विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 05 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 5 अप्रैल 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 05 अप्रैल

उचित मूल्य दुकानो के आवंटन हेतु संस्था, समूह  एवं समिति से आवेदन आमंत्रित
  • आॅन लाइन आवेदन 16 अपै्रल तक आमंत्रित

जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक उचित मूल्य दुकान संचालित होगी। दुकानों के संचालन हेतु आॅन लाइन आवेदन 16 अपै्रल तक संस्था समूह एवं समितियों से आमंत्रित किए गए है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा ततसंबंध में जारी आदेश में उल्लेख है कि विदिशा जिले में कुल 255 नवीन उचित मूल्य दुकानों का संचालन किया जाना है। पूर्व में आवेदन प्राप्त ना होने के कारण कलेक्टर श्री सुचारी के द्वारा आॅन लाइन आवेदन प्राप्ति के लिए तिथि में वृद्वि की गई है। तदानुसार 16 अपै्रल तक आवेदन आॅन लाइन दर्ज किए जा सकते है।  जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने बताया कि दुकानविहिन 171 ग्राम पंचायतों में तथा 84 पृथक विक्रेताविहिन दुकाने संचालन हेतु आॅन लाइन आवेदन पात्रताधारियों से नियत तिथि तक आमंत्रित किए गए है। आवेदन बेवसाइट ूूूण्विवकण्उचण्हवअण्पद पर प्रदर्शित किए गए है। इसके अलावा आवेदन  प्रारूप की जानकारी जिले के समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों के कार्यालयोे में चस्पा की गई है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मारू ने बताया कि अनुविभाग क्षेत्रवार नवीन संचालित होने वाली उचित मूल्य दुकानो की संख्या इस प्रकार से है। विदिशा में 35, बासौदा में 33, सिरोंज में 16, कुरवाई में 25, लटेरी में पांच, नटेरन में 35, ग्यारसपुर में 22, इस प्रकार कुल 171 दुकान विहिन ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकानों एवं पृथक विक्रेताविहिन दुकाने क्रमशः विकासखण्ड विदिशा में दस, बासौदा में 19, सिरोंज व कुरवाई में क्रमशः 14-14, लटेरी में चार, नटेरन में 13, ग्यारसपुर में दस नवीन दुकाने संचालित होगी। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला आपूर्ति कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07592-232954 पर कार्यालयीन दिवसों अवधि में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने नवीन उचित मूल्य दुकानों के संचालन हेतु निर्धारित पात्रता के संबंध में बताया कि उचित मूल्य दुकान आवंटन के लिए ऐसी संस्था, समूह अथवा समिति पात्र होगी। तदानुसार मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम की धारा, उपधारा के अंतर्गत वर्गीकृत उपभोक्ता सोसायटी, विपणन सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, संशोधित सोसायटी, बहुप्रयोजन सोसायटी के अलावा महिला स्वसहायता समूहो तथा संयुक्त वन प्रबंधन समिति शामिल है। नवीन दुकान आवंटन की कार्यवाही अनुविभाग स्तर पर की जानी है।

उपार्जन संबंधी शिकायतों हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने जिले में रबी विपणन के तहत पंजीकृत किसानों से गेहूं उपार्जन के सुचारू संचालन एवं किसानों की प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है।कलेक्टर श्री सुचारी के द्वारा जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित कराया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक 07592-232954 है जो कार्यालयीन दिवसों अवधि में क्रियाशील रहेगा। जिला आपूर्ति कार्यालय में संचालित होने वाले कंट्रोल रूम का प्रभारी सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री विजय कुमार सलोदे होंगे। उनकी सहायता के लिए अन्य अधिकारी भी तैनात किए गए है। दूरभाष पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु जिले में विशेष पहल की जा रही है। प्राप्त शिकायत और उसके निराकरण की जानकारी हर रोज जिला कार्यालय को उपलब्ध कराई जाएगी।

एसएमएस सूचना उपरांत आए किसान 

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने जिले के किसानों से आग्रह किया है कि वे समर्थन मूल्य पर अपनी फसलो की ब्रिकी हेतु उपार्जन केन्द्रों पर एसएमएस प्राप्त होने के उपरांत नियत तिथि को ही आएं। कलेक्टर श्री सुचारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अनेक उपार्जन केन्द्रों पर देखने में पाया गया कि किसानों को जिस तारीख का एसएमएस प्राप्त हुआ है वे उससे पहले विक्रय हेतु आ रहे है इससे निर्धारित संख्या से अधिक मात्रा में उपार्जन केन्द्रों पर आने से अव्यवस्थाएं होने की संभावनाएं बढ जाती है। कलेक्टर श्री सुचारी ने किसी भी प्रकार की असुविधाओं से बचने के लिए नियत तिथि को ही कृषकबंधु उपार्जन केन्द्रों पर फसले लेकर आएं। 

अवैध कालोनियों को वैध करने हेतु कार्यवाही शुरू

मुख्यमंत्री जी के द्वारा की गई घोषणाओं के अनुपालन में विदिशा जिले की सभी अवैध कालोनियों को वैध घोषित करने के लिए नियमानुसार कार्यवाही प्रचलित है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज अपने चेम्बर में जिले के नगरपालिका और नगर पंचायतों के अधिकारियो की संयुक्त बैठक आहूत कर उन्हें शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार कार्यवाही क्रियान्वित करने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए है। उन्होंने कहा है कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कार्यवाही के लिए निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण कराए जाएं। जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री केडी पांडे ने बताया कि सर्वे प्रारूप अनुसार विदिशा निकाय क्षेत्र में 22, बासौदा में 27, कुरवाई में पांच, लटेरी में 11, सिरोंज में 34 अवैध काॅलोनियों को वैध कालोनी घोषित करने हेतु नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित है। 

साढे तीन लाख से अधिक श्रमिकों का पंजीयन

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के मार्गदर्शन में असंगठित श्रमिको का पंजीयन कार्य जिले में सतत जारी है। आज दिनांक तक जिले में तीन लाख 62 हजार 219 असंगठित श्रमिकों का पंजीयन कर आॅन लाइन पोर्टल पर दर्ज करने की कार्यवाही की गई है। इस कार्य में मोबाइल एप से 59 हजार 794 ने भी पंजीयन कराया है जो कुल पंजीयन में शामिल है। विदिशा जिला प्रदेश में आठवे स्थान पर है। जिले में जनपदवार पंजीयन किए गए श्रमिकों की जानकारी इस प्रकार से है। बासौदा 63262, विदिशा 50854, सिरोंज 49020, लटेरी 45371, नटेरन 42221, ग्यारसपुर 38357, कुरवाई 37051, तथा नगरपालिका निकाय क्षेत्र विदिशा 11669 गंजबासौदा 9252, लटेरी 5232, सिरेांज 4430, कुरवाई 2944 तथा शमशाबाद में 2546 असंगठित मजदूरों का पंजीयन हो चुका है। 

बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराया गया और नियमानुसार आर्थिक सहायता दी गई

vidisha news
विदिशा जिले के थाना करारिया अंतर्गत ग्राम घाटखेडी के आदिवासी दम्पति सीताराम आत्मज जालम सिंह सहरिया और श्रीमती गेंदाबाई पत्नी सीताराम सहरिया को बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराया गया है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता मुहैया कराए जाने के दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज गुरूवार को आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक श्री नरेन्द्र अवस्थी के द्वारा क्रमशः पच्चीस और दस हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि गांव में जाकर पीड़ितों को प्रदाय की है। ज्ञातव्य हो कि आदिवासी दम्पति परिवार को भोपाल के परवेज खाॅन और जावेद खाॅन के द्वारा बंधुआ मजदूर बनाकर कार्य कराया जा रहा था जिसकी सूचना पुलिस को प्राप्त होने पर करारिया थाना के थाना प्रभारी श्री संजय चैकसे ने विवेचना कर अविलम्ब आदिवासी दम्पति परिवार को मुक्त कराया गया है और उन्हें अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से राशि दिलाई गई है समुचित प्रकरण करारिया थाना में अपराध क्रमांक 60/18 के तहत प्रकरण दर्ज है।

किन नेताओं के दबाब में कलेक्टर ने झूठी रिर्पोट बनाई इसकी जांच हो:- भार्गव 

विदिषा:- विगत दिनों जिला प्रषासन द्वारा विदिषा जिले के खुले में शौच मुक्त करने (ओ.डी.एफ.) की रिर्पोट सौंपने के खिलाफ आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी विदिषा शहर ग्रामीण गुलाबगंज के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट कार्यालय में जंगी विरोध प्रर्दषन किया गया इस रिर्पोट के आने के बाद ही विदिषा जिले के गरीब मेहनतकष वर्ग में भारी आक्रोष व्याप्त हैं। कांग्रेस पार्टी द्वारा इस झूठी रिर्पोट का भांडा फोड करने एवं जमीनी हकीकत से वाकिफ कराने के लिए पिदले दो तीन दिनों से जनता के बीच फार्म बांट कर शौचालय विहीन परिवारो से विरोध में शामिल होने कि अपील की गई थी, आज कलेक्टेªट में शौचालय विहीन परिवारो के सैकडों लोग अपने हाथों में शौच के लिए इस्तमाल किये जाने वाले लोटा/डिब्बा लेकर शामिल हुए एवं प्रषासन के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोष व्यक्त किया। इस प्रर्दषन में जतरापुरा मौहल्ले में शासकिय भूमि से वेदखल किये गये परिवारो की महिलाए भी बडी संख्या में शामिल हुई। कांग्रेस पार्टी ने शीघ्र ही जतरापुरा स्कूल के पास निवासरत् परिवारों एवं कालापाठा पर रह रहें गरीबो को पट्टा वितरित किये जाने की मांग की हैं इस अवसर पर कांगे्रस पार्टी ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर झूठी रिर्पोट किस भाजपा नेता के दबाब में तैयार की गई हैं इसकी जांच की मांग की एवं इस अवसर पर प्रषासन को 500 से अधिक ऐसे परिवारो के फार्म भी सौपे गये हैं जिन्होने शौचालय निर्माण के लिए आवेदन किया था परन्तु अभी तक उनका नाम सूची में शामिल नही किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता शषांक भार्गव ने कहा की जिला प्रषासन झूठी रिर्पोट के माध्यम से भारत सरकार को गुमराह करने का प्रयास कर रहा हैं आज भी विदिषा शहर सहित पूरे जिले में हजारो परिवार शौचालय विहिन हैं गरीब जनता अनुदान पर शौचालय निर्माण के आवेदन लेकर भटक रहीं है ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण के नाम पर भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा हैं लोग पहली किस्त मिलने के बाद दूसरी किस्त मिलने का महीनो इंतजार कर रहें हैं पिछले दिनो नीति आयोग कि रिर्पोट में विदिषा जिला षिक्षा स्वास्थय के पैमाने पर देष में सबसे पिछडे जिलो कि सूची में शामिल हैं। अपनी इस नाकामी को छिपाने के लिए जिला प्रषासन भाजपा नेताओ के दबाब में झूठी रिर्पोट सौंप कर झूठे विकास के दाबे गढना चाहता हैं इस रिर्पोट के बाद कई परिवार शौचालय अनुदान की राषि से वंचित रह जाएगे इसलिए इस झूठी रिर्पाेट को सौपने के कारणो की सक्षम एजेन्सी से जांच होना नितान्त आवष्यक है। नगर कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र पीतलिया ने कहा की जतरापुरा मौहल्ले में सरकारी स्कूल के पास शासकीय भूमि पर रह रहें परिवारो को बिना किसी पूर्व सूचना के बल पूर्वक हटा दिया गया गरीब रह वासियो के घर का सामान झोेपडी की सामग्री प्रषासन ने अपने कब्जे में ले ली गरीब जनता 2 - 3 दिन से भटक रही हैं। लेकिन प्रषासन कोई सुनवाई नही कर रहा। हम प्रषासन से मांग करते हैं की शीघ्र ही वेघर परिवारो को पट्टे वितरित किये जाए। इस अवसर पर ग्राम सतपाडा करारिया के सूखा राहत राषि से वंचित किसानो को सूची में शामिल करने का ज्ञापन भी सौंपा गया एवं विदिषा जिले के मठ मंदिरो के कृषि भूमि को भी सूखा राहत राषि में शामिल करने की मांग की गई। आज के प्रर्दषन के दौरान बंसत जैन, रतनसिंह यादव, महेन्द्र यादव, अब्दुल रहमान फारुखीए प्रियंका किरार, अजय कटारे, दिवानसिंह किरार, अनुज लोधी, डालचंद अहिरवार, नरेन्द्र पीतलिया, रमेष तिवारी, सुजित देवलिया,  राजू अवस्थी, नवनीत कुषवाह, धर्मेन्द्र यादव, राजकुमार डिडौत, बंटी सक्सैना, गोविंद भार्गव, नरेन्द्र राजपूत, लालू लोधी, धन्नालाल कुषवाह, रामस्वरूप शर्मा, अभिराज शर्मा, सुमित शर्मा, गणेष राम कुषवाह, डाॅ राजेन्द्र सिंह दांगी, डाॅ जितेन्द्र सिंह दांगी, राकेष ठाकुर, मोनू पाल, महाराजसिंह ठाकुर, भोला अहिरवार, विजय कुषवाह, दीपक दुबे, विकास ठाकुर, बृजेन्द्र वर्मा, विजय कुषवाह, नरेन्द्र राजपूत, षिवराज पिपरोदिया, राजेन्द्र सिंह, जितेन्द्र दंागी, दिनेष विष्वकर्मा, प्रकाष मैथिल, सोनू वना, पर्वतसिंह गौड, देवेन्द्र, तरूण भंडारी, पप्पू भाई मानौरा, जसबीर किरार, शरीक खान, षिवेन्द्र राजपूत, निंरजन सिंह दागी, अकिल चच्चा, निगम दांगी सहित कई शौचालय विहीन परिवारो की सैकडो महिलाए भी शामिल हुई। 

कोई टिप्पणी नहीं: