बिहार : कैदी की मौत पर आगजनी, सड़क जाम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 अप्रैल 2018

बिहार : कैदी की मौत पर आगजनी, सड़क जाम

prisoner-dead-in-katihar
कटिहार, आठ अप्रैल, बिहार के कटिहार जिला स्थित एक जेल में बंद एक कैदी की मौत से आक्रोशित परिजनों ने जेल गेट के समीप आगजनी करते हुए कटिहार-कोढ़ा सड़क मार्ग को करीब तीन घंटे तक जाम रखा। कटिहार जेल अधीक्षक सुजीत कुमार झा ने बताया कि मृतक का नाम देवेंद्र सिंह :30: है जो कि रौतारा थाना अंतर्गत चांपी गांव निवासी था । उन्होंने बताया कि शराब पीने के आरोप में गत बुधवार से जेल में बंद देवेंद्र सिंह की आज सुबह तबीयत खराब होने पर जेल डॉक्टर की अनुशंसा पर इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल भेजा गया‌ जहां उसकी मौत की खबर आई। सदर अस्पताल में तैनात डॉक्टर संतोष प्रकाश ने बताया कि देवेंद्र सिंह की मौत अस्पताल लाए जाने से पहले ही हो चुकी थी। मृतक के परिजनों का आरोप था कि जेल के भीतर पिटाई के कारण रविंद्र सिंह की मौत हुई है । बाद में कटिहार के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार मामले की जांच करके दोषी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर सड़क जाम समाप्त हुआ । कटिहार जेल अधीक्षक सुजीत कुमार झा ने बताया कि अगर इस मामले में किसी बंदी या कैदी द्वारा देवेंद्र सिंह के साथ मारपीट किए जाने की बात सामने आएगी तो कार्रवाई होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: