झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 08 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 अप्रैल 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 08 अप्रैल

550 से अधिक श्रमिकों का किया गया पंजीयन
  • भाजपा जिलाध्यक्ष एवं भाजपा के प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य ने किया केंप का शुभारंभ

jhabua news
झाबुआ। शहर के हुड़ा क्षेत्र के स्थित शासकीय हाईस्कूल हुड़ा के बाहर शासन की योजना मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर कल्याण योजना के अंतर्गत श्रमिकों के पंजीयन के लिए रविवार को षिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, भाजपा के प्रदेष कार्यकारणी सदस्य शैलेष दुबे, नगर मंडल अध्यक्ष दीपेष बबलू सकलेचा द्वारा किया गया। षिविर में शाम तक 550 से अधिक भी श्रमिकों का पंजीयन हुआ। शिविर का आयोजन भाजपा जिला अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा किया गया। मोर्चे के जिलाध्यक्ष ईरषाद कुरैषी ने बताया कि यह षिविर शहर के वार्ड क्र. 2 एवं 3 के लिए किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रमिकों के रूप में कार्य करने वाले महिला-पुरूषों ने षिविर स्थल पर पहुंचकर फार्म भरकर एवं सारे दस्तावेज लगाकर षिविर में सेवाएं दे रहे जुनुद्दीन शेख, जुनैद खान, सरफू शेख, अब्दुल रजाक शेख, सादिक कुरैषी को जमा करवाएं। षिविर के शुभारंभ अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सेठिया ने कहा कि कि शासन की योजना है कि हर मजदूर को काम के लिए पर्याप्त ऋण की सुविधा उलपब्ध हो एवं आवष्यक सुविधाएं भी उन्हें मुहैया हो सके, इस उद्देष्य से यह योजना शुरू हो गई है और इस हेतु ऐसे श्रमिकों का पंजीयन कार्य भी किया जा रहा है। यह कार्य पूरे प्रदेष में चल रहा हैै।

शाम 5 बजे तक चला केंप
यह षिविर शाम 5 बजे तक चला। इसमें पुरूषों के साथ महिला श्रमिकों ने भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपना पंजीयन करवाया एवं फार्म जमा करवाएं। इस अवसर पर भाजपा के जनजाति मोर्चा के प्रदेष मंत्री राजू डामोर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष भानु भूरिया के साथ अन्य भाजपा पदाधिकारी भी उपस्थित थे। षिविर में दोपहर 11 से शाम 5 बजे तक 550 श्रमिकों का पंजीयन किया गया एवं उनके फार्म जमा किए गए। 

स्पोटर्स जोन रहा वीपीएल-2 का विजेता, रंगारंग समारोह के रूप में हुआ व्यापारी प्रीमियर लीग का समापन
  • जीत के बाद खिलाड़ियों ने की जमकर आतिषबाजी

jhabua news
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ के तत्वावधान में आयोजित की जा रहीं 6 दिवसीय व्यापारी प्रीमियर लीग (रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता) का शनिवार देर रात समापन हुआ। अंतिम दिन मैच देखने उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर पूरे शहर में लोग उमड़े और इस दिन हुए सेमीफायनल एवं फायनल मैचों का जमकर लुत्फ उठाया। साथ ही खिलाड़ियों का हर बाल पर हौंसला अफजाई किया। अंतिम दिन पूरा मैदान अतिथियों एवं दर्षकों की भीड़ से खचाखच भरा रहा। फायनल मैच स्पोटर्स जोन वर्सेस विमल केसरी का हुआ। जिसमें शानदार एवं एक तरफा जीत स्पोटर्स जोन की टीम ने हासिल की और प्रथम पुरस्कार तथा ट्राफी पर कब्जा कर लिया। द्वितीय स्थान पर विमल केसरी की टीम रहीं। तृतीय स्थान केषव लायंस की टीम ने प्राप्त किया। सभी मैचों के पश्चात् अतिथियों द्वारा विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए गए। सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष एवं वीपीएल-2 के सूत्रधार नीरजसिंह राठौर ने बताया कि स्पर्धा के अंतिम दिन, शनिवार रात 2 सेमीफायनल मैचों में प्रथम सेमीफायनल विमल केसरी एवं केषव लायंस के बीच हुआ। जिसमें विमल केसरी ने जीत हासिल कर फायनल में प्रवेष किया। वहीं दूसरा सेमीफायनल मैच स्पोटर्स जोन वर्सेस राय रायडर्स का हुआ, जो काफी रोमांचक रहा। पहले बल्लेबाजी कर स्पोटर्स जोन ने 8 ओवरों में 150 रन बनाकर राज रायडर्स के सामने कठिन चुनौती पेष की, जिसे राज रायडर्स पार कर लेता, लेकिन अचानक कप्तान अजय राजपुरोहित के आउट हो जाने से अंतिम गेंद केे बाद स्पोटर्स जोन ने 10 रनों से जीत हासिल कर ली।

फायनल मैच स्पोर्टस जोन ने जीता
इस तरह फायनल मैच स्पोर्टस जोन और विमल केसरी के मध्य हुआ। जिसमें एक तरफा जीत स्पोर्टस जोन की टीम ने हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए विमल केसरी की टीम अपने श्रेष्ठ प्रदर्षन को बरकरार नहीं रख सकी और 10 ओवरों में महज 68 रन ही बना सकी, जवाब में स्पोर्टस जोन के शादिह अली के आतिषी 57 रनों की बदौलत मात्र 4.2 ओवरों में उक्त टीम ने जीत दर्ज कर ली। शाहिद अली को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया। इस तरह विजेता टीम कप्तान वाहिद की टीम रहीं और उप विजेता टीम विमल केसरी बनी। इसके साथ ही तीसरे स्थान के लिए राज रायडर्स एवं केषव लायंस के बीच मैच खेला गया। जिसमें केषव लायंस ने इस टूर्नामेंट का तीसरा स्थान प्राप्त किया।

अतिथियों द्वारा नगद पुरस्कार एवं ट्राफियां प्रदान की गई
सकल व्यापारी संघ के कोषाध्यक्ष राजेष शाह एवं मीडिया प्रभारी निखिल भंडारी ने बताया कि समापन समारोह का उद्घाटन रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद कांतिलाल भूरिया ने किया। श्री भूरिया ने अपने उद्घाटन व्यापारी संघ द्वारा करवाए जा रहे इस क्रिकेट प्रतियोगिता की जमकर प्रसंषा की गई। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेष डोषी, प्रकाष रांका, नामदेव आचार्य, हर्ष भट्ट सहित अनेक पदाधिकारी मौजदू थे। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि उद्य़ोपगति एवं वरिष्ठ समाजसेवी बृजेन्द्र चून्नू शर्मा एवं सुरेषचन्द्र जैन (पप्पू भैया) उपस्थित थे। जिनके द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं स्थान पर रहने वाली टीमों को नगद पुरस्कार एवं ट्राफियां प्रदान की गई। प्रथम पुरस्कार रोटरी क्लब आजाद की ओर से 31 हजार रू. एवं ट्राफी स्पोर्टस जोन को, द्वितीय पुरस्कार भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विकास शाह की ओर से 21 हजार रू. एवं ट्राफी विमल केसरी को, तथा तृतीय पुरस्कार बालाजी मोटर्स टेफे के अषोक शर्मा की ओर से 11 हजार रू. एवं ट्राफी केषव लायंस को प्रदान की गई। आयोजन में ट्राफी के संयोजक रोटरी क्लब अध्यक्ष उमंग सक्सेना थे, जिनका सम्मान भी इस दौरान सकल व्यापारी संघ द्वारा किया गया। वीपीएल-2 के प्रायोजक विमल ईलायची के विषाल कटकानी का सम्मान सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा शाल ओढ़ाकर एवं श्रीफ भेंटकर किया गया। पूरे टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी इस दौरान पुरस्कृत किया गया।

पुरस्कारों की लगी बौछार
इस दौरान उपहारों एवं पुरस्कारों की बाछौर लगी। 18 वर्ष से कम उम्र के उभरते प्रतिभावान खिलाड़ियों में बेस्ट फिल्डर कार्तिक देवड़ा, बेस्ट बल्लेबाज निखिल चैहान एवं बेेस्टर बाॅलर के पुरस्कार से समकित कोठारी को पुरस्कृत किया गया। 40 वर्ष के ऊपर अच्छा प्रदर्षन करने पर लालाभाई हरिष शाह को शील्ड एवं 2100 रू. नकदी पुरस्कार दिया गया। स्पर्धा में बेस्ट फिल्डर प्रभव वाखला, बेस्ट कीपर दर्षन शुक्ला, बेस्ट बाॅलर हरिष सोनी, बेस्ट बेट्समेन मोनू सकलेचा, बेस्ट आॅलराउंडर एवं मेन आॅफ द सीरिज का पुरस्कार शाहिद अली को दिया गया। विषेष सहयोग देने पर शहर के सभी 15 पीटीआई (खेल प्रषिक्षकों) का सम्मान किट एवं प्रषस्ति पत्र देकर किया गया। जल व्यवस्था के लिए जय भंडारी एवं विषेष सहयोग के लिए अजय रामावत, संजय कांठी, डाॅ. वैभव सुराना, बहादुर भाटी, अषोक शर्मा, मन्नू क्रिकेट क्लब झाबुआ, स्पोर्टस क्लब, दर्षन शुक्ला, अजय पंवार, योगेष सोनी, एसआर केबल नेटवर्क के कार्यकर्ताओं सहित सभी सहयोगियों का सम्मान सकल व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने किया। समापन कार्यक्रम का सफल संचालन व्यापारी संघ के सह-सचिव पंकज जैन मोगरा ने किया एवं अंत में आभार व्यापारी संघ सचिव कमलेष पटेल ने माना।

डाॅ. अंबेडकर जयंती पर अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल करेंगा कार्यक्रम का आयोजन
  • चित्र पर माल्यार्पण के साथ पोषण आहार वितरण के विषेष सहयोगियों का किया जाएगा सम्मान

झाबुआ। अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल एवं जिला टीबी फोरम द्वारा 14 अप्रेल को डाॅ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर स्थानीय डीआरपी लाईन स्थित डाॅ. अंबेडकर पार्क पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर डाॅ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण के साथ जिला टीबी फोरम को पोषण आहार वितरण कार्यक्रम में विषेष सहयोग देने वाले वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान भी किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल के जिलाध्यक्ष एवं जिला टीबी फोरम के सचिव रामप्रसाद वर्मा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम सुबह 9 बजे अंबेडकर पार्क पर होगा। सर्वप्रथम डाॅ. अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा एवं उनके जीवन पर वक्ताओं द्वारा प्रकाष डाला जाएगा तथा जयघोष लगाए जाएंगे। पश्चात् जिला टीबी फोरम द्वारा सीबीसीआई कार्ड संस्था के सहयोग से प्रतिमाह आयोजित किए जाने वाले पोषण आहार वितरण कार्यक्रम में विषेष सहयोग करने वाले वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी, नीरजसिंह राठौर एवं भरत बाबेल का सम्मान करते हुए उन्हें प्रषस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। साथ ही जिला टीबी फोमर की पूरी टीम के पदाधिकारी-सदस्यों को भी प्रषस्ति पत्र देकर उनका उत्सावर्धन किया जाएगा।

मुंबई में हुआ मानव अधिकार काउंसिल का अवार्ड समाारोह
8 अप्रेल को देष के सबसे बड़े शहर मुंबई में अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल का राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड समारोह भी हुआ। जिसमें काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शनि शाह के साथ कई फिल्मी एवं राजनैतिक हस्तीयां अतिथि के रूप में मौजूद थी। इस बार मप्र से इस अवार्ड के लिए इंदौर को चुना गया है, जबकि पिछले वर्ष यह अवार्ड झाबुआ से अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार जिलाध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा को प्राप्त हुआ था। सफल अवार्ड समारोह के लिए अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार के जिला उपाध्यक्ष दुर्गाप्रसाद तिवारी, कमता मेड़़ा, जिला सचिव दौलत गोलानी, जिला सह-सचिव अरूण डामोर, जिला कोषाध्यक्ष रवि बारिया, जिला मीडिया प्रभारी मड़िया भाबोर, ओमप्रकाष मेड़ा, श्रीमती मंजु वर्मा आदि ने प्रदेष अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष शनि शाह के प्रति आभार व्यक्त किया है।

समाजिक समरसता बनाए रखने के लिए सदभावना मंच का गठन

jhabua news
झाबुआ । अम्बेडकर गार्डन झाबुआ पर बैठक का आयोजन किया गया जिसका विषय था विगत एक सप्ताह से झाबुआ नगर एवं जिले के सोशल नेटवर्क एवं साइड पर जातिवाद, आरक्षण एवं एसे विभिन्न मुद्दों पर जो तथाकथित अनैतिक पोस्ट व बहस जो चल रही है। उस पर रोक थाम कर आपसी व्यवहार को बनाए रखना। जिसमें झाबुआ नगर एवं जिले के सामाजिक राजनैतिक एवं हर वर्ग के व्यक्तियों ने अपनी अपेक्षित उपस्तिथि दर्ज करा कर इस विषय पर खंडन कर अपने अपने पक्ष रखे ओर व्यवहारिक ओर नैतिक जिम्मेदारी का पूर्ण पालन कर नगर व जिले में आपसी व्यवहार और शांति को बनाए रखने का संकल्प लिया। इस बैठक का मूल उद्देश्य यह रहा की तथागतिथ पोस्ट पर केसे रोक लगाई जाये और यदि एसी कोई क्रिया होती हे तो उससे केसे बाहर आकर निरकरण किया जाए। इस बैठक में प्रस्तावना नीरज खतेडिया ने रखी कार्यक्रम का संचालन आदित्य वाजपेयी ने करा बैठक में मुख्य रूप से नगर के हर संगठन एवं समाज से प्रतिनिधि व समाजसेवी उपस्तिथ थे जिनमे आशीष भूरिया (अध्यक्ष यूथ कोंग्रेस लोकसभा झाबुआ रतलाम), भानु भूरिया (जिलाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा झाबुआ ), हिमांशु जी त्रिवेदी ( नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद झाबुआ), गजेंद्रसिंह शक्तावत (जिला प्रवक्ता, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना झाबुआ )अविनाश डोडीयार, बबलू काटारा, जिमी निर्मल,  विनय भाबोर (एन एस यू आइ जिलाध्यक्ष झाबुआ ) समाजसेवी हितेश सिंह चैहान थांदला, अजित चैहान,गौरव जी सक्सेना , शक्तिसिंह देवड़ा, शैलेन्द्र सिंगार, वीरेन्द्र गणावा, ऋषि डोडीयार , निलेश चंदेल, प्रशांत बामनिया, एवं अन्य सदस्यों ने उपस्तिथि दर्ज करवाई । उक्त विषय पर चर्चा कर यह निष्कर्ष निकाला गया कि झाबुआ के महोल को जो कई पीढ़ियों से आपसी प्रेम व व्यवहार पर चला आ रहा है उसे एसहि आगे भी चलाया जाए ये हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। अगर फिर भी कोई एसी हरकत या पोस्ट करता है तो 3 तरह से तत्काल कार्यवाही करी जाएगी
1- उसे व्यक्तिगत रूप से समझाया जाएगा ।
2- उस व्यक्ति के परिवार के समक्ष उक्त विषय पर चर्चा कर समझाया जाएगा।
3- उक्त दोनो तरीकों से भी नहीं संभलता है तो कानूनी कार्यवाही करवायी जाएगी।  उक्त बैठक मैं लगभग 60-65 संख्या उपस्थित रही व कार्यक्रम का आभार नयन जी टवली ने माना।

निचलेस्तर के कर्मचारीयों की मेहनत रंग लाई पुरूस्कार पर पहला हक उनका सघन इंप्रदधनुष अभियान में पंचायतें पुरूस्कृत

jhabua news
झाबुआ । निचलेस्तर के कर्मचारीयों की दिन रात की मेहनत एवं फिल्ड में विपरित परिस्थितियों में जो कर्मचारीयों द्वारा दिन रात कार्य किया है वह सरहानिय है उनके बदलोत ही इनती बडी मात्रा में पंचायतों को पुरूस्कार प्राप्त हुआ है उसके असली हकदार तो वे ही कर्मचारी है  उक्त बात जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने दिनांक 7 अप्रेल 18 को सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के अन्तर्गत लक्षित बच्चों व गर्भवती महिलाओं के टीकारकरण कार्य शत प्रतिशत करने वाली जिले की ग्राम पंचायतों को पुरूस्कार मिलने पर कही है । उल्लेखिनिय है कि उक्त पुरूकार द्वारा सुश्री भूरिया स्वयं विधानसभा भवन में महामहिम राज्यपाल आन्दीबेन पटेल एवं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रूस्तमसिंह के हाथों से प्राप्त किया । इस अवसर पर जिले की ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं जिले के जनपद पंचायत के अध्यक्ष भी उपस्थित थें। इस अवसर पर कलावती भूरिया के साथ पृरूस्कृत ग्राम पंचायत के सरपंच भी एवं जिलास्तर के अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला टिकाकरण अधिकारी भी उपस्थित थे।पुरूस्कार के रूप में प्रमाण पत्र एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत को 2-2 लाख रूपये का पुरूस्कार प्राप्त हुआ है।प्राप्त राशि ग्राम पंचायतस्तरपर बच्चों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य लाभ हेतु उपयोग करें। सुश्री कलावती भूरिया पुरूस्कार प्राप्त करने वाली ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं मैदानी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि इसी प्रकार गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों एवं बच्चों की सेवा करते रहे। सेवा करने से भी पुण्य नाम का एक इनाम प्राप्त होता है। सुश्री भूरिया ने पुरूस्कृत सरंपच एवं मैदानी कर्मचारीयों से अपील की है कि वे जिले के जरूरमंद बच्चों को शतप्रतिशत टिकारण एवं गर्भीवती महिलाओं का टीकाकरण कार्य शतप्रतिशत करें जिससे जिले में  बच्चों एवं महिलाओं को स्वस्थ्य रखा जा सके एवं शासन की योजनाओं का लाभ गरीबांे तक पहुचे। इतनी बडी संख्या में ग्राम पंचायतों को पुरूस्कार प्राप्त करने पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह राठौर, जिला पंचायत सदस्यगण रूपसिंह डामोर, अकमाल डामोर,शान्ति राजेश वसुनिया,कलावती गेहलेाद ,सन्तातेरसिंह, मनीषा डामोर, शारदा अमरसिंह एवं जनपदपंचायत के अध्यक्ष गीताशंकरसिंह एवं गेन्दाल डामोर  एवं कांग्रेस पदाधिकारीयों द्वारा जिले के निचले स्तर के कर्मचारीयों एवं पुरूस्कृत ग्राम पंचायतों के सरपंच को बधाई दी है।

समाजिक सद्भावना बनाये रखने के लिए अधिकारियों को कलेक्टर ने दिये निर्देष

jhabua news
झाबुआ । जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कलेक्टर द्वारा जिले में बगैर अनुमति किसी भी प्रकार के जुलूस, मौन जुलूस ,रैली ,सभा, आम सभा व धरना प्रदर्शन को प्रतिबंधित किया है। इसके लिए संबंधित  अनुविभाग के एसडीएम से अनुमति लेना अनिवार्य होगी । किसी भी भवन या संपति पर आपतिजनक भाषा या भडकाउ भाषा लिखना भी प्रतिबंधित रहेगा । डीजे लाउड स्पीकर ,ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग बिना सक्षम अधिकारी की  अनुमति के प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिये कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने बैठक लेकर सभी एसडीएम एवं एसपी महेशचंद्र जैन को लोकशांति बनाये रखने के लिए आवष्यक निर्देष दिये। झाबुआ जिले में अब विभिन्न राजनैतिक दल ,धार्मिक संगठन व अन्य सामजिक संगठनो और व्यक्तियो द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना व अनुमति के सार्वजनिक स्थानो पर धरना प्रदर्शन रैलियां व साभाएं  आयोजित नहीं की जा सकेगी। बिना अनुमति के इस तरह के आयोजन से प्रषासन को कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में  कठिनाई का सामना करना पडता है । इस तरह की स्थिति पर अंकुश लगाए जाने के लिए अब एसडीएम की बिना पूर्व अनुमति के ऐसे आयोजनो के लिए कलेक्टर द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। समाजिक सद्भावना बनाये रखने के लिए कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने सभी एसडीएम अधिकारियों को बैठक लेकर आवष्यक निर्देष दिये।

शासकीय सेवको की छुटटी पर 20 अप्रैल तक प्रतिबंध

झाबुआ । जिले में कानून व्यवस्था को ध्यान मे रखत हुऐ कलेक्टर द्वारा शासकीय सेवको की छुटटी पर 20 अप्रैल तक प्रतिबंध लगा दिया गया है । कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने इस मामले में आदेश जारी करते हुए पूर्व में स्वीकृत सभी छुटटियां भी निरस्त कर दी है । अब कोई भी शासकीय सेवक मुख्यालय नही छोड सकेगा ।

मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि य¨जना के संबन्ध में कलेक्टर ने दिये निर्देश
  • किसान¨ं क¨ रबी गेहूँ, खरीफ के धान पर मिलेगी 200 रूपये प्र¨त्साहन राशि

jhabua news
झाबुआ । शासन ने मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि य¨जना के अंतर्गत रबी-2016-17 के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूँ अ©र खरीफ-2017 के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान पर किसान¨ं क¨ 200 रुपये प्रति क्विंटल प्र¨त्साहन राशि देने का निर्णय लिया है। किसान¨ं के बैंक खात¨ं में यह प्र¨त्साहन राशि अंतरित करने की कार्यवाही 16 अप्रैल क¨ ह¨गी। इस सिलसिले में बैठक आयोजित कर किसान-कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक को  कलेक्टर ं श्री आषीष सक्सेना ने आवष्यक निर्देश दिये। ई-उपार्जन के बाद प्राथमिक कृषि साख समिति द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य की प्राप्त राशि किसान¨ं के बैंक खात¨ं में जमा करवाई गई है। रबी 2016-17 के गेहूँ तथा खरीफ-2017 के धान के ई-उपार्जन कराने वाले पंजीकृत किसान¨ं की बैंक खात¨ं की सत्यापित प्राथमिक कृषि सहकारी साख समिति से प्राप्त करें। इस सूची का राजस्व, कृषि तथा पंचायत विभाग के मैदानी अमले के माध्यम से किसानवार, बैंक खातावार भ©तिक सत्यापन करवाया जाये। जिले में किसान¨ं के बैंक खात¨ं में 200 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से राशि अंतरण के लिये ई-उपार्जन प¨र्टल पर दर्ज जानकारी की सभी तैयारियाँ समय पर पूर्ण करवाने के लिये उप संचालक श्री त्रिवेदी क¨ निर्देशित किया गया है।

चना, मसूर एवं सरसों की खरीद होगी समर्थन मूल्य पर

झाबुआ । राज्य शासन के निर्णयानुसार रबी 2017-18 की चना, मसूर तथा सरसों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 10 अप्रैल से 31 मई तक की जाएगी। साथ ही भावांतर भुगतान योजनांतर्गत कराए गये पंजीयन भी इस हेतु मान्य किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा चने का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4400 रूपये प्रति क्विंटल, मसूर का 4250 रूपये प्रति क्विंटल और सरसों का 4000 रूपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।

कृषि विभाग द्वारा किया गया जल संरचनाओ का निर्माण कार्य प्रारंभ

झाबुआ । कृषि विभाग द्वारा आज जिले मे किसानो के सहयोग से जल अभिषेक अभियान अन्तर्गत सभी विकास खण्डो के सभी गांवों में जल संरचनाओ का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर जल संरचनाओं के निर्माण के लिये विधिवत भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ किया गया । जल संरचनाओ का निर्माण कार्य मनरेगा योजना अन्तर्गत ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा किया जायेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं: