लॉकहीड ने 100 से अधिक लड़ाकू विमान खरीदने की भारत की बड़ी पहल का स्वागत किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 7 अप्रैल 2018

लॉकहीड ने 100 से अधिक लड़ाकू विमान खरीदने की भारत की बड़ी पहल का स्वागत किया

usa-welcome-india-decision-to-purchase-100-fighter-plane
वाशिंगटन , सात अप्रैल,अमेरिका  की वैमानिकी और रक्षा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने 15 अरब डालर से अधिक के सौदे में बड़ी संख्या में लड़ाकू जेट विमान खरीदने की भारत की पहल का स्वागत किया है। कंपनी ने कहा है कि वह इस मामले में जारी शुरुआती निविदा का जवाब देने पर गौर कर रही है। भारत ने अब तक के ऐसे सबसे बड़े सौदे की दिशा में प्रक्रिया की शुरुआत की है जिसमें करीब 110 लड़ाकू जेट विमान की खरीद की जायेगी। हाल के वर्ष में इतने बड़े पैमाने पर खरीदारी का दुनियाभर में यह सबसे बड़ा सौदा होगा जिसकी कीमत 15 अरब डालर (97,500 करोड़ रुपये ) से अधिक होगी। इस सौदे के तहत कम से कम 85 प्रतिशत विमानों का विनिर्माण भारत में करना होगा जबकि शेष 15 प्रतिशत जेट विमान पूरी तरह तैयार करके भारत पहुंचाये जायेंगे। अधिकारियों ने कहा , ‘‘ इस संबंध में सूचना के लिये आग्रह अथवा मेगा सौदे के लिये शुरुआती निविदा को भारतीय वायु सेना ने जारी किया है। सौदा सरकार की रक्षा क्षेत्र में ‘ मेक इन इंडिया ’ पहल के अनुरूप किया जायेगा। ’’ लॉकहीड मार्टिन के रणनीति और व्यावसाय विकास , उपाध्यक्ष डॉ . विवेक लाल ने कहा , ‘‘ लॉकहीड मार्टिन भारत की लड़ाकू जेट विमान के लिये सूचना भेजने संबंधी आग्रह का स्वागत करती है और हम इसका जवाब जल्द देने पर गौर कर रहे हैं। ’’ उन्होंने कहा , ‘‘ बेहतर प्रदर्शन और औद्योगिक पैमाने के मुताबिक एफ -16 ही इस प्रतिस्पर्धा में एकमात्र विमान कार्यक्रम बचता है जो कि अतुलनीय निर्यात संभावनाओं के साथ साथ भारत की संचालन जरूरतों और उसकी मेक इन इंडिया प्राथमिकताओं को पूरा करता है। ’’  ट्रंप प्रशासन के पिछले साल जनरल एटामिक्स से बिना शस्त्र प्रणाली वाले ड्रोन भारत को बेचने के फैसले के पीछे भी भारतीय - अमेरिकी लाल की ही अग्रणी भूमिका रही। 

कोई टिप्पणी नहीं: