ब्रिटेनिया-प्रिंस पाइप बिहार में एक हजार करोड़ रुपये का करेगा निवेश : सुशील मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 अप्रैल 2018

ब्रिटेनिया-प्रिंस पाइप बिहार में एक हजार करोड़ रुपये का करेगा निवेश : सुशील मोदी

investers-invest-in-bihar-10-million-sushil-modi
पटना 12 अप्रैल, ब्रिटेनिया इंडस्ट्रीज और प्रिंस पाइप ने बिहार में करीब एक हजार करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया है । बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज बताया कि बिहार निवेश प्रोत्साहन पर्षद की ओर से मुंबई में आयोजित ‘निवेशक सम्मेलन’  में ब्रिटेनिया इंडस्ट्रीज ने बिहार में बिस्किट बनाने की एक ईकाई और प्रिंस पाइप एंड फिटिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने पीवीसी पाइप की फैक्ट्री लगाने के लिए एक हजार करोड़ से अधिक के निवेश का प्रस्ताव दिया है। इसके साथ ही सस्ती कीमत के मकान और शंकर नेत्रालय की तर्ज पर आंख का अस्पताल स्थापित करने का भी प्रस्ताव दिया गया है।  श्री मोदी ने बताया कि इस सम्मेलन में 24 से अधिक निवेशक कंपनियों ने हिस्सा लिया । उन्होंने बताया कि इससे पहले मुम्बई के सायन में आयोजित बिहार दिवस समारोह में प्रवासी बिहारियों को सम्बोधित करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बिहार से आने वाले कैंसर के मरीजों के ठहरने के लिए जमीन या मकान उपलब्ध कराने तथा मुम्बई में छठ पूजा की तैयारियों की देखरेख के लिए राज्यस्तरीय समिति बनाने का आश्वासन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: