राहुल गांधी ने मोदी पर फिर साधा निशाना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 8 अप्रैल 2018

राहुल गांधी ने मोदी पर फिर साधा निशाना

rahul-gandhi-target-modi
नयी दिल्ली 07 अप्रैल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि श्री मोदी ने 2015 में 36 लड़ाकू विमानों को पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कार्यकाल में तय की गई राशि से तीन गुना दाम पर खरीदने का निर्णय लिया था ताकि वह निविदाओं को फिर से मंगाकर अपने दोस्तों को फायदा पहुंचा सके। श्री गांधी ने आज ट्वीट कर कहा,“15 अरब डॉलर कीमत के लड़ाकू विमानों में निविदाएं दोबारा मांगी गईं, प्रधानमंत्री के मित्र रणनीतिक साझेदार बनने की दौड़ में शामिल।” श्री गांधी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “राफेल, 40 हजार करोड़ रुपये का सरकारी खजाने को नुकसान, ताकि प्रधानमंत्री अपने दोस्तों को फायदा पहुंचा सकें।” श्री गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक समाचार रिपोर्ट का भी हवाला दिया कि भारत सौ और लड़ाकू विमानों को खरीदने की योजना बना रहा है और इस आशय का संवाद भारतीय वायुसेना ने किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: