मोदी चीन पहुंचे, जिनपिंग के साथ अनौपचारिक शिखर बैठक में शामिल हाेंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018

मोदी चीन पहुंचे, जिनपिंग के साथ अनौपचारिक शिखर बैठक में शामिल हाेंगे

modi-reaches-china
वुहान 26 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन की दो दिवसीय यात्रा पर आज यहां पहुंचे। श्री मोदी के यहां पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया गया। वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अनौपचारिक शिखर बैठक में शामिल होंगे।  इससे पहले प्रधानमंत्री ने अपने यात्रा पूर्व वक्तव्य में कहा, “मैं चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात में वह दोनों देशों के बीच संबंधों की रणनीतिक एवं दीर्घकालिक दृष्टिकोण से समीक्षा करेंगे। इसकेे साथ ही राष्‍ट्रपति शी और मैं द्विपक्षीय और वैश्विक महत्‍व के अनेक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।” उन्होंने कहा कि श्री जिनपिंग के साथ मुलाकात में वह दोनों देशों के बीच संबंधों की रणनीतिक एवं दीर्घकालिक दृष्टिकोण से समीक्षा करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: