बिहार : अब इन प्रीस्टों को पब्लिक साथ जूझना होगा, दो धरती पुत्रों को बड़ी जिम्मेवारी प्राप्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 अप्रैल 2018

बिहार : अब इन प्रीस्टों को पब्लिक साथ जूझना होगा, दो धरती पुत्रों को बड़ी जिम्मेवारी प्राप्त

father-get-responsiblity-in-patna-churchपटना. पश्चिमी चम्पारण जिले में है चुहड़ी पल्ली. यहां के दो धरती पुत्र फादर डॉ. रेमंड केरोबिन और फादर डॉ. सुशील साह को महापल्ली संभालने की जिम्मेवारी पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा और बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष ने दी है. पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा ने फादर डॉ. रेमंड केरोबिन को कुर्जी महापल्ली के मुख्य पल्ली पुरोहित नियुक्त किया है.वहीं बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष पीटर सेवेस्टियन गोबियस ने फादर डॉ. सुशील  साह को बेतिया महापल्ली के मुख्य पल्ली पुरोहित नियुक्त किया है. फिलवक्त दोनों कुजी महापल्ली में ही सेवारत हैं. संत जेवियर कॉलेज में व्याख्याता पद पर सेवारत हैं  फादर रेमंड. वहीं कुर्जी महापल्ली के सहायक पल्ली पुरोहित हैं फादर सुशील. कॉलेज से 5 सालों से जुड़े हैं फादर रेमंड. कुर्जी महापल्ली में 5 सालों से सेवारत हैं फादर सुशील.  बता दें कि फादर रेमंड केरोबिन का जन्म 1964 में और फादर सुशील साह का जन्म 1953 में हुआ.दोनों का जन्म स्थान चुहड़ी पल्ली ही है. दोनों के परिवार चुहड़ी छोड़कर अन्यत्र चले गये.फादर रेमंड के परिजन मोरफा और फादर सुशील के परिजन हजारीबाग चले गये. दोनों ही पीएचडी  किये हैं.फादर रेमंड पुणे से हिंदी में पीएचडी की उपाधि  ली हैं. फादर  सुशील अमेरिका से मनोविज्ञान के क्षेत्र में पीएचडी की उपाधि ली हैं. इस तरह दोनों 'डॉक्टरेट' हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: