कांग्रेस का चुनावी घोषणापत्र एक पखवाड़े के भीतर: मोईली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 अप्रैल 2018

कांग्रेस का चुनावी घोषणापत्र एक पखवाड़े के भीतर: मोईली

congress-menufesto-soon-veerappa-moily
बेंगलुरु 0़8 अप्रैल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एम वीरप्पा मोईली ने आज संकेत दिया कि आगामी 12 मई को होने जा रहे राज्य विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में कांग्रेस एक पखवाड़े के भीतर पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी कर देगी। श्री मोईली ने आज यहां यूनीवार्ता को बताया कि घोषणापत्र का मसौदा तैयार कर लिया गया और इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह घोषणापत्र पिछले चुनावों के लिए जारी घोषणापत्रों से अलग होगा तथा इसे तीन हिस्सों जिला, क्षेत्रीय एवं प्रदेश स्तर पर केद्रित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि चुनावी घोषणापत्र पर गत वर्ष सितम्बर से काम शुरू कर दिया गया था और इसमें सभी वर्ग के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। कांग्रेसी नेता ने दावा किया कि 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान किये गये करीब 95 प्रतिशत वादों को राज्य की सिद्दारामैया सरकार ने पूरा किया है । इसके अलावा शहरी इलाकों में सब्सिडी दर पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए अन्ना भाग्य निशुल्क चावल योजना और इंदिरा कैंटीन जैसी योजनाओं का भी क्रियान्वयन किया गया , जो कि घोषणापत्र में शामिल नहीं थे।

कोई टिप्पणी नहीं: