झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 24 अप्रैल 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 अप्रैल

नपा द्वारा पेयजल योजना के सुचारू संचालन के लिए अध्यक्ष एवं सीएमओ का होगा सम्मान
  • दिल्ली में होगा अधिवेषन

jhabua newsझाबुआ। हाऊसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कार्पोरेषन लिमिटेड (हुड़को) द्वारा 25 अप्रेल को सुबह 10 बजे     7, भारत पर्यावास भवन, लोधी रोड़ नई दिल्ली में अधिवेषन का आयोजन किया जाएगा। उक्त ऐतिहासिक अधिवेषन एवं गरिमामय सम्मान समारोह में नगरपालिका झाबुआ अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, सीएमओ एमएस निगवाल एवं सब इंजिनियर कमलकांत जोषी का विषेष सम्मान होगा। यह जानकारी देते हुए नपा पार्षद साबिर फिटवेल ने बताया कि अधिवेषन एवं सम्मान समारोह में नपा अध्यक्ष एवं सीएमओ का सम्मान झाबुआ नगर में पेयजल योजना अंतर्गत पाईप लाईन कार्य सुचारू रूप से किए जाने के फलस्वरूप किया जाएगा। उक्त सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए अध्यक्ष श्रीमती डोडियार, सीएमओ श्री निगवाल एवं सब इंजिनियर श्री जोषी मंगलवार को झाबुआ से दिल्ली के लिए रवाना हुए।

जनसुनवाई में सुनी गई समस्याएॅ

झाबुआ । आज 24 अप्रैल को शासन के निर्देशानुसार  जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना एवं विभागीय अधिकारियों ने लिये। आवेदन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। आवेदनो को आॅनलाईन साफ्टवेयर में दर्ज किया गया। जनसुनवाई में जमुना मेडा रसोईयन एवं श्रीमती रामली डामर सहायिका बालिका छात्रावास आरएमएसए पेटलावद ने मानदेय राशि बढवाने के लिए आवेदन दिया। रामसिंह डावर सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय धमोई बडी ने पेंशन प्रकरण का निराकरण करवाने के लिए आवेदन दिया। नब्बु पिता भीमजी निवासी नल्दी छोटी जिला झाबुआ ने पिता के खाते की जमीन का गलत नामातंरण खारिच करवाकर सही नामातंरण करवाने के लिए आवेदन दिया। मादु पिता गलिया निवासी मकोडिया ने प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किश्त 40 हजार रूपये खवासा निवासी ईश्वर पिता केैलाश कियोस्क संचालक के द्वारा निकाले जाने की शिकायत की एवं कियोस्क संचालक सें राशि दिलवाने के लिए आवेदन दिया। अमरसिंह पिता तोलिया निवासी कोकावद तहसील झाबुआ ने मुख्य मंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत ऋण स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। जंगला पिता मानसिंग निवासी नरवालिया तहसील झाबुआ ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम रामपुरा के हिमोडा फलिये, मोटा आरा फलिये, वडला फलिया एवं कुआ फलिये के ग्रामीणो ने पेयजल की व्यवस्था करवाने के लिए आवेदन दिया।

राज्य स्तरीय जैव विविधता पुरस्कार के लिए 30 अप्रैल तक प्रविष्टि आमंत्रित

झाबुआ । मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा प्रदेश में जैव विविधता सरंक्षण को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से जैव विविधता संरक्षण के क्षैत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहें लोगो को पुरस्कृत करने के लिए प्रविष्टि 30 अप्रैल तक आमंत्रित की गई है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जैव विविधिता बोर्ड की वेबसाइट  पर प्राप्त की जा सकती है।

समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभागवार समयावधि पत्रो जनसुनवाई, लोकसेवा गारंटी, सी.एम.हेल्पलाइन इत्यादि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायतो में अपने विभाग की योजनाओ के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करे।

उत्खनिपट्टा पर आपत्ति हो, तो 15 दिवस के भीतर दर्ज करे

झाबुआ । जिला खनिज अधिकारी देविका परमार ने बताया कि आवेदक अनिल पिता भेरूलाल निवासी राजगढ तहसील सरदारपुर जिला धार द्वारा ग्राम मातापाडापालेडी ब्लाक रामा पटवारी हल्का नं. 13 जिला झाबुआ की शासकीय भूमि का उत्खनिपटटा प्राप्त करने हेतु को आवेदन दिया है। क्षैत्र के किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो 15 दिवस के भीतर खनिज कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर मय प्रमाण के प्रस्तुत करे। निर्धारित अवधि पश्चात प्राप्त आपत्ति पर किसी प्रकार का विचार नहीं किया जावेगा।

ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस मनाया गया
      
झाबुआ। ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत 5 मई तक विभिन्न दिवसों का आयोजन कर हितग्राहियों को लाभांवित किया जाएगा। आयोजित होने वाले  विभिन्न दिवसों अंतर्गत  जिले में आज 24 अप्रैल 2018 को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस मनाया गया। ग्राम पंचायतों में पंचायतो में आज पंचायत दिवस का आयोजन कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रदेश के मडण्ला जिले के रामनगर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। 28 अप्रैल 2018 को ग्राम स्वराज दिवस, 30 अप्रैल 2018 को आयुष्मान भारत दिवस, 2 मई 2018 को किसान कल्याण दिवस तथा 5 मई 2018 को आजीविका दिवस का आयोजन किया जाएगा।

सामाजिक न्याय विभाग का प्रभार अतिरिक्त सीईओ वास्कले को

झाबुआ । कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने आदेश जारी कर उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण विभाग झाबुआ का प्रभार अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ श्री वास्कले को अन्य आदेश पर्यन्त सौपा है।

जिला पंचायत झाबुआ एवं ग्राम पंचायत परवलिया को मिला
  • दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार

jhabua news
झाबुआ । पंचायत सशक्तिकरण के लिए स्थापित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार भारत सरकार द्वारा वर्ष 2018 के लिए जिला पंचायत झाबुआ एवं ग्राम पंचायत परवलिया (थांदला) को आज मण्डला जिले के रामनगर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया। अध्यक्ष जिला पचायत सुश्री कलावती भूुरिया, सीईओ जिला पंचायत झाबुआ श्रीमती जमुना भिडे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद थांदला एवं सरपंच परवलिया ने यह राष्ट्रीय पुरस्कार प्रधानमत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलो से ग्रहण किया। पुरस्कार स्वरूप जिला पंचायत को प्रशस्ति पत्र एवं 50 लाख रूपये ग्राम पंचायत को प्रशस्ति पत्र एवं 12 लाख रूपये का पुरस्कार दिया गया। इस उपलब्धि के लिए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, अपर कलेक्टर श्री एस.पी.एस. चैहान समस्त जिलाधिकारी एवं कर्मचारियों ने बधाई प्रेषित की है।

कोई टिप्पणी नहीं: