बिहार की बेटी श्रेयसी को राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी बधाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 अप्रैल 2018

बिहार की बेटी श्रेयसी को राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी बधाई

nitish-congratulate-shreyasi
पटना 11 अप्रैल, ऑस्‍ट्रेलिया के गोल्‍ड कोस्‍ट में चल रहे 21वें राष्‍ट्रमंडल खेल में बिहार की बेटी श्रेयसी सिंह के स्वर्ण पदक जीतने पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज उन्हें बधाई दी। राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि बिहार की बेटी श्रेयसी ने राष्ट्रमंडल खेल की महिला वर्ग की डबल ट्रैप निशानेबाजी में स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपने राज्य बिहार तथा भारत का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया है। वह इस जीत पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी श्रेयसी सिंह के स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि श्रेयसी सिंह ने कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य एवं देश को गौरवान्वित किया है। वह प्रगति की ऊंचाई के शीर्ष पर पहुंचे और प्रदेश एवं देश का नाम रौशन करती रहें, ऐसी मेरी कामना है। उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी श्रेयसी सिंह को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उल्लेखनीय है कि मूलत: बिहार में जमुई जिले के गिद्धौर की रहने वाली निशानेबाज श्रेयसी सिंह पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व सांसद पुतुल सिंह की पुत्री हैं। उनके पिता दिग्विजय सिंह और दादा कुमार सुरेन्द्र सिंह उर्फ हरि जी लंबे समय तक नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं: