बिहार : दलितों और वंचित समुदाय के साथ कांग्रेस : प्रदेश अध्यक्ष - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 अप्रैल 2018

बिहार : दलितों और वंचित समुदाय के साथ कांग्रेस : प्रदेश अध्यक्ष

congress-with-sc-st
पटना (आर्यावर्त डेस्क)। बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जनाब कौकब कादरी ने दीघा में जेपी सेतु के पास भारत बंद के समर्थन में हो रहे विशाल प्रदर्शन का नेतृत्व किया। प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए श्री कादरी ने सभी विपक्षी दलों को इस मुद्दे पर साथ आने का स्वागत किया साथ ही कहा कि कांग्रेस ने ही इस एक्ट को बना दलितों वंचितों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया था। दलितों वंचितों के विकास में भागीदारी दिया व उन्हें अपमानित करने वाली शक्तियों से बचाव का हथियार इस एक्ट के रूप में दिया। आज बहुत दुखी, मायूस और आक्रोशित हैं सभी काँग्रेस जन क्योंकि दलित वंचित समाज को जो शक्ति काँग्रेस ने दिया था, उसे यह मोदी जी की तानाशाही व संघी मानसिकता की सरकार खत्म करना चाहती है, मोदी सरकार लगातार संविधान के साथ मजाक कर रही है, दलितों वंचितों के साथ धोखा अन्याय कर रही है। श्री राहुल गाँधी जी के नेतृत्व में काँग्रेस हर वंचित समाज का हर मुसीबत में साथ देगी, उन्हें विकास की मुख्यधारा में ला और आगे बढ़ाने को काँग्रेस प्रतिबद्ध है। प्रदर्शन के आयोजन एवं आंदोलन में शामिल प्रमुख काँग्रेसजन श्री शशि रंजन, श्री अर्जुन मण्डल पूर्व मंत्री, श्री अजय चौधरी, श्री एच के वर्मा, श्री सरोज तिवारी, श्रीमती जयंती झा, श्रीमती सुधा मिश्रा, श्रीमती रीता सिंह, शरीफ अहमद रंगरेज, नीरज यादव, दिनेश चौधरी, पंकज, कुंदन गुप्ता, संतोष श्रीवास्तव, राजेश कुमार, बिलास कुमार, सिसिल साह भी प्रमुखता से शामिल रहे व सभा को सम्बोधित किया। इस विरोध प्रदर्शन में राजद, हम, भीम आर्मी, के भी कई कार्यकर्ता शामिल हुए।बिहार के सभी जिलों में कांग्रेस ने भारत बंद के समर्थन में जबर्दस्त प्रदर्शन किया।

कोई टिप्पणी नहीं: