हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों पर कार्रवाई करें : अयाज सादिक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 अप्रैल 2018

हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों पर कार्रवाई करें : अयाज सादिक

take-action-who-defame-hindu-ayaz-siddqi
इस्लामाबाद , 12 अप्रैल, पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक ने गृह मंत्रालय से कहा है कि वह हिंदू धर्म के बारे में ईश - निंदापूर्ण सामग्री पोस्ट करने वाले व्यक्तियों या समूहों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करें।  अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली नफरत और घृणा से भरी बातों को लगातार आनलाइन पोस्ट किये जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया था।  यह निर्देश कल तब आया जब पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी ( पीटीआई ) के अध्यक्ष इमरान खान की एक तस्वीर हिंदू देवता के रूप में सोशल मीडिया पर वायरल हुई।  डॉन के मुताबिक हिंदू जन प्रतिनिधियों ने विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि उनके धर्म को लेकर नफरत भरी बातें आनलाइन की जा रही हैं जिसके बाद स्पीकर ने यह निर्देश जारी किया।  रिपोर्ट के मुताबिक यह मुद्दा रमेश लाल ने उठाया और ईश - निंदा सामग्री का उदाहरण दिया जिसमें हिंदू भगवान पर इमरान का चेहरा लगाया गया था।  इसमें कहा गया कि ऐसी पोस्ट से पाकिस्तान में रह रहे 40 लाख से अधिक हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है। जन प्रतिनिधि ने कहा कि ऐसे अपराध साइबर कानून के दायरे में आते हैं और इसका दंड मिलना ही चाहिए।  उन्होंने ईश - निंदा सामग्री ऑनलाइन पोस्ट करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की और स्पीकर से कहा कि वह मामले की जांच का आदेश दें।  एक अन्य जन प्रतिनिधि लाल चंद मल्ही ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाने वाले द्वेषपूर्ण ऑनलाइन अभियान के सबूत हैं।  इन शिकायतों के जवाब में स्पीकर सादिक ने गृह राज्यमंत्री तलाल चौधरी से कहा कि वह सात दिन के भीतर जांच पूरी करें।  उन्होंने निर्देश दिया कि दोषियों के खिलाफ संघीय जांच एजेंसी में मामला दर्ज किया जाए।  लाल ने कहा कि हिंदू समुदाय के खिलाफ दो हफ्ते से सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जा रहा है।  

कोई टिप्पणी नहीं: