कैम्ब्रिज एनालिटिका की तरह फेसबुक के और डाटा उल्लंघन हो सकते हैं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 अप्रैल 2018

कैम्ब्रिज एनालिटिका की तरह फेसबुक के और डाटा उल्लंघन हो सकते हैं

facebook-may-leaks-more-data
न्यूयार्क , छह अप्रैल, अपने उपयोगकर्ताओं के डेटा के दुरुपयोग को लेकर आलोचनाओं से घिरे फेसबुक का मानना है कि उपयोगकर्ताओं के निजी डेटा के उल्लंघन के और मामले सामने आने की आशंका है। कंपनी की मुख्य परिचालन अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग ने कहा है कि कंपनी ऑडिट कर रही है लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि डेटा उल्लंघन के और मामले सामने आ सकते हैं।  उन्होंने एनबीसी से साक्षात्कार में कहा , ‘‘ मैं यहां बैठकर यह नहीं कह रही हूं कि और मामले सामने नहीं आने जा रहे हैं क्योंकि हम यहां हैं। ’’  उन्होंने इस बात पर बल दिया है कि सोशल मीडिया कंपनी ने सदैव निजता की देखभाल की है लेकिन ‘ मैं मानती हूं कि संतुलन बिगड़ गया।  पिछले महीने एक व्यक्ति ने खुलासा किया था कि कैम्ब्रिज एनालिटिका ने फेसबुक उपयोगकर्ताओं की जानकारी के बगैर पांच करोड़ से अधिक प्रोफाइलों की निजी सूचना पाने के लिए थर्ड पार्टी एप्प का इस्तेमाल किया था। यह व्यक्ति पहले कैम्ब्रिज एनालिटिका में काम कर चुका है। 

कोई टिप्पणी नहीं: