दुमका : डॉ प्रभावती बोदरा की पुस्तक फारेस्ट एंड प्लान्टेशन का विमोचन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 मई 2018

दुमका : डॉ प्रभावती बोदरा की पुस्तक फारेस्ट एंड प्लान्टेशन का विमोचन

book-inaugrate-dumka
दुमका (आर्यावर्त डेस्क) कुलपति एसकेएमयू, दुमका प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में डॉ  प्रभावती बोदरा की पुस्तक फारेस्ट एंड प्लान्टेशन का विमोचन कार्यक्रम दिन शनिवार (12 मई 2018) को विवि कुलपति चेम्बर में  संपन्न हुआ। डॉ बोदरा ने पिछले आठ वर्षों के शोध के आधार पर  फारेस्ट एंड प्लान्टेशन  लिखा है, इसमें उन्होंने वनो की कटाई एवं उसकी जगह लगाए जाने वाले कई पौधों का ज़िक्र किया है जो मिट्टी को विषाक्त करती है. कार्यक्रम में डॉक्टर ए पी अम्बुज , और वनस्पति विज्ञान के अध्यक्ष डॉक्टर संजय सिन्हा ने भी डॉक्टर बोदरा की पुस्तक पर अपने विचार रखे . पुस्तक विमोचन करते हुए कुलपति प्रो सिन्हा ने कहा की इस तरह की पुस्तक वि वि के क़द को ऊँचा करती है .उन्होंने अन्य शिक्षकों से भी अपने विषय में पुस्तक लिखने की अपील की . उन्होंने कहा कि वि वि ऐसी पुस्तकों के प्रकाशन में पूरा सहयोग करेगा . इस कार्यक्रम में विवि के सभी पदाधिकारी , स्नातकोत्तर विभागों सहित एस पी कॉलेज के कई शिक्षक एवं छात्र मौजूद थे . कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अजय सिन्हा ने किया .

कोई टिप्पणी नहीं: