झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 09 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 अप्रैल 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 09 अप्रैल

दो हजार कि रिश्वत लेते पटवारी रंगेहाथो पकडाया

jhabua news
झाबुआ । आज सोमवार को लोकायुक्त पुलिस इन्दोर ने बडी बडी कार्रवाई कर राणापुर तहसील के पटवारी को दो हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गीरफतार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकायुक्त पुलिस इन्दोर ने झाबुआ जिले की राणापुर तहसील के पटवारी प्रमोद सोनी को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। पटवारी सोनी ने अपने हलके के किसान चेनसिह से ़ऋण पुस्तिका बनाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। चेनसिह ऋण पुस्तिका बनवाने के लिए तीन माह से परेशान हो रहा था। चेनसिह ने पटवारी द्वारा रिश्वत मंगाने कि शिकायत लोकायुक्त पुलिस इन्दोर को कि थी जिसकी निशान देही पर आज सोमवार को राणापुर तहसील के गिरदावर आफिस से पटवारी को दो हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो गीरफतार किया बाद मे निजि मुचलके पर पटवारी को जमानत देदी।

बाबादेव बिजियाडूगरी में सामुदायिक भवन का  विधायक ने किया भूमिपूजन

jhabua news
झाबुआ । सोमवार कोे बाबादेव बिजियाडूगरी में विध्राायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा  12लाख 40 हजार की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया गया । इस अवसर पर उपस्थित गा्रमीणजनों एवं पंचो सरपंच आदि सहित पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री बिलवाल ने कहा कि प्रदेश की शिवराजसिंह चैहान द्वारा गा्रमीण अंचलों के विकास केि  लिये सतत काम किया जाकर करोडो की सौगाते इस अंचल को दी गई हे जिससे अंचल में दिन ब दिन प्रगति के नये आयाम खुले है । उन्होने प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं वर्तमान में जिले भर में चल रही किसान सम्मान यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने किसानों के हित मे कई कदम उठाये हे जिससे किसानों का आर्थित ग्राफ तेजी से बढा है । खेत पर काम करते समय यदि दुर्घटना आदि से किसान की मृत्ये हो जाती है  तो तत्काल 4 लाख की आर्थिक सहायता दी जाने का प्रावधान किया गया है। श्री बिलवाल ने कहा कि पांच बार प्रदेश के किसानों की कडी मेहनत के चलते प्रदेश को  कृषि कम्रण पुरस्कार मिले है । खेती का लाभ का धंधा बनाने के लिये सरकार प्रतिबद्ध हेै। किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहू की खरीदी की जारही है तथा रूप्ये  बोनस भी दिया जारहा है । भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर मांगीलाल भूरिया उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा, रालू सिगाड, सोमला काका, बिजियाडूगरी तडवी भूरिया बाबू सिंगाड, पारू, बापू सिगाड, कलम डामोर, नाना सिगाड, जनपद पंचायत के उपयंत्री श्री अजनार एवं गा्रम के पटवारी आदि लोग उपस्थि थें ।

पिटोल में किसान सम्मान यात्रा का गर्म जोषी से हुआ स्वागत

jhabua news
झाबुआ । सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किसानों के हित मे चलाई जारही विभिन्न लाभकारी योजनाओ ं एवं किसानों के सम्मान को लेकर किसान सम्मान यात्रा  का सामवार को पिटोल में गर्मजाशी से स्वागत किया गया । इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों  विजय नायर दीपसिंह गुण्डिया, मंडी उपाध्यक्ष श्री हटिला, नाना भाई  बबेरिया, महेन्द्रसिंह ठाकुर, मेजिया कटारा, जगदीश बडदवाल आदि ने प्रदेश की भाजपा द्वारा किसानों के सम्मान के लिये निकाली जारही किसान सम्मान यात्रा को किसानों के लिये एक सुखद पहलू बताते हुए  सरकार की किसान हितेषी योजनाओं की जानकारी दी । इस अवसर पर प्रतिक शाह, लाला गारी, विनोद गाबा, मसंर बिलवाल, मकनसिंह गुण्डिया, अंजु मेडा सहित अनेक पार्टी पदाधिकारियों एवं भाजपा के बडी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने किसानों का सम्मान किया । 

अजीत सिंह राठौर (जिम्मी) को गुजरात मुख्यमंत्री ने किया गुजराती फिल्म के लिए सम्मानित
  • साज रंग संस्था में हर्ष की लहर

jhabua news
झाबुआ। झाबुआ निवासी युवा अजीतसिंह (जिम्मी) पिता अषोकसिंह राठौर आदिवासी अंचल झाबुआ में पले-बढ़े हैं एवं वर्तमान में मुंबई में फिल्म प्रोड्यूसर हैं। उन्हें मार्च 2018 में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुजराती फिल्म ‘दे यार’ के बेस्ट साऊंड डिजाईनर के लिए गुजराती चल चित्र राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अजीतसिंह को वर्ष 2014 में एक अन्य गुतराती फिल्म ‘केवी रीते जाईशे’ के लिए भी गुजरात सरकार द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया जा चुका है। अभी हाल ही में मुंबई में फरवरी 2018 में ‘ह्यूमरसली योर्स’ सीरियल में टीवीएफ द्वारा वेबसाउंड डिजाईनर का अवार्ड भी उन्होंने प्रथम बार में ही हासिल कर झाबुआ का गौरव बढ़ाया है। यह सीरियल यू ट्यूब पर देखा जा सकता है।

साज रंग के कलाकार रह चुके अजीतसिंह
यह सूचना जैसे ही साज रंग झाबुआ को मिली तो संस्था के वरिष्ठ परामर्षदाता यषवंत भंडारी, मनीष व्यास के साथ संस्था के वरिष्ठ रंगकर्मी एवं संस्था प्रमुख शैलेन्द्रसिंह राठौर, भरत व्यास, कमलेष पटेल, राजेष मिश्रा, भूषण व्यास, गौरव शास्त्री एवं जूनियर रंगकर्मी मुकेष बुंदेला, यग्नेष मालवीय, कबीरसिंह राठौर आदि ने अजीतसिंह को मोबाईल पर पर बधाईयां दी। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष धर्मेन्द्र मावलीय ‘बाबा’ ने बताया कि जिम्मी राठौर जैसे होनदार कलाकार ने झाबुआ हीं नहीं पूरे मप्र का नाम गुजरात एवं पूरे देष में रोषन किया है। वह साज रंग संस्था से पूर्व में जुड़े होकर संस्था के कलाकार रह चुके है। साज रंग संस्था का यह हमेषा प्रयास रहता है कि संस्था ओर भी अच्छे कलाकारों को नाटक, संगीत एवं अन्य कला विद्याओं में दक्ष करे और प्रषिक्षित छात्र यहां से देष के बड़े शहरों में जाकर अपना नाम रोषन कर सके।

एल्डरमेन राजाठाकुर के द्वारा पी आइ सी मे पारित प्रस्तावो की जानकारी नही देने का किया विरोध
  • झाबुआ नगरपालिका मे 70 करोड का बजट पारित

झाबुआ निप्र- कांग्रेस शासित नगरपालिका परिषद द्वारा 7 मार्च को नगरपालिका सभागृह में साधारण सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमे नगर के सर्वागिण विकास हेतु एक वर्षीय कार्ययोजना बनाई गई करीबन 70 करोड का बजट विभिन्न निर्माण ओर विकास कार्यो के लिये रखकर उसे पारित किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नगर मंत्री एवं केन्द्र एवं राज्य सुशासन के जिला संयोजक एवं विशिष्ट पार्षद राजाठाकुर द्वारा परिषद मे मामला उठाते हुए नगरपालिका सी एम ओ एवं अध्यक्ष से मांग की कि पी आइ्र सी मे पारित प्रस्ताव को सदन के सदस्यो के सामने रखा जाये एवं पी आइ सी मे क्या क्या प्रस्ताव पारित किये गये है प्रत्येक सदस्य को बताया जाये। इस प्रकार की मांग करने पर  नगरपालिका सी एम ओ एवं नगरपालिका अध्यक्ष मन्नु डोडियार द्वारा सदन मे सदस्यो को गुमराह करते हुए कहा कि पी आइ सी मे पारित प्रस्ताव हम सार्वजनिक नही कर सकते वह हमारा निजी विषय है। नगरपालिका अधिनियम 1961 की विभिन्न धाराओ मे प्रावधान है कि पी आइ सी द्वारा जो भी प्रस्ताव व अनुमोदन किये जाते है उन्हे साधारण सम्मेलन मे सदन के समक्ष रखकर उन्हे पारित करवाया जाता है परंतु उक्त अधिनियम के तहत नियमो की खुली अवहेलना नगरपालिका अध्यक्ष एवं सी एम ओ द्वारा की जा रही है। तत्संबंध मे भाजपा के नेता प्रतिपक्ष एव भाजपा के महामंत्री पार्षद जुवानसिंह गुडिया ने भी आक्रोष जताते हुए कहा कि नगरपालिका अध्यक्ष एवं सी एम ओ सदन के सदस्यो को गुमराह कर  नियमो की धज्जियाॅ उठा रहे है। इस बात की भाजपा पार्षदो ने निदंा की है।

दो दिवसीय शाष्वत यौगिक खेती प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 11 से दो सत्रों में होगा आयोजन

झाबुआ। प्रजापिता ब्रहा्राकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय एवं कृषि व ग्राम विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय शाष्वत यौगिक खेती प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 11 एवं 12 अप्रेल को शारदा विद्या मंदिर, बामनिया रोड पेटलावद में किया जाएगा। जिसका समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे एवं दोपहर 1 से 3 बजे तक रहेगा। यह जानकारी देते हुए प्रजापति ब्रहा्राकुमारी संस्था ग्राम गोपालपुरा की बीके जयंती दीदी एवं ज्योति दीदी ने बताया कि प्रषिक्षण कार्यक्रम में यौगिक खेती विषेषज्ञ बीके मनीषा दीदी एवं ब्रहा्रकुमार विष्णुभाई कोलापुर द्वारा प्रषिक्षण दिया जाएगा। जिसमें रासायनिक खेती के दुष्प्रभाव तथा घातक रसायन मुक्त शाष्वत यौगिक खेती के प्रति जागरूकता, किसानों की आर्थिक, सामाजिक एवं मानसिक सषक्तिकरण हेतु व्यवहारिक ज्ञान एवं प्रषिक्षण तथा किसानों को सरकार दी जा रहीं सुविधाओं की जानकारी एवं उन्हें प्राप्त करने के उपाय के बारे में जानकारी दी जाएगी। प्रषिक्षण कार्यक्रम पेटलावद विकासखंड के किसानों के लिए रखा गया है। जिसमें प्रवेष निःषुल्क है।

600 किसानों का हो चुका है पंजीयन
बीके ज्योति दीदी ने बताया कि प्रषिक्षण कार्यक्रम के लिए अब तक उक्त विकासखंड के 600 किसानों का पंजीयन हो चुका है। किसान अपना पंजीयन बीके जयंती दीदी से 94250-33256, बीके ज्योति दीदी से 94074-06002 एवं कृषि विभाग के उप संचालक डाॅ. जीएस त्रिवेदी से 98262-13800 पर मोबाईल पर संपर्क कर या संस्था के ग्राम गोपालपुरा केंद्र पर आकर भी करवा सकते है।

शांति व्यवस्था बनाये रखना सभी की जिम्मेदारी है- कलेक्टर
  • उपद्रव करने वालो पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगाी

jhabua news
झाबुआ । आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक मे कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। सोशल मीडियां पर कोई भी सामाजिक समरसता को बिगाडने वाला मैसेज करने पर ग्रुप एडमिन और मैसेज को फरवर्ड  करने वाले व्यक्ति के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाएगी। शांति समिति के सदस्य जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करे। अपने क्षेत्र में युवाओ को समझाये कि विकास से शांति भंग हो जाती है और कई काम रूक जाते है, इसलिए सोशल मीडिया वाटसाप ,फेसबुक,इंस्टाग्राम पर कोई भी सामाजिक अलगाव करने वाले मैसेज फारवर्ड नही करे । शांति व्यवस्था बनाये सखना हम सभी की जिम्मेदारी है। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री महेशचंद्र जैन,ने भी कहा कि  सोशल मीडियां पर कोई भी सामाजिक समरसता को बिगाडने वाला मैसेज करने पर ग्रुप एडमिन और मैसेज को फरवर्ड  करने वाले व्यक्ति के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक मे जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया,सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिण्डै सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे ।

राजस्थान के मुदित से होगी वसूली की कार्यवाही

झाबुआ । अभिषेक तिवारी, अतिरिक्त तहसीलदार एवं जिला आबकारी अधिकारी जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि श्री मुदित पिता विपिनचंद अग्रवाल निवासी सुनदानी जिला बाॅसवाडा पर झाबुआ जिले की देशी विदेशी मदिरा दुकान समूह की राशि 37175071 रूपये बकाया है। शासन की बकाया राशि की वसूली हेतु श्री मुदित को सूचित किया जाता है कि वह सात दिवस की अवधि मे बकाया राशि जमा करे। अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

मुख्यमंत्री का दिल से कार्यक्रम 13 अप्रैल को

झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम दिल से के माध्यम से मध्यप्रदेश के नागरिको के साथ संवाद करते है। इस बार डाॅ अंम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर 13 अप्रैल 2018 की शाम 7.00 बजे इस कार्यक्रम मे आमजन से सीधा संवाद करेगे। यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी आकाशवाणी केन्द्रो एवं दूरदर्शन पर प्रसारित होगा। मध्यप्रदेश शासन इस संवाद में शामिल करने के लिए इस बार अंम्बेडकर जी के विचारो को आगे बढाने के आपके सुझाव /वचार उचण्उलहवअण्पद पर 10 अप्रैल तक आमंत्रित करता है। चुने हुए सुझावो और प्रश्नो के उत्तर मुख्यमंत्री द्वारा दिए जायेगे।

शासन की मदद से बना मीरा का शौचालय

झाबुआ । मन मे विचार हो और साथ मे शासन की मदद भी मिल जाये तों कोई भी काम आसान हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ झाबुआ जनपद के  फुटिया गांव की निवासी मीरा के साथ उसके घर में शौचालय नहीं था। और वह घर में शौचालय बनाना चाहती थी। उसे पता चला कि शासन द्वारा शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रूपये दिये जाते है। ग्राम पंचायत सचिव से संपर्क मीरा ने अपने घर में शौचालय बना लिया। मीरा ने चर्चा के दौरान बताया कि उसे शौच के लिए बाहर जाने पर शर्म महसूस होती थी। इसलिए उसने अपने सम्मान को ध्यान में रखते हुए शौचालय निर्माण की सोची और यह भी सोचा की शासन से मदद भी मिल रही है,तो ऐसे अवसर को हाथ से जाने नही देना चाहिए। शौचालय बन जाने पर उसे शौच के लिए बाहर नहीं जाना पडेगा और गंदगी से भी निजात मिल जाएगी, जिससे परिवार जन स्वस्थ रहेगे। शौचालय की आवश्यकता बारिस के मौसम में बहुत ज्यादा महसुश होती है। बरसात के मौसम में गिरते पानी शौच के लिए बाहर जाने से पानी में कपडे भी गिले हो जाते थे और जहरीले जानवरो के कांटने का भय भी बना रहता था। अब शौचालय बन जाने से बरसात के दिनों में भी कोई परेशानी नहीं होगी और जहरीले जानवरों के कांटने का भय भी नहीं रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: