बिहार : तेजस्वी ने नरेंद्र मोदी के दावे पर उठाये सवाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 अप्रैल 2018

बिहार : तेजस्वी ने नरेंद्र मोदी के दावे पर उठाये सवाल

tejaswi-raise-question-on-modi
पटना 11 अप्रैल, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्य में एक सप्ताह के अंदर साढ़े आठ लाख शौचालय निर्माण के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दावों की सत्यता पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस झूठे दावे से सहमत नहीं होंगे। श्री यादव ने आज यहां कहा कि प्रधानमंत्री ने कल मोतिहारी में दावा किया था कि बिहार में एक सप्ताह के अंदर साढ़े आठ लाख शौचालय का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस दावे को यदि सच माना जाये तो राज्य में एक मिनट में 84.31 टॉयलेट बनाए गए हैं। प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ऐसे आंकड़ों के जरिये लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी ऐसे झूठे दावों से सहमत नहीं होंगे। गौरतलब है कि कल मोतिहारी में चम्पारण सत्याग्रह के समापन के मौके पर ‘सत्‍याग्रह से स्‍वच्‍छाग्रह’ कार्यक्रम के दौरान मुख्‍यमंत्री श्री कुमार और उनकी सरकार की तारीफ करते हुए कहा था कि बिहार में शौचालय निर्माण की गति अब तेज हो गयी है। बिहार में एक सप्ताह में 8.5 लाख शौचालय का निर्माण किया गया। इसके लिए वह सरकार, स्थानीय लोगों और स्वाच्छाग्रहियों को बधाई देते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: