मधुबनी : सांसद एवम विधायक ने किया तीन सड़क का शिलान्यास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 अप्रैल 2018

मधुबनी : सांसद एवम विधायक ने किया तीन सड़क का शिलान्यास

mp-mlaa-foundation-road-madhubani
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क)। गुरुवार का दिन प्रखंड वासीयो के लिए खुशी का दिन था। खुशी का दिन इसलिए महत्वपूर्ण था सांसद और विधायक ने एक साथ तीन सड़कों का शिलान्यास किया। सांसद वीरेंद्र कुमार चौधरी एवं विधायक रामप्रीत पासवान ने  रजनपूरा गाँव में एक करोड़ की लागत से बनने वाली दो किलो मीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया।  दूसरा एक करोड़ 47 लाख रुपए की लागत से बनने वाली  पस्टन से कसमागौड़ तक दो किलो मीटर सड़क का शिलान्यास किया। वही  तीसरी सड़क का शिलान्यास तीन करोड़ 80 लाख रुपये की राशि से बनने वाली सड़क जलसैन नवटोलिया से मैंनी गाँव तक  का किया। इस खास मौके पर रंजन झा ने सांसद बीरेंद्र कुमार चौधरी एवं विधायक रामप्रीत पासवान और स्थानीय मुखिया राजेश कुमार मिश्रा , जिला महामंत्री  महेंद्र पासवान को पाग  दुपट्टे से स्वागत किया। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत करीब 5 करोड़ 80 लाख रूपये  के लागत से बनने वाली तीन सड़क के शिलान्यास के बाद लोगों को संबोधित करते हुए सांसद वीरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी विकास को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना चाहते हैं। विकास के लिए सुखद और सुरक्षित यातायात जरूरी है। ग्रामीण इलाके में सड़क आदि सुबिधाओं से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।  सांसद ने बताया कि उनके पहल पर और उनके द्वारा अनुशंसित जलसैन सड़क के बन जाने से इससे जुड़े दर्जनों गांव और लोग विकास की मुख्यधारा से जुड़ जायेंगे। उनके संसदीय क्षेत्र में अब तक का ये 153 वां शिलान्यास व लोकार्पण है।  इस मौके पर विधायक रामप्रीत पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना और मुख्यमंत्री सड़क संपर्क योजना का अधिकाधिक लाभ इस क्षेत्र के लोगों को दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। इस मौके पर स्थानीय मुखिया राजेश कुमार मिश्रा, भाजपा जिला महामंत्री महेन्द्र पासवान,रंजन झा,बौआ झा ,सांसद प्रतिनिधि पंकज चौधरी, उप प्रमुख मोतिउर्रहमान, मंडल महामंत्री रंजन झा, मीडया प्रभारी संजय सिंह, रामगुलाम भंडारी, रामचन्द्र यादव, महिंदर पंडित पंजाब, भोला झा, मनोज कुमार, सतो मंडल, चैतु सदाय, आदि ने शिलान्यास समारोह में शिरकत की।

कोई टिप्पणी नहीं: