दुमका : आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक के जन्मोत्सव पर मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 मई 2018

दुमका : आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक के जन्मोत्सव पर मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

blood-donation-in-ravishankar-birth-day
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के जन्मोत्सव के अवसर पर दुमका में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया।  ब्लड बैंक भवन में झारखण्ड की कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने फीता काटकर ब्लड डोनेशन कैंप का  उद्घाटन किया। शिविर में कुल दस रक्तदाताओं ने अपना-अपना  रक्त दान कर इस दिशा में जागरूकता का परिचय दिया । मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने शिविर की सराहना करते हुए  कहा कि रक्तदान महादान है।  रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है, क्योंकि जबतक लोगों में जागरूकता नहीं आएगी तब तक  हमारा समाज रक्तदान के अन्धविश्वाश के मकड़जाल से बाहर नहीं निकल सकेगा । कहा कि रक्तदान  से मनुष्य हमेशा स्वस्थ रहता है । शुगर, बीपी जैसी बीमारियों से रक्तदान कर बचा जा सकता है । मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने शिविर आयोजित करने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग के समन्वयक कैलाश केशरी, हेमजीत दत्ता व  शांतनु को धन्यवाद दिया ।  रक्तदान करने वालों में भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, समाज सेवा शावण्र  मनोज मृणाल (मिट्ठू), कैलाश केशरी,  हेमजीत दत्ता, राजेश केशरी, स्वामी विधानंद जी, बंशी कुमार दत्ता, अबाक सेन, रोहित कुमार बैध एवम संतोष कुमार साह ने एक-एक यूनिट  रक्तदान किया।  भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के मनोज कुमार घोष, राजकुमार उपाध्याय, मारवाड़ी युवा मंच के गोपाल झुनझुनवाला, सौरभ संथालिया,  संदीप पटवारी, राजू सोनी, नितेश अग्रवाल, रवि मुकीम, प्रेम बजाज के अतिरिक्त सुमन सिंह , योगाचार्य राकेश पाराशर, सूरज केशरी,  अंजनी शरण, गोपाल कॉन्वारिया, अंकित केशरी, अब्दुल अफरोज, सुनील घिड़िया, विजय वर्मा, रवि शंकर मंडल व जतिन कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।  मेडिकल टीम में  डॉ देवाशीष रक्षित,  मो. वाहिद व संतोष कुमार के अतिरिक्त कई कर्मियों ने इस कार्य में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपना  सहयोग प्रदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं: