बिहार : माले का राज्यव्यापी प्रतिवाद, पटना सहित विभिन्न जिला केंद्रों पर प्रतिवाद सभा और मोदी का पुतला दहन. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 25 मई 2018

बिहार : माले का राज्यव्यापी प्रतिवाद, पटना सहित विभिन्न जिला केंद्रों पर प्रतिवाद सभा और मोदी का पुतला दहन.

  • कमरतोड़ महंगाई, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों व तूतीकोरिन में बर्बर पुलिस फायरिंग के खिलाफ हुआ प्रतिवाद.

cpi-ml-prativad-sabha
पटना 25 मई 2018, ऐतिहासिक नक्सलबाड़ी दिवस (25 मई) के अवसर पर मोदी शासन के विनाशकारी 4 साल, कमरतोड़ महंगाई, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और तमिलनाडु के तूतीकोरिन में बर्बर पुलिस फायरिंग के खिलाफ आज भाकपा-माले ने राज्यव्यापी प्रतिवाद किया. राजधानी पटना सहित राज्य के विभिन्न जिला केंद्रों पर प्रतिवाद सभाएं आयोजित की गईं तथा प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया गया. राजधानी पटना में पटना नगर कमिटी के बैनर से प्रतिवाद सभा आयोजित की गई और नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया. इसका नेतृत्व पार्टी की केंद्रीय कमिटी के सदस्य अभ्युदय, राज्य कमिटी सदस्य नवीन कुमार, अनिता सिन्हा, कर्मचारी नेता रामबली प्रसाद, जितेन्द्र कुमार, नसीम अंसारी, मुर्तजा अली, अनय मेहता, अशोक कुमार आदि नेताओं ने किया. जबकि संचालन युवा नेता सुधीर कुमार ने किया. इस मौके पर इनौस के पटना नगर अध्यक्ष अजय यादव, लंकेश कुमार, पंकज, डा. सुरेन्द्र मिश्रा, शशांक मुकुट शेखर, राहुल आदि युवा नेता उपस्थित थे. ऐतिहासिक नक्सलबाड़ी दिवस पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए माले नेताओं ने कहा कि आज एक बार फिर से नक्सलबाड़ी की स्पिरिट पैदा करने की जरूरत है. देश आज मोदी सरकार के विनाशकारी 4 साल का दंश झेल रहा है. कमरतोड़ महंगाई, भ्रष्टाचार, जनांदोलनों का दमन, नफरत व हिंसा की राजनीति ने आम लोगों को तबाह कर दिया है.

वक्ताओं ने आगे कहा कि एक बार फिर मोदी सरकार ने पेट्रो पदार्थों की कीमत में भारी बढ़ोतरी की है, जिसका सीधा असर आम लोगों के जन-जीवन पर पड़ेगा. पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए यह और मुसीबत पैदा करेगी. मोदी सरकार महंगाई, भ्रष्टाचार आदि सवालों पर नियंत्रण कायम करने के नारे के साथ आई थी, लेकिन आज हम देख रहे हैं कि यह सरकार इन एजेंडों पर पूरी तरह असफल साबित हुई है और काॅरपोरेट घरानों की निर्लज्ज चाकरी कर रही है. सरकार द्वारा पेट्रो पदार्थों के मूल्य नियंत्रण के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. भारत में तेल पर जितना अधिक उत्पाद कर है उतना दुनिया के शायद किसी देश में नहीं है. उत्पाद कर के अलावा और भी कई तरह के कर लगाए गए हैं. ये सब कर महंगाई के रूप में आम अवाम से वसूली जाती है और थैलीशाहों की थैलियों में डाली जा रही है.  विडंबना यह है कि जो नेपाल व भूटान जैसे पड़ोसी देश भारत से ही तेल लेते हैं, वहां तेल का मूल्य भारत से काफी कम है. इससे साबित होता है कि तेल के मूल्य को नियंत्रित करने की कोई इच्छाशक्ति मोदी सरकार के पास नहीं है भाकपा-माले ने नेताओं ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में घटित बर्बर पुलिस फायरिंग की कड़ी भत्र्सन की और इसे जालियांबाला बाग स्टाइल में हत्याकांड करार दिया है. माले नेताओं ने कहा कि यह कोई साधारण गोलीकांड नहीं है, बल्कि सत्ता द्वारा ठंडे दिमाग से आम लोगों की गई बर्बर हत्या है.

उन्होंने आगे कहा कि आज यह साबित हो गया है कि हमारी सरकारें जनता के स्वास्थ्य और उनके जीवन के अन्य अधिकारों के प्रति नहीं, बल्कि वेदांता जैसी कंपनियों के लाभ के लिए चिंतित व प्रतिबद्ध है.पर्यावरण को नष्ट करने के लिए बदनाम स्टरलाइट वेदांता कंपनी के खिलाफ आंदोलनरत नागरिकों पर गोली चलाकर तमिलनाडु सरकार ने साबित कर दिया है कि वह प्रभावशाली कारपोरेट घरानों की महज लठैती कर रही है. ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है.हमारी पार्टी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से इस्तीफे की भी मांग करती है. साथ ही, ऐसी ख्ूानी कंपनियों को अविलंब प्रतिबंधित करने की मांग हमारी पार्टी करती है. हम देश में कंपनी राज बर्दाश्त नहीं करेंगे. भाकपा-माले देश की जनता से इसका तीख प्रतिवाद का आह्वान करती है. राजधानी पटना के अलावा पटना ग्रामीण के मनेर, पालीगंज, दुल्हिनबाजार, मसौढ़ी आदि इलाकों में सभायें आयोजित की गईं.अरलव में जिला सचिव महानंद और अन्य नेताओं ने पुतला दहन का नेतृत्व किया. दरभंगा में बिरौल सहित कई स्थानों पर प्रतिवाद मार्च निकाला गया. समस्तीपुर जिले के कल्याणपवुर के सोमनाहा पंचायत और अन्य स्थानों पर मार्च निकालकर प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया गया. जहानाबाद में जिला सचिव श्रीनिवास शर्मा, रामबलि यादव, वसी अहमद आदि नेताओं ने काको मोड़ पर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया. इसके अलावा आरा, सिवान, मुजफ्फरपुर, नालंदा, गया, नवादा, गोपालगंज, बेतिया आदि स्थानों पर भी प्रतिवाद मार्च निकाले गए.

कोई टिप्पणी नहीं: