लोकसभा अध्यक्ष के कक्ष में तेदेपा सांसदों का धरना, सुरक्षाकर्मियों ने किया बाहर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 7 अप्रैल 2018

लोकसभा अध्यक्ष के कक्ष में तेदेपा सांसदों का धरना, सुरक्षाकर्मियों ने किया बाहर

tdp-mps-sit-on-dharna-in-lok-sabha-speaker-s-office-securitymen-oust-them
नयी दिल्ली 06 अप्रैल, आँध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की माँग को लेकर तेलुगुदेशम पार्टी (तेदेपा) के सांसदों ने आज पहले लोकसभा के अंदर और फिर अध्यक्ष के कक्ष में धरना दिया जहाँ से सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें शाम के समय जबरन बाहर निकाल दिया। अपनी माँगों को लेकर लोकसभा में तेदेपा सदस्य आज कार्यवाही समाप्त होने के बाद सदन के अंदर ही रुक गये। वे अध्यक्ष के आसान के समीप खड़े रहे और सदन से जाने से इनकार कर दिया। हाथों में पोस्टर लिये और कंधे पर पीले रंग का पटका डाले ये सांसद ‘हमें न्याय चाहिये’ के नारे लगा रहे थे। तेदेपा संसदीय दल के नेता वाई.एस. चौधरी ने यूनीवार्ता को बताया कि लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद जब तेदेपा सांसद सदन से बाहर नहीं गये तो करीब आधे घंटे बाद मार्शलों ने आकर उन्हें बताया कि अध्यक्ष सुमित्रा महाजन उनसे बात करना चाहती हैं, लेकिन तेदेपा सदस्यों के अध्यक्ष के कक्ष में जाने के बाद श्रीमती महाजन वहाँ से चली गयीं। इसके बाद वे अध्यक्ष के कक्ष में ही धरने पर बैठ गये और इस बात पर अड़ गये कि अध्यक्ष आकर उनसे बात करें।  तेदेपा संसदीय कार्यालय के अनुसार, देर शाम तक उनके वहीं बैठे रहने पर संसद के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें जबरन कक्ष से बाहर निकाल दिया। इस दौरान एक सांसद एम. मुरली मोहन की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।  इससे पहले गुरुवार को भी तेदेपा के सांसद राज्यसभा और संसद के केंद्रीय कक्ष के भीतर रात आठ बजे तक बैठे रहे और अंत में उन्हें मार्शलों ने बाहर निकाला। इस दौरान एक राज्यसभा सदस्य की तबीयत बिगड़ने से उन्हें अस्पताल में भर्ती भी कराना पड़ा था।

कोई टिप्पणी नहीं: