बिहार सरकार के कर्मियों का मंहगाई भत्ता पांच से बढ़ाकर सात प्रतिशत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018

बिहार सरकार के कर्मियों का मंहगाई भत्ता पांच से बढ़ाकर सात प्रतिशत

bihar-employee-da-increase
पटना 26 अप्रैल, बिहार सरकार ने आज राज्यकर्मियों के देय महंगाई भत्ता को पांच प्रतिशत से बढ़ाकर सात प्रतिशत कर दिया है और इसके साथ ही राज्य में पूर्ण शराबबंदी को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से देसी शराब एवं ताड़ी के कारोबार से पारंपरिक रूप से जुड़े अत्यंत निर्धन परिवारों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए ‘सतत जीविकोपार्जन योजना’ को स्वीकृति प्रदान कर दी । मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव अरूण कुमार सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राज्यकर्मियों के देय महंगाई भत्ता को पांच प्रतिशत से बढ़ाकर सात प्रतिशत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी । उन्होंने बताया कि छठा केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार अपुनरीक्षित वेतनमान में वेतन और पेंशन प्राप्त कर रहे राज्य सरकार के सरकारी सेवकों को एक जनवरी 2018 के प्रभाव से 139 प्रतिशत की जगह 142 प्रतिशत महंगाई भत्ता को स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही पाचवें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार अपुनरीक्षित वेतनमान में वेतन और पेंशन प्राप्त कर रहे राज्य सरकार के सरकारी सेवकों को महंगाई भत्ता की दरों में एक जनवरी 2018 के प्रभाव से 268 प्रतिशत के स्थान पर 274 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। इस मौके पर ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि मंत्रिमंडल ने देसी शराब एवं ताड़ी के कारोबार से पारंपरिक रूप से जुड़े अत्यंत निर्धन परिवारों के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए ‘सतत जीविकोपार्जन योजना’ को भी स्वीकृति प्रदान की है । उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य मकसद देसी शराब या महूआ की चुलाई या ताड़ी के व्यापार में पीढ़ियों से अवैध रूप से जुड़े निर्धनतम परिवारों को मुख्य धारा में शामिल करना है । श्री चौधरी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत आगामी तीन वर्ष में 840 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। इस योजना के तहत वैसे सभी गरीब परिवार जो हासिये पर हैं और सरकार की किसी योजना से अभी तक जुड़े नहीं हैं उन्हें जोड़ा जायेगा। इसमें प्रत्येक परिवार को आजीविका, क्षमता निर्माण के लिए न्यूनतम 60 हजार और अधिकतम एक लाख रुपये दिये जायेंगे । जो परिवार रुपये लौटाने की थोड़ी बहुत स्थिति में भी हैं,तो उन्हें इसे बेहद कम दर पर कर्ज के रूप में रुपये दिये जायेंगे। वहीं जो परिवार किसी भी तरह से रुपये लौटाने की स्थिति में नहीं हैं, तो उन्हें ये रुपये अनुदान के रूप में मिलेंगे। इसमें 25 प्रतिशत रुपये सरकार अनुदान देगी और शेष 75 प्रतिशत रुपये का प्रबंध ग्रामीण विकास विभाग अपने स्तर पर करेगा ।  मंत्रिमंडल ने इसके साथ ही कुल 15 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की। 

कोई टिप्पणी नहीं: