इंद्राणी के जान के खतरे के दावे पर जांच शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 अप्रैल 2018

इंद्राणी के जान के खतरे के दावे पर जांच शुरू

indrani-fear-investigation
मुंबई , 12 अप्रैल, मुंबई पुलिस ने शीना बोरा हत्या मामले में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की ओर से अपनी जान को खतरा बताने के बाद जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी।  पुलिस उपायुक्त और पुलिस के प्रवक्ता दीपक देओराज ने बताया , ‘‘ हमें इंद्राणी की ओर एक आवेदन मिला है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उनकी जान को खतरा है।  उन्होंने कहा कि इंद्राणी के दावे पर जांच पूरी होने के बाद कानून के मुताबिक उचित कार्रवाई की जाएगी।  एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी इंद्राणी के दावों को लेकर उनका बयान रिकॉर्ड करेंगे।  इंद्राणी (46) को दक्षिण मुंबई स्थित भायखला जेल से छह अप्रैल को ‘ अर्ध चेतन ’ अवस्था में सरकारी जेजे अस्पताल लाया गया था।  इंद्राणी को दवा की संदिग्ध ओवर डोज के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें कल वापस जेल ले आया गया ।  उन्होंने कल अस्पताल से जेल जाते वक्त संवाददाताओं से अपनी जान को खतरा बताया था।  आईएनएक्स मीडिया की पूर्व सह - संस्थापक इंद्राणी पर अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में मुकदमा चल रहा है। वह इस मामले में मुख्य आरोपी हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: