टीइटी उत्‍तीर्ण अभ्‍यर्थियों को बहाल करे सरकार : पप्‍पू यादव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 13 अप्रैल 2018

टीइटी उत्‍तीर्ण अभ्‍यर्थियों को बहाल करे सरकार : पप्‍पू यादव

government-appoint-tet-pass-student-pappu-yadav
पटना 12 अप्रैल, न अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने स्‍कूलों में शिक्षकों के रिक्‍त पदों पर शीघ्र बहाली की मांग की है। श्री यादव ने आज यहां गांधी मैदान में टीइटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) उत्‍तीर्ण अभ्‍यर्थियों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्‍य के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पद रिक्‍त हैं। इन पदों पर बहाली कर युवाओं को रोजगार दिया जा सकता है। इसके साथ ही गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा भी सुनिश्‍चित की जा सकती है। सांसद ने बाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी टीइटी और सीटीइटी उत्‍तीर्ण अभ्‍यर्थियों की लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ेगी और इस मुद्दे को लोकसभा तक ले जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार में एक परीक्षा आयोजित करने में 5 वर्ष से अधिक समय लग जाता है और इसके बाद भी सफल अभ्यर्थियों का समय से नियोजन नहीं हो पाता है। अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए भी आंदोलन करना पड़ता है। श्री यादव ने कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था और परीक्षा प्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि शिक्षा व्‍यवस्‍था कोचिंग माफियाओं की बंधक बन गयी है। सरकारी स्‍कूलों की शिक्षा चौपट हो गयी है तो निजी स्‍कूल आर्थिक दोहन के केंद्र बन गये हैं। इसका खामियाजा आम आदमी उठा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार की सभी परीक्षाओं के प्रश्‍नपत्र लीक हो जाते हैं। इसमें अधिकारी, कर्मचारी और माफियाओं का गठजोड़ होता है। इसमें दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी नहीं होती है।

कोई टिप्पणी नहीं: