैदान कल होंगे आमने सामने - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 अप्रैल 2018

भारत और पाकिस्तान राष्ट्रमंडल खेलों में हाकी के मैदान कल होंगे आमने सामने

india-will-take-pakistan-tomorow-in-comonwealth
गोल्ड कोस्ट, छह अप्रैल, चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान राष्ट्रमंडल खेलों की पुरूष हाकी स्पर्धा के ब्लाकबस्टर मुकाबले में कल जब एक दूसरे के आमने सामने होंगे तो दर्शकों को बेहतरीन हाकी की सौगात देखने को मिलेगी ।  दो बार की रजत पदक विजेता भारतीय टीम के कोच शोर्ड मारिन ने कहा ,‘‘हम जीत के प्रबल दावेदार होंगे ।’’ एशियाई दिग्गजों के इस मुकाबले में तनाव से ज्यादा मारिन को चिंता गोल्ड कोस्ट के तापमान को लेकर है । उन्होंने कहा ,‘‘ यहां बहुत गर्मी है और दोपहर ढाई बजे तो करीब 28 . 29 डिग्री तापमान रहेगा । इन हालात में खेलना बहुत मुश्किल है लिहाजा हमें संयम के साथ खेलने की जरूरत है ।’’  उन्होंने यह भी कहा कि शुरूआती गोल नहीं होने से टीम को दबाव लेने की जरूरत नहीं है । मारिन ने कहा ,‘‘ यदि ऐसा होता है तो भी कोई बात नहीं । हमें संयम के साथ खेलना होगा । मौके खुद ब खुद बनेंगे ।’’  दोनों टीमों के बीच राष्ट्रमंडल खेलों में आखिरी मुकाबला 2010 में दिल्ली में हुआ था जो यादगार साबित हुआ । भारत ने उस मैच में सात और पाकिस्तान ने सिर्फ चार गोल दागे थे । पाकिस्तान ने 2006 मेलबर्न खेलों में भारत को मात दी थी । दोनों टीमेकं पिछले साल एशिया कप में भिड़ी थी जिसमें भारत विजयी रहा था ।  इन खेलों में भारत और पाकिस्तान को इंग्लैंड, वेल्स और मलेशिया के साथ ग्रुप मिला है । भारत और इंग्लैंड इस ग्रुप से प्रबल दावेदार हैं और भारत पहले ही मैच में पाकिस्तान को हराकर मनोबल बढाना चाहेगा ।  दूसरी ओर भारत के पूर्व कोच रहे रोलेंट ओल्टमेंस अब पाकिस्तान के कोच हैं जिन्हें भारतीय हाकी की समझ होने का फायदा मिल सकता है । भारत के पास रूपिंदर पाल सिंह, हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास और वरूण कुमार के रूप में चार पेनल्टी कार्नर विशेषज्ञ हैं । कप्तान मनप्रीत सिंह मिडफील्ड की जिम्मेदारी संभालेंगे जबकि एस वी सुनील और गुरजंत सिंह पर आक्रमण की जिम्मेदारी रहेगी। गोलकीपिंग का जिम्मा अनुभवी पी आर श्रीजेश पर रहेगा ।  किस्तान के लिये ओल्टमेंस पिछले महीने कोच बनकर आये हैं जिससे पहले टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था । पाकिस्तानी टीम एशिया कप और आस्ट्रेलिया में चार देशों के टूर्नामेंट में हार गई । 

कोई टिप्पणी नहीं: