बिहार : रसोइया संघ के नेता दिनेश प्रसाद कुशवाहा की गिरफ्तारी निंदनीय. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 8 अप्रैल 2018

बिहार : रसोइया संघ के नेता दिनेश प्रसाद कुशवाहा की गिरफ्तारी निंदनीय.

cpi-ml-condemn-cook-leader-arrest
पटना 8 अप्रैल 2018, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल और बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ की बिहार राज्य अध्यक्ष सरोज चैबे ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि मोतिहारी में रसोइया संघ के नेता दिनेश प्रसाद कुशवाहा की गिरफ्तारी अत्यंत निंदनीय है. वितित है कि मोतिहारी में 10 अप्रैल 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चम्पारण सत्याग्रह के समापन समारोह में आने वाले हैं. इस अवसर पर बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ, पूर्वी चम्पारण इकाई ने लांग मार्च करके अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रधानमंत्री को सौंपने का निर्णय लिया था. लेकिन मार्च शुरू होने से पहले ही संघ के सचिव दिनेश प्रसाद कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया गया और मार्च को बाधित कर दिया. यह पूरी तरह अलोकतान्त्रिक कार्रवाई है. माले नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री के मोतिहारी आगमन पर मजदूर, किसानों और रसोइया लोगों से दिल्ली-पटना की सरकारों के किए गए विश्वासघात के खिलाफ हम विश्वासघात दिवस मनायेंगे. काॅ. दिनेश प्रसाद कुशवाहा की गिरफ्तारी के जरिए प्रतिरोध की आवाज को कुचलने का भी सवाल उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि दिनेशजी की अविलंब रिहाई नहीं की गई तो रसोइया संघ राज्य व्यापी आन्दोलन चलाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं: