मधुबनी : बिजली कनेक्षन शिविर का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 24 मई 2018

मधुबनी : बिजली कनेक्षन शिविर का आयोजन

camp-for-power-connection-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 24 मई : नाॅर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी लिमिटेड के द्वारा गुरूवार को राजनगर प्रखंड के रांटी पंचायत में मुख्यमंत्री विद्युत संबंध निष्चय योजना के तहत हर-घर बिजली हेतु बिजली कनेक्षन षिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री शीर्षत कपिल अषोक, जिला पदाधिकारी,मधुबनी एवं श्री कुमार गौरव, सहायक समाहत्र्ता, मधुबनी(प्रषिक्षु) के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर मो0 शोयेब, जिला पंचायती राज पदाधिकारी,मधुबनी, श्री अभय कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता,मधुबनी, शाहिद हुसैन,कार्यपालक अभियंता,परियोजना, श्री कुमार गौरव, सहायक विद्युत अभियंता,मधुबनी, श्री राहुल किषोर कुमार,कनीय अभियंता, विद्युत समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। इस षिविर का आयोजन पूरे पंचायत के इच्छुक लोगों को विद्युत कनेक्षन उपलब्ध कराने के उद्देष्य से किया गया है। जिसमें ए0पी0एल0 एवं बी0पी0एल0 परिवारों को निःषुल्क विद्युत कनेक्षन दिया जायेगा। यह षिविर दिनांक 24.0518 से शुरू होकर 26.05.18 तक लगाया जायेगा। षिविर में कनेक्षन के अलावे उपभोक्ताओं के विभिन्न षिकायतों यथा बिलिंग की समस्या, मीटर की खराबी, मीटर नहीं लगने जैसी षिकायतों का भी निपटारा किया जायेगा। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा भी उपभोक्ताओं के षिकायत को सुना गया एवं शीघ्र निपटारा करने का निदेष दिया। गुरूवार को रांटी के लगभग 95 ए0पी0एल0 एवं 120 बी0पी0एल0 परिवारों के द्वारा विद्युत कनेक्षन हेतु आवेदन दिया गया। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी द्वारा रांटी पंचायत के वार्ड नं0 10 में नल-जल योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गयी। जिसमें संबंधित जनप्रतिनिधियों को कार्य में तेजी लाने का निदेष दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायत स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र सं0 99 का निरीक्षण किया गया। स्थानीय लोगों द्वारा जिला पदाधिकारी को बताया गया कि उक्त केन्द्र महीनों से बंद है,और उन्हें पोषाहार का लाभ नहीं दिया जा रहा है। जिला पदाधिकारी द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को उक्त आंगनवाड़ी केन्द्र की गहन जांच कर प्रतिवेदन दो दिनों के अंदर देने का निदेष दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: