मघुबनी (आर्यावर्त डेस्क) | सदर अस्पताल अब मॉडल अस्पताल में तब्दील होगा। इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। बीएमसीआईसीएल को स्थल का निरीक्षण कर शीघ्र निर्माण की दिशा में पहल करेगी। इसपर करोड़ों रुपये खर्च किए जाएंगे। ये बातें राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक लोकेश कुमार सिंह ने रविवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण करने के दौरान कही । लोकेश कुमार सिंह ने अस्पताल स्थित लेबर रूम और एसएनसीयू का जायजा लिया। कहा कि लेबर रूम मेंं जगह का अभाव है। वे सीधे एसएनसीयू पहुंचे। वहां की स्थिति को संतोषजनक बताते हुए कहा कि यहां साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत हैं। उन्होंने अस्पताल में विभाग से संबंधित कई संचिकाओं का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान मिली त्रुटियों पर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराए। उन्होंने शीघ्र अकाउंट वैरीफाई कर भेजने का निर्देश दिया ताकि इसके बाद भारत सरकार से पैसे की डिमांड की जा सके। इसके अलावा अन्य कई निर्देश दिए। कहा हर हाल में अस्पताल में मरीजों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराएं। उनके साथ डीएम शीर्षत कपिल अशोक, सिविल सर्जन डॉ. अमरनाथ झा, डीपीएम दयाशंकर निधि, डैम शिवकुमार जी, डीसीएम नवीन कुमार सहित कई विभागीय पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे ||
मंगलवार, 10 अप्रैल 2018

मधुबनी सदर अस्पताल को मिला मॉडल अस्पताल का दर्जा।
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें